Advertisement
Home अन्य टॉप गैजेट्स इंडिया की सबