Advertisement
Home टेक न्यूज़ Instagram Updates 2022: इंस्टाग्राम पर जल्द आने वाले है कमाल के नये...

Instagram Updates 2022: इंस्टाग्राम पर जल्द आने वाले है कमाल के नये फीचर्स, यूजर्स को मिलेगा मजेदार एक्सपीरिएंस

Instagram Updates 2022 : इंस्टाग्राम पर जल्द ही नये फीचर्स मिलनेवाले हैं. इनमें वीडियो कॉल स्क्रीन शेयरिंग, नया प्रोफाइल बैनर, 3D अवतार, लंबी रील्स, क्रिएटर्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शन जैसे कई नये अपडेट शामिल हैं.

0

Tech News Instagram Updates 2022 : इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही यूजर्स को Instagram पर नये फीचर्स मिलने वाले हैं. Facebook Meta के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नये फीचर्स पर काम कर रहा है. इन फीचर्स की लिस्ट में वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग, नया प्रोफाइल बैनर, 3D अवतार, रील्स के लिए ज्यादा टाइम लिमिट, क्रिएटर्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शन जैसे कई नये अपडेट शामिल हैं. इंस्टाग्राम के ये नये फीचर्स यूजर्स को नया अनुभव देंगे. आइए जानें Instagram Updates 2022 के नये फीचर्स के बारें में विस्तार से –

इसे भी पढ़े : Instagram पर Like व Comment कैसे बढ़ाए? (100% Working Trick)

Following और Favourites

जल्द ही इंस्टाग्राम पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, Following और Favourites, जिसमें Following ऑप्शन उन अकाउंट से सभी Post दिखाएगा जिन्हें आप फॉलो करते हैं. वहीं, Favourites ऑप्शन से आपके पसंदीदा अकाउंट की पोस्ट होम फीड में दिखेंगी.

Instagram स्टोरी का 3D अवतार

3D avatars arrive in Instagram Stories
फोटो : techgameworld

3D avatars arrive in Instagram Stories : इंस्टाग्राम ने स्टोरीज के लिए ऐपल मेमोजी जैसे 3डी अवतार की घोषणा भी की है. इसकी मदद से यूजर्स अपना 3D अवतार बनाकर स्टोरीज, GIF के जरिये शेयर कर सकेंगे. यह सुविधा फिलहाल रोलआउट फेज में है.

प्रोफाइल बैनर

इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए एक नये प्रोफाइल बैनर का ऐलान किया है. यह फीचर यूजर्स को अपने शेड्यूल लाइव इवेंट को अपने प्रोफाइल पर शेयर करने की अनुमति देगा. इसके साथ ही उन्हें स्टोरीज के माध्यम से अपकमिंग लाइव इवेंट को शेयर किया जाएगा.

वीडियो कॉल स्क्रीन शेयरिंग

इंस्टाग्राम वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयरिंग फीचर पर भी काम कर रहा है. हालांकि, इंस्टाग्राम यह फीचर कब और कैसे लागू करने की योजना बना रहा है, इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

प्रोफाइल एम्बेड फीचर

प्रोफाइल एम्बेड एक नया फीचर है, जिसे इंस्टाग्राम ने हाल ही में यूएस में टेस्ट करना शुरू दिया है. जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी रोलआउट किये जाने की उम्मीद है. इसके तहत थर्ड-पार्टी वेबसाइटों पर पोस्ट एम्बेड के जैसे ही फुल इंस्टाग्राम प्रोफाइल को भी एम्बेड किया जा सकेगा.

क्रिएटर्स का पेड सब्सक्रिप्शन

इंस्टाग्राम ने हाल ही में यूएस में पेड सब्सक्रिप्शन की टेस्टिंग शुरू की है. इसमें यूजर्स एक्सलूसिव कंटेंट और स्टोरी के लिए अपने पसंदीदा क्रिएटर्स का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इसे जल्द ही दूसरे देशों में रोलऑउट किया जाएगा.

लंबी रील्स (Reels)

इंस्टाग्राम रील्स के लिए जल्द ही 90 सेकेंड की वीडियो टाइम लिमिट पेश की जा सकती है. करंट में रील्स के लिए 15 सेकेंड, 30 सेकेंड या 60 सेकेंड के लिए ही वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मौजूद है.

समाचार स्त्रोत: prabhatkhabar.com

Web Title : Amazing new features are coming soon on Instagram, users will get fun experience

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version