Advertisement
Home अन्य टॉप गैजेट्स 5 सबसे अच्छी और सस्ती वाशिंग मशीन, कीमत 5,490 से शुरू

5 सबसे अच्छी और सस्ती वाशिंग मशीन, कीमत 5,490 से शुरू

0

आज के समय में बहुत सी महिलाएं अभी भी ऐसी है जो हाथ से कपड़े धोती है। जिसमें बहुत ज्यादा मेहनत लगती है और साथ में समय भी बर्बाद होता है। लेकिन कुछ लोगो की मजबूरी होती है। वे लोग अपना बजट कम होने के कारण वाशिंग मशीन खरीदने में सक्षम नहीं होते है। क्या आप जानते है कि, आजकल कोई भी अच्छी चीज खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। मार्केट में वह चीज कम पैसे में काफी अच्छे फीचर के साथ मिल जाती है ।

सबसे सस्ती वाशिंग मशीन – क्या आप भी अपने बजट के हिसाब से एक वाशिंग मशीन खरीदने के बारें में प्लान बना रहे थे। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको अलग अलग 5 ऐसी वाशिंग मशीन के बारें में बताने वाले है। जिन्हें आप बहुत कम पैसों में अपने घर ला सकते है। जिसके कारण आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है और आपका समय भी बच जाएगा ।

5 सबसे अच्छी और सस्ती वाशिंग मशीन

  • Onida 6.5 Kg Washer Only
  • Intex 6.2 Kg Washing Machine
  • Panasonic 6 Kg Washing Machine
  • Samsung 6.5 Fully Automatic Machine
  • LG 6 Kg 5 Star Washing Machine

1. Onida 6.5 kg Washer Only वाशिंग मशीन

आप इस वाशिंग मशीन की कीमत जानकार हैरान हो जाएंगे। क्योंकि हम जब भी कोई Washing Machine खरीदते है। उसकी प्राइस 10 हजार या उसके उपर होती है लेकिन इस मशीन की कीमत में ऐसा नहीं होने वाला है। ओनिडा की इस वाशिंग मशीन की कीमत मात्र 5,490 रुपये है। जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से खरीद सकता है। यदि आप अपने बजट के हिसाब से सस्ती वाशिंग मशीन खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है ।

Onida 6.5 kg Washer Only

इस वाशिंग मशीन में सेमि ऑटोमेटिक टॉप लोडिंग का फीचर मोजूद है। जिसमे 270 वाट की पावरफुल मोटर और 6.5 किलोग्राम की कैपेसिटी है। इसमें ड्रायर की सुविधा नहीं है, सबसे ख़ास बात यह कि यदि आपको मशीन खरीदने के बाद पसंद ना आये, या फिर कोई ओर प्रॉब्लम हो तो इसे वापस करने पर कम्पनी की तरफ से पूरा रिफंड मिलता है ।

2. Intex 6.2 Kg Washing Machine

इंटेक्स कम्पनी भी मोबाइल फोन बनाने के साथ साथ अन्य प्रोडक्ट्स बनाने में भी अच्छा कार्य करती है। यह इंटेक्स की बजट वाशिंग मशीन 6.2 किलोग्राम सेमि ऑटोमेटिक टॉप लोडिंग है। मशीन देखने में बहुत ही मजबूत दिखती है। इसकी price की बात करें यह 7,499 रुपये में मिलती है। साथ ही इसमें 2 वॉश प्रोग्राम के साथ वाटर टेम्प्रेचर, स्पिन, कंट्रोल पैनल जैसे फीचर्स भी मिल जाते है ।

इस इंटेक्स वाशिंग मशीन में 340 वाट की मोटर और 5 वॉश पलसेटर है। ऊपर की बॉडी रस्ट प्रूफ है, जिसके कारण मशीन धूल मिट्टी से बची रहती है। मशीन में कपड़े सुखाने की सुविधा भी है, जिसका नाम एयर ड्राई फीचर है। मशीन 2 या 3 लोगो के लिए बिल्कुल सही है, इसका वजन भी कम है इसलिए जहाँ आपका मन करे, इसे वहां सेट किया जा सकता है ।

