Advertisement
Home टेक न्यूज़ जानकारी के मुताबिक SAMSUNG GALAXY A52 5G , जल्द होगा भारत में...

जानकारी के मुताबिक SAMSUNG GALAXY A52 5G , जल्द होगा भारत में लॉन्च

0
Samsung Galaxy A52 5G
Samsung Galaxy A52 5G

Samsung Galaxy A52 5G – इन दिनों मार्केट में 5g स्मार्टफोन लॉन्च करने का ट्रेंड आ गया है इसलिए सभी कंपनियां बहुत से 5g स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है और नेटवर्क की बात करे तो बताया जा रहा है की इसी साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में 5g नेटवर्क भारत में आ सकता है चलो छोड़ो ये सब तो बाद की बातें है पहले हम आपको सैमसंग के 5g स्मार्टफोन की बात कर लेते है जो बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. जिसका नाम सैमसंग A52 5G है. Samsung ने दो महीने पहले ही Galaxy A52 और Galaxy A52 5G को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था.

भारत में सिर्फ इसके 4G वेरिएंट पेश किया गया था और 5G वेरिएंट भारत में लॉन्च नहीं हुआ था अब कंपनी इस फोन के 5G वेरिएंट जिसका मोडल नंबर (SM-A526B/DS) को जल्द ही भारत में लॉन्च करने के बारे में विचार कर रही है जिसे Samsung India के सपोर्ट पेज पर देखा गया है। भारत में Galaxy A52 4G वेरिएंट के मुकाबले 5g फोन को ज्यादा प्राइज में लॉन्च किया जा सकता है सुचना के अनुसार इसकी कीमत 5 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है.

Galaxy A52 5G के शानदार फीचर्स और कुछ विशेष विवरण के बारे में विस्तार से जानते है.

  1. 5G स्मार्टफोन में 6.5 Inch का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है साथ ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है.
  2. Galaxy A52 में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर का यूज़ किया गया था लेकिन आने वाले 5g मोबाइल फोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर देखने को मिलेगा.
  3. फोन 8GB की RAM और 256GB की स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी Internal storage को मेमोरी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ा सकेंगे.
  4. Samsung Galaxy A52 5G Android 11 पर आधारित और OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) की बात करें तो OneUI 3.1 के साथ आएगा.
  5. फोन के कैमरे फीचर की बात करें तो इसमें रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. जिसमें फोन का Primary sensor 64MP का और इसके अलावा फोन में 12MP का Ultra wide angle और 5MP का Depth sensor तथा 5MP का Macro sensor मिलता है। फ्रंट में सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है.
  6. फोन में 4,500mAh की बड़ी बैटरी और USB Type C के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जायेगा.

इसे भी पढ़े – PUBG MOBILE BACK IN INDIA , KRAFTON का बड़ा एलान BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के नाम से होगी वापसी

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version