Advertisement
Home मोबाइल फोन itel Magic 2, itel ने भारत में लॉन्‍च किया अपना कीपैड 4G...

itel Magic 2, itel ने भारत में लॉन्‍च किया अपना कीपैड 4G मोबाइल फोन सिर्फ 2,349 रुपये में

0
itel Magic 2 4G mobile phone

इन दिनों मार्केट में बहुत से कीपैड 4g मोबाइल फोन्स लॉन्च किये जा रहें है जो एक दुसरे को टक्कर देने के साथ साथ काफी शानदार फीचर के साथ आते है। बात करें आईटेल कम्पनी के बारें में तो इसने भी अपना Itel Magic 2 4G मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे की इससे पहले भी काफी कंपनियां जैसे – जियो, रियल मी, नोकिया भी अपना keypad मोबाइल फोन लॉन्च कर चुकी है।

क्या आप भी एक ऐसे फोन कीपैड फोन की तलाश में थे जो 4g हो, प्रीमियम ग्‍लॉसी डिजाइन, वाई-फाई और हॉटस्‍पॉट टेथेरिंग की सुविधा भी हो तो यह फोन आपके लिए बहुत बेस्ट होने वाला है इसमें hotspot tethering की मदद से एक साथ 8 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। तो आइये आपको 4g कीपैड मोबाइल फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में बताते है।

Itel Magic 2 4G मोबाइल फोन प्राइस :

आईटेल के 4g mobile phone के price की बात करें तो यह हमें 3000 रुपए से भी कम की प्राइस में मिलने वाला है इसकी रियल प्राइस 2,349 रुपये है, जो बहुत ही आकर्षक कीमत है तीन हजार से भी कम के प्राइस में हमें एक 4g मोबाइल फोन के साथ साथ वाई-फाई और हॉटस्‍पॉट टेथेरिंग का भी सपोर्ट मिल रहा है।

Itel Magic 2 4G स्पेसिफिकेशन :

अब मोबाइल के Specification के बारें में जानते है जिससे आपको यह पता चल जायेगा की अंडर 3000 के 4g मोबाइल फोन में क्या क्या बेहतरीन फीचर मिलते है।

  1. itel के 4g मोबाइल फोन में 6.1cm यानि 2.4 इंच का QVGA 3D कर्व्‍ड डिस्प्‍ले मिल जाता है। यूजर्स को फोन में 128 MB की इंटरनल स्‍टोरेज मिलती है, जिसे SD Card की सहायता से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  2. मोबाइल फोन Exclusive King Voice के साथ आता है। फोन में 9 स्थानीय भाषाओं (local languages) का सपोर्ट भी मौजूद है।
  3. इस डिवाइस में एक बड़ी फोनबुक भी है, जो यूजर्स को अधिकतम 2000 Contacts जोड़ने की सुविधा देती है।
  4. इस 4G फीचर फोन में रियर में फ्लैश लाइट के साथ एक 1.3MP का कैमरा है जिससे ज्यादा अच्छी तो नहीं फिर भी कुछ हद तक फोटो क्लिक कर पाएंगे।
  5. एक ओर खास बात जो फोन को खास बनाती है इसमें Auto Call Recording का आप्शन भी मिलता है साथ ही Wireless FM Radio और 8 Pre Loaded गेम भी मिलते है।
  6. मैजिक 2 4G फोन दो 4g सिम को सपोर्ट करता है इसमें आप इंटरनेट ब्राउजिंग और बेहतर सोशल मीडिया अनुभव के पाएंगे।
  7. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 2G, 3G, 4G, Wi-Fi और ब्‍लूटूथ V2.0 के विकल्‍प उप्लबंध है और मोबाइल फोन में 1900mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है जो लम्बें समय तक चलने वाली है।
  8. आईटेल it9210 में यूजर को 100 दिन की replacement warranty, 12 महीने की guarantee और खरीद के 365 दिनों के अंदर स्‍क्रीन टूटने पर One-time screen replacement की सुविधा भी उपलब्ध है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से आज आपने Itel Magic 2 4G फोन प्राइस इन इंडिया, आईटेल मैजिक 2 4G मोबाइल के स्पेसिफिकेशन, इंडिया के सस्ते 4g कीपैड फोन के बारें में जाना। अगर आपको एक ऐसे फोन की तलाश थी जो आपको स्मार्टफोन का अनुभव दे तो यह फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

Also Read :- ये रहे, Best DSLR Camera 40000 रुपये से कम कीमत के, जानें इनके फीचर्स के बारें में

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version