Advertisement
Home गेमिंग PUBG Mobile back in india , Krafton का बड़ा एलान Battlegrounds Mobile...

PUBG Mobile back in india , Krafton का बड़ा एलान Battlegrounds Mobile India के नाम से होगी वापसी

0
PUBG Mobile back in india

PUBG Mobile back in india – काफी दिनों से सभी सोशल मीडिया साईट पर एक ही न्यूज़ चल रही थी की pubg अब आएगा, इस तारीख को आएगा ऐसे करके सब लोग अंदाजा लगा रहे थे लेकिन बड़े लम्बे इंतजार के बाद pubg मोबाइल इंडिया की मुख्य कम्पनी Krafton ने इस गेम बारे में बड़ा एलान कर दिया है जो बहुत जल्दी भारत में लॉन्च होगा. क्या आप लोग भी pubg लवर है और पिछले साल भारत सरकार द्वारा डेटा और प्राइवेसी कारणों से पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट को भारत में बैन कर दिया था और गेम के बेन हो जाने के बाद से ही निराश थे तो अब आपके लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि बहुत ही जल्द battlegrounds mobile india ऑनलाइन वेबसाइट पर आ जायेगा.

PUBG Mobile Launch Date In india – कंपनी ने इसका मोशन पोस्टर अपने youtube चेनल Battlegrounds Mobile India पर जारी कर दिया है PUBG Mobile की जल्द ही भारत में एंट्री हो सकती है. इस गेम का नाम कम्पनी ने चेंज कर Battlegrounds Mobile India के नाम से रख दिया है अपने खुद के ई-स्पोर्ट ईकोसिस्टम के साथ आएगा, जिसमें टूर्नामेंट और लीग्स भी शामिल होंगी.

कंपनी ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज में दी है। इसके अलावा क्राफ्टन ने Battlegrounds Mobile India का एक वीडियो टीजर भी जारी किया है.
जो PUBG Mobile जैसा लगता है। क्राफ्टन ने बताया कि गेम लॉन्च से पहले आप Pre registration कर सकेंगे.

Battlegrounds Mobile India में क्या नया और खास होगा इसके बारे में जानते है.

  1. यह pubg मोबाइल इंडिया से अलग गेम होगा। इसमें रॉयल बैटल गेम में Premium , Multiplayer gaming एक्सपीरियंस के साथ exclusive इन-गेम Outfits इसके अलावा और भी बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे.
  2. गेम लोगो में तिरंगे की थीम होगी ऐसा बताया जा रहा है जो की भारत के नजरिये से बहुत अच्छी बात है.
  3. कंपनी Krafton E-Sport Ecosystem विकसित करने के लिए Partners के साथ साझेदारी करेगी.
  4. यह गेम भारत केंद्रीत In-game events के साथ आएगा और जिसके बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी.
  5. कंपनी ने यह भी कहा है कि गेम द्वारा भारत में मौजूद नियमों का पालन करते हुए डाटा और स्पेस एकत्रित की जाएगी

Also Read – इंडिया का सबसे सस्ता लैपटॉप सिर्फ 12,999 रुपए में

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version