Sony Bravia X9000H Series 4K LED TV Specifications & Price in India : दोस्तों त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में हर कोई अपनी-अपनी मनपसंद चीजों की खरीदारी करने में लगा है या खरीदारी का प्लान बना रहा , अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन और मंहगे बजट का स्मार्ट टेलीविजन खोज रहे है तो यह खबर ख़ास तौर पर आपके लिए उपयोगी है . ये तो आप सब लोग जानते ही है कि बहुत से लोग अपनी जरूरत के हिसाब से स्मार्ट टीवी खरीदते है. जो उनको सभी प्रकार से संतुस्ट करे । ऐसे में स्मार्ट टीवी कंपनियों का भी यह उतरदायित्व बनता है कि वे खरीददारो की हर जरूरतों को पूरा करें ! इसके साथ ही भविष्य में उस device को लेकर कोई भी शिकायत भी न आये ।
आज हम आपको Sony के कम्पलीट स्मार्ट टीवी के बारे में बताने वाले है. जो की Sony Bravia X9000H 4K LED TV है और अगस्त महीने में कम्पनी द्वारा भारत में लांच किया जा चूका है. इस स्मार्ट टीवी के बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे और उसके specifications और प्राइस के बारें में भी बात करेंगे ।
आइये सबसे पहले इस स्मार्ट टीवी की प्राइज और यह टीवी हमारे पास कितने Variant में उपलब्ध होगी के बारे में जानते है ।
Sony Bravia X9000H Series how many variant and price in India
सोनी ब्राविया X9000H series दो साइज़ के टीवी Sony retail stores और e-commerce websites पर उपलब्ध है।
Tvs Models | Size | Sony Bravia X9000H Prize in India |
KD-55X9000H | 139 cm (55-inch) | Rs. 1,09990 (incl. of all taxes) |
KD-65X9000H | 164 cm (65-inch) | Rs. 1,59990 (incl. of all taxes) |
चलिए अब हम Sony Bravia X9000H series के स्पेसिफिकेशन और विशेषताएं के बारे में जानतें है।
Sony Bravia X9000H series all specifications and features
Sony Bravia X9000H series में premium design के साथ एल्यूमीनियम फ्रेम का कंपनी दावा करती है. इसके साथ ही यह टीवी HDMI 2.1 4K Resolution ( 3840×2160 pixels ) के साथ मैक्सिमम रिफ्रेश रेट 60Hz (या 1080p पिक्सल रेज्यूलेशन पर रिफ्रेश रेट 120Hz) और Apple AirPlay2 sport करता है। जिससे की gamer को बहुत ही सहायता मिलने वाली है। टीवी में कंपनी ने Bottom firing ( बॉटम फायरिंग ) स्पीकर दिए हैं जिनका साउंड आउटपुट 20W है। जिससे की साउंड की क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन मिलने वाली है।
इसके साथ ही Sony Bravia X9000H टीवी HDR फॉर्मेट जैसे कि HDR10, HLG और Dolby Vision को भी सपोर्ट करते हैं। इसमें Sony का X1 4K HDR इमेज प्रोसेसर दिया जो कि 4K X-Reality Pro क्लेयरिटी इंजन के साथ आता है। इसमें 65-inch Model में दो एडिशनल स्पीकर दिए गए हैं जो कि Display के पीछे मौजूद हैं। दोनों ही स्मार्ट टीवी Dolby Audio और Dolby Atmos ऑडियो टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। और लेटेस्ट Android TV प्लेटफॉर्म पर रन करते हैं और इनकी Internal storage (इंटरनल स्टोरेज) 3GB RAM 16GB ROM है ।
Sony Bravia X9000H series Connectivity Option
आइये अब जानते है की इन स्मार्ट टीवीयों में कौन कौनसे Connectivity के पोर्ट्स दिए गए है ।
X9000H सीरीज में Built-in Wi-Fi 802.11ac, Ethernet, Bluetooth 4.2, RF Connector और 4 HDMI Port दिए गए है ऑप्टिकल ऑडियो आउट, हेडफोन जैक और 2 USB पोर्ट और इसके साथ ही इस टीवी का रिमोट Google Assistant सपोर्ट करता है।
Read Also : 32 इंच स्मार्ट टीवी मात्र 10,499 रुपये में खरीदें, जानें इस Amazon के धमाकेदार ऑफर की डीटेल