3. Panasonic 6 Kg Washing Machine

कुछ लोग ऐसे भी होते है जो बिजली की बचत करने के लिए वाशिंग मशीन नहीं खरीदते है। क्योंकि कई बार लोकल कम्पनी की सस्ती washing machine खरीद लेते है। जिससे उन्हें बाद में काफी खर्चे का सामना करना पड़ता है, जबकि panasonic कम्पनी की मशीन लेने पर ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला है। क्योंकि कम्पनी ने खासतौर पर इस चीज का ध्यान रखा है जिससे बिजली का खर्चा कम आने वाला है ।

पैनासोनिक की तरफ से आने वाली यह मशीन 6 किग्रा 5 स्टार फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन है। इसकी कैपेसिटी अनुसार ये 2-3 लोगो के लिए सही है। इसमें 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 10 साल की मोटर वारंटी मिल जाती है। मशीन में कुल 8 तरह के वॉश प्रोग्राम दिए है। इसके अलावा फीचर्स में फजी कंट्रोल, टब क्लीन, वन टच वॉश, मैजिक फ़िल्टर, एयर ड्राई शामिल है। इसकी प्राइस Rs. 12,500 है ।

4. Samsung 6.5 Fully Automatic वाशिंग मशीन

क्या आप चाहते है कि आपको एक ऐसे ब्रांड की वाशिंग मशीन मिले जो दुनियाभर में पॉपुलर हो। इसके अलावा आपको कहें कि सैमसंग की तरफ से आने वाली इस वाशिंग मशीन की कीमत 15 हजार से भी कम होने वाली है तो, आप यकींन नहीं कर पाओगे। लेकिन यह बात सच है इस मशीन की कीमत सिर्फ 14,499 रुपये है। सैमसंग 6.5 किग्रा फुल्ली आटोमेटिक मशीन को आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से खरीद सकते है ।

इस टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन में सेंटर जेट टेक्नोलॉजी दी गयी है। साथ ही डायमंड ड्रम है जो कपड़ो को डैमेज होने से बचाता है। कपडे धूल जाने के बाद मशीन खुद ही ऑटोमेटिकली टब की क्लीनिंग कर देती है। कपड़े धोने के लिए इसमें मॉनसून, डेलिकेट और कविक वॉश मोड दिए है ।

5. LG 6 Kg 5 Star Washing Machine

पैनासोनिक कम्पनी के साथ साथ LG की इस वाशिंग मशीन में 5 Star एनर्जी रेटिंग मिलती है जिससे यह 6 किग्रा कैपेसिटी मशीन भी अच्छी खासी बिजली बचा लेती है मार्केट में आने वाली पूरी की पूरी ऑटोमेटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन ज्यादा महंगी होती है। लेकिन LG ब्रांड की वाशिंग machine में ऐसा नहीं है। यह सिर्फ 23,999 रुपये में मिलती है जो आप लोगो के लिए बहुत अच्छी बात है ।

एलजी मशीन अच्छी बनावट के साथ पानी के उपयोग में भी बचत करती है। 10 वॉश प्रोग्राम के साथ इन्वर्टर डायरेक्ट ड्राइव मोटर, क्लीन वॉश, चाइल्ड लॉक जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है। टच पैनल कंट्रोल और मोशन कंट्रोल टेक्नोलॉजी दी गयी है, जिससे कपड़े की धुलावट आसान हो जाती है। ड्रम स्टेनलेस स्टील का बना है जो लंबे समय तक कार्यरत रह सकता है ।

आर्टिकल के द्वारा आपने जाना :

  • sabse Sasti Washing Machine
  • सबसे अच्छी और सस्ती वाशिंग मशीन प्राइस
  • सबसे अच्छी वाशिंग मशीन कौन सी है
  • एलजी की वॉशिंग मशीन कितने रुपए की है?
  • फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन प्राइस

Also Read : – टॉप 5 सबसे बेस्ट बैटरी वाली साइकिल, Battery wali BiCycle Price

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version