टेक न्यूज़ इन हिंदी : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ने कुछ दिनों पहले ही अपना लेटेस्ट 4g स्मार्टफोन Vivo Y73 लॉन्च किया था। इस लॉन्चिंग के साथ ही तब यह खबर भी आई थी की बहुत जल्द कम्पनी न्यू 5g स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वीवो लवर को इस लेटेस्ट 5g स्मार्टफोन का इंतजार बड़ी बेसब्री से था, अब जो रिपोर्ट निकलकर सामने आई है उससे मुताबिक वीवो कम्पनी अपना vivo v21e 5g मोबाइल फोन जल्द लॉन्च करने वाली है। आइये इस vivo v21e मोबाइल फोन की मुख्य विशेषताओं के बारें में जाने की इसमें क्या कुछ स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकते है।
vivo v21e 5g प्राइस :
वीवो कम्पनी की तरफ से अभी तक vivo v21e 5g स्मार्टफोन की कीमत का पूर्ण रूप से खुलासा नहीं किया गया है, जिससे की फोन की कीमत के बारें में अंदाजा ही लगाया जा सकता है लेकिन फिर भी 91 mobiles की तरफ से सामने आई रिपोर्ट के अनुसार इसकी Expected Price 27,999 रुपए बताई जा रही है।
vivo v21e 5g स्पेसिफिकेशन :
- वीवो के न्यू 5g स्मार्टफोन के बारें में एक पोस्टर सामने निकलकर आया है जिसमें स्मार्टफोन के 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 44W के फास्ट चार्जर का जिक्र किया गया है, जिससे इतना तो साफ है की फोन में बड़ा सेल्फी कैमरा और फास्ट चार्जर मिलने वाला है।
- अगर बात करें फोन के डिस्प्ले की तो 6.44 इंच यानि 16.36cm का Amoled डिस्प्ले मिलने वाला है।
- प्रोसेसर के बारें में बात करें तो MediaTek Dimensity 700 Processor मिलने वाला है जो की गेमिंग प्रोसेसर तो नहीं है लेकिन नॉर्मल यूज़ के लिए बढ़िया है।
- स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलने वाले है जिसमें मुख्य कैमरा 64MP का होने वाला है, बाकि दो कैमरे 8MP और 2MP के मिलने वाले है। फ्रंट में सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का होने वाला है।
- यह मोबाइल फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आने वाला है जिसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।
- 5G स्मार्टफोन को लम्बे समय तक चलाने के लिए इसमें 4000mAh की बड़ी बैटरी और 44W का Type-C फास्ट चार्जर होने वाला है।
निष्कर्ष
आज हमने इस टेक न्यूज़ के माध्यम से वीवो कम्पनी की तरफ से लॉन्च होने वाले 5g स्मार्टफोन, वीवो v21e के प्राइस, स्पेसिफिकेशन के बारें में जाना। कम्पनी की तरफ से फोन की लॉन्च डेट के बारें कोई खुलासा नहीं किया है जैसे ही कोई जानकारी निकलकर सामने आती है आपको इस पोस्ट के माध्यम से बता दिया जायेगा।
Read Also :- itel Magic 2, itel ने भारत में लॉन्च किया अपना कीपैड 4G मोबाइल फोन सिर्फ 2,349 रुपये में