Advertisement
Home टिप्स और ट्रिक्स व्हाट्सएप पर आईडी कैसे बनाएं? हिंदी में जाने सबसे आसान तरीका

व्हाट्सएप पर आईडी कैसे बनाएं? हिंदी में जाने सबसे आसान तरीका

0

ये तो आप सभी जानते है कि whatsapp kya hai? आज के समय में ऐसा कोई भी नहीं है, जो whatsapp का इस्तेमाल ना करता हो। क्योंकि whatsapp एक दुसरे के साथ अपनी बातें शेयर करने का सबसे बड़ा माध्यम है। इससे हम अपने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फोटो और विडियो भी शेयर करते है। अगर व्हाट्सएप को सही तरीके से यूज़ करे तो यह सुचना का भी बहुत बड़ा माध्यम है। इसमें हम ग्रुप के माध्यम से बहुत सारे लोगो को कोई भी सुचना के बारें में बता सकते है ।

व्हाट्सएप पर अकाउंट कैसे बनाएं – क्या आप भी ऐसा चाहते है कि में भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़ा रहूँ उनसे अपनी बातें शेयर कर सकूं, विडियो भेज सकूं। अगर आप भी पहली बार अपनी whatsapp आईडी बनाने के बारें में सोच रहे है। लेकिन आईडी कैसे बनाई जाती है इसके बारे में पता नही है तो, यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है। इसके द्वारा हम आपको whatsapp पर अकाउंट बनाने के बारें में बताने वाले है ।

Mobile me whatsapp par id kaise banaye

आपको बता दें कि whatsapp पर id बनाने के लिए आपके पास android स्मार्टफोन होना चाहिए। इसके अलावा आप कीपैड मोबाइल में whatsapp नहीं चला सकते है ।

Step. 1 अगर आप पहली बार whatsapp पर आईडी बना रहे है तो पहले गूगल play store से Whatsapp Messanger डाउनलोड कर लें, या फिर इस लिंक पर Click करके भी डाउनलोड कर सकते है ।

Whatsapp Messanger

Step. 2 जैसे ही आप व्हाट्सएप डाउनलोड कर लेंगे, उसके बाद कुछ परमिशन allow करने के बाद आप जिस नंबर पर id बनाना चाहते है उस नंबर को भर दें ।

Step. 3 नंबर लगा देने के बाद उन मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे भर देना है ।

Step. 4 otp लगाने के बाद आपको अपना नाम भर देना है और साथ में आप यहाँ से अपनी DP भी सेलेक्ट कर सकते है। जिससे आपके कांटेक्ट नंबर है, उन्हें आपकी लगे हुई dp दिखाई देगी ।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से whatsapp पर आईडी बना सकते है। इसके अलावा आपको ओर कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है ।

आर्टिकल के जरिए आपने सिखा :

  • व्हाट्सएप पर आईडी कैसे बनाएं?
  • Whatsapp par id kaise banaye?
  • जियो फोन में व्हाट्सएप आईडी कैसे बनाई जाती है?
  • whatsapp app download kaise kare?

इसे भी पढ़े : – एक फोन में दो whatsapp कैसे चलाएं, बिना कोई एप्प डाउनलोड किये

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version