Advertisement
Home गेमिंग PUBG Mobile के अलावा Battlegrounds Mobile India में क्या होगा खास और...

PUBG Mobile के अलावा Battlegrounds Mobile India में क्या होगा खास और कौनसे नए बदलाव देखने को मिलेंगें ?

0
Battlegrounds Mobile India
Battlegrounds Mobile India

battlegrounds mobile india vs pubg जब से pubg के लॉन्च होने की खबर सबके सामने आई है फेंस की खुशी का ठिकाना नही है काफी लम्बे समय एक बार फिर से pubg की एक नए नाम और नए फीचर के साथ भारत में वापसी हो रही है. इसकी पुष्टि krafton ने अपने ऑफिसियल youtube चेनल के माध्यम से कर दी है. जिसमे krafton ने टीजर और गेम का फर्स्ट लुक दिखा दिया है. अगर आपने अभी तक गेम के बारे में विडियो नही देखा है तो इस लिंक पर Click करके देख सकते है. अब ये बात तो किसी से भी नहीं छुपी है की PUBG Mobile को पिछले साल Sep. में IT Act 69A Note(1) के उल्लंघन में बैन किया गया था.

battlegrounds mobile india vs pubg: PUBG Mobile India को अब Battlegrounds Mobile India के नाम से गेम Developer company Krafton द्वारा सभी नियम व शर्तों को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉन्च किया जाएगा. Krafton ने इस बात की Official घोषणा की है। ऐसे में आपके मन में एक ही सवाल उठता है की पहले वाले pubg और आने वाले नए वाले Battlegrounds Mobile India में कितना अंतर होगा और क्या कुछ नया देखने को मिलेगा. एक सवाल तो यह भी उठता है की क्या यह पुराने गेम को टक्कर दे पाएगा या फिर नही. तो इस बात की tention आप बिल्कुल भी न करे क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार यह उससे बहुत ही बढ़िया क्वालिटी और फीचर के साथ आने वाला है. Read Also – PUBG MOBILE BACK IN INDIA , KRAFTON का बड़ा एलान BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के नाम से होगी वापसी

Battlegrounds Mobile India में होगा नया और बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस –

  • कम्पनी Krafton के official website के अनुसार Battlegrounds Mobile India के लिए Separate Exclusive In-Game Event अलग – अलग और विशेष प्रतियोगिता लेवल तथा E-sports ecosystem बनाया जाएगा जिससे यह पता चलता है कि यह गेम Indian theme पर Based होगा.
  • Krafton ने इसके लिए भारतीय थीम आधारित E-sports ecosystem बनाने के लिए Industry के Stakeholders (हितधारकों) के बात की है।
  • Krafton ने पिछले साल 100 मिलियन डॉलर भारतीय ऑनलाइन गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स में इन्वेस्ट करने की घोषणा की थी. इसमें से 164 करोड़ रुपये भारतीय कंपनी Nodwin Gaming में इन्वेस्ट किए गए.
  • आपको यह भी बता दे की हाल ही में कोरोना महामारी को देखते हुए Krafton ने पीएम केयर फंड में 1.5 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था.
  • आपको एक महत्वपूर्ण बात और बता दे की आपको Battlegrounds Mobile India और PUBG Mobile India में कई तरह की समानताएं देखी जा सकती है. इससे यह पता चलता है की नए pubg में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है.

New Pubg Mobile India Privacy and Security –

इस गेम में खासतोर से 18 वर्ष से कम की आयु वाले सभी बच्चों के लिए कड़े नियम होंगे कम्पनी ने पहले ही बता दिया है की Battlegrounds Mobile India को खेलने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम आयु की आयु वाले Players को गेम खेलने के लिए Parents की परमिशन लेनी होगी. और कम आयु वर्ग के यूजर को गेम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए Parents का मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा एक और न्यूज़ भी आपको बता दे की इस गेम के प्री रजिट्रेशन का लिंक जारी किया जाएगा.

भारत जल्द ही लॉन्च होने वाले गेम में विशेष रूप से प्राइवेसी और सुरक्षा पर फोकस किया जाने वाला है जैसा की आप जानते हैं कि पहले भी नियमो का उल्लघंन होने पर भारत सरकार ने PUBG Mobile को यूजर की Privacy and Security को ध्यान में रखते हुए बैन किया था. इसलिए कोरियाई कंपनी ने पहले ही घोषणा की है कि इस गेम में यूजर के डेटा की पूरी सुरक्षा की जाएगी उनका डाटा बिल्कुल भी चुराया नही जाएगा. इसी वजह से कंपनी का मुख्य फोकस सुरक्षा पर ही रहेगा जिसके कारण यूजर को कोई भी चिंता करने की जरूरत नही है.

Note(1) – IT Act 69A ( केंद्र को एक मध्यस्थ तक सार्वजनिक पहुंच को अवरुद्ध करने की अनुमति देता है “भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध या सार्वजनिक व्यवस्था या हित के लिए। किसी भी संज्ञेय अपराध के आयोग को उकसाना )

इसे भी पढ़े – जानकारी के मुताबिक SAMSUNG GALAXY A52 5G , जल्द होगा भारत में लॉन्च

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version