Advertisement
Home टेक न्यूज़ अब 28 नहीं 30 दिनों की वैलिडिटी वाले होंगे सभी रिचार्ज प्लान्स,...

अब 28 नहीं 30 दिनों की वैलिडिटी वाले होंगे सभी रिचार्ज प्लान्स, TRAI ने जारी किए नये आदेश

0
jio, airtel and vi new 30 days prepaid plan

30 Days Validity Recharge Plan News – TRAI (Telecom Regulatory of India) ने भारत की टेलीकॉम कंपनियों Reliance Jio, Bharti Airtel, Vodafone Idea (Vi) और BSNL के लिए हाल में नए आदेश जारी किए हैं। इनके तहत इन सभी कंपनियों को कम से कम एक ऐसा रीचार्ज प्लान लाना होगा, जिसकी वैलेडिटी 28 दिन नहीं बल्कि पूरे 30 दिन यानी एक महीना हो। आइये, पूरी खबर विस्तार से जानते हैं। Also Read – OnePlus Nord CE 2 5G की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें कितनी होगी कीमत

TRAI द्वारा जारी किया गया आदेश

ट्राई ने गुरुवार यानी 27 जनवरी को 1999 के दूरसंचार आदेश में बदलाव करते हुए घोषणा की कि प्रत्येक टेलीकॉम ऑपरेटर को 30 दिनों की वैधता के साथ कम से कम एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर लाना है। ऐसा करना सभी कंपनियों के लिए अनिवार्य (Compulsory) होगा। Also Read – Redmi Note 11S, 9 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च. लॉन्च से पहले कीमत-स्पेसिफिकेशन लीक, जाने सम्पूर्ण जानकारी

ग्राहकों की हमेशा से ही शिकायत रही थी कि कंपनियां एक महीने की जगह केवल 28 दिन का ही प्लान देती हैं। ग्राहकों की इन शिकायतों को दूर करने के लिए Telecom Regulatory of India यानि TRAI ने यह फैसला लिया है। Trai ने अपने इस फैसले को ग्राहकों के लिए फायदेमंद बताया है। साथ में यह भी कहा गया है कि प्रत्येक टेलीकॉम ऑपरेटर कम्पनी को एक प्लान वाउचर के साथ-साथ एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर लाना जरूरी है, जो हर महीने एक ही तारीख को रिनुअल (Renewel) हो।  

60 दिनों के अंदर करना होगा आदेशों का पालन

TRAI new rules 2022 in Hindi – ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा हा कि प्रत्येक दूरसंचार सेवा प्रदाता कम से कम एक प्लान वाउचर, एक विशेष टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर की पेशकश करेगा, जिसकी वैधता तीस दिनों की होगी। इसके अलावा 30 Days Validity Recharge Plan News के मुताबिक दूरसंचार कंपनियों को नियमों के नोटिफिकेशन की तारीख से 60 दिनों के अंदर आदेश का पालन करने के लिए अनिवार्य किया गया है।

आखिर टेलीकॉम कंपनियों का क्या कहना है ?

Vodafone Idea (Vi) का कहना है कि मौजूदा 28 दिन, 56 दिन या 84 दिन की वैलेडिटी वाले प्लान में कोई भी बदलाव लाने से ग्राहकों के बीच कन्फ्यूजन हो सकता है। इसके लिए कंज्यूमर अवेयरनेस (Consumer Awareness) के साथ-साथ ऑपरेटर की तरफ से रिटेल चैनल (खुदरा चैनल) शिक्षा की आवश्यकता होगी।

वहीं, Telecomtalk की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो ने 30 दिनों की वैधता वाले टैरिफ प्लान के पक्ष में बात की है, लेकिन प्लान के एक ही तारीख पर रिनुअल का विरोध भी किया है।

इसके अलावा Airtel कम्पनी का कहना है कि ग्राहकों का एक बड़ा हिस्सा कम इनकम वाले ग्रुप से आता है और साप्ताहिक आधार पर अपने बजट की योजना बनाता हैं। इस कारण 28 दिन के साइकिल में कोई भी हेर फेर करने से उन्हें खर्चों को मैनेज करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

ग्राहकों का होगा फायदा

अब Jio, Airtel, Vi और BSNL सभी कंपनियों के ग्राहकों के पास अधिक ऑप्शन होंगे और उन्हें एक तारीख पर रीचार्ज करने के बाद दूसरे महीने की उसी तारीख को रीचार्ज करना होगा। इस फैसला से एक साल में ग्राहकों द्वारा किए जाने वाले रिचार्ज की संख्या में कमी भी आएगी। पहले ग्राहकों को एक वर्ष में 13 महीने रिचार्ज करवाना पड़ता था अब वह एक महिना एक्स्ट्रा रिचार्ज नही करवाना पड़ेगा।

 Also Read – वीवो ने लॉन्च किया 50MP प्राइमरी कैमरा व 5000mAh बैटरी वाला जबर्दस्त फोन, जानें स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version