Advertisement
Home टेक न्यूज़ Garena Free Fire में आने वाला है बड़ा अपडेट, नए मैप के...

Garena Free Fire में आने वाला है बड़ा अपडेट, नए मैप के साथ मिलेगा बेहतरीन एक्सपीरियंस

0
Free Fire Age Campaign to unveil a springtime sequel

यह तो आप सब को पता ही होगा की Garena Free Fire में इस समय New Age कैंपेन चल रहा है, जहां प्लेयर्स विंटर थीम पर बने हुए इवेंट्स में हिस्सा लेकर कई सारे रिवॉर्ड जीत सकते हैं। सभी प्लेयर्स 27 दिसंबर तक New Age Events में भाग ले सकते हैं, जहां पर 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन पर इन्हें एक्सक्लूसिव मेल और फीमेल बंडल भी मिल सकते हैं ।

गरेना फ्री फायर के नए Age Ascension में प्लेयर्स को Alpine मैप का नया लुक मिलेगा और साथ ही एक नया मैप भी मिलेगा। गेम डेवलपर्स का कहना है कि यह नया मैप आने वाले हफ्तों में रिवील किया जाएगा ।

Free Fire New Age Campaign to unveil a springtime sequel

Garena Free Fire में मौजूदा वक्त पर New Age चल रही है, जिसके बाद गेम में बसंत ऋतु आएगी जहां आपको नए इवेंट्स, नया एक्सपीरियंस और नए इन-गेम आइटम्स मिलेंगे। ये कैंपेन 27 दिसंबर से 9 जनवरी तक एक्टिव रहेगा ।

Garena Free Fire में नए सीजन की शुरुआत 27 दिसंबर को न्यू एज कैंपेन वेबसाइट पर Springtime VR एक्सपीरियंस के साथ होगी। प्लेयर्स को नए मैप पर The Dock और The Vantage जैसे एरिया को एक्स्प्लोर करने पर नए एडवेंचर और मिनी एक्टिविटी मिलेंगी ।

New Age Ascension में प्लेयर्स को Alpine मैप का नया लुक मिलेगा और साथ ही एक नया मैप भी मिलेगा। गेम डेवलपर का कहना है कि यह नया मैप आने वाले हफ्तों में रिवील किया जाएगा ।

फिलहाल Garena Free Fire New Age में प्लेयर्स 27 दिसंबर तक ढेरों इनाम जीत सकते हैं। गेम में लॉग-इन इवेंट्स से लेकर डायमंड टॉप-अप और इन-गेम मिशन मौजूद हैं, जिनमें हिस्सा लेकर आपको कई तरह के एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड मिलेंगे ।

इन रिवॉर्ड में Frosty Beach Bundle, Jingle Skull Backpack, Winter Basher, Katana, Winterland Sledge और Snowman in Flight पैराशूट जैसे आइटम्स शामिल हैं। इनके अलावा आप गेम में यूनिवर्सल फ्रैगमेंट, पेट, इमोट, पैन स्किन और ढेरों दूसरे रिवॉर्ड भी पा सकते हैं ।

निष्कर्ष :

इस लेटेस्ट टेक न्यूज में हमने आपको Free Fire Age Campaign to unveil a springtime sequel के बारे में बताया जो फ्री में नए अपडेट के दौरान आने वाला है जिसके बाद Universal Fragment, Pet, Emote, Pan Skin और दूसरे रिवॉर्ड भी पा सकते हैं ।

Also Read : Garena Free Fire में Katana skin और Bandana को मुफ्त में कैसे प्राप्त करें?

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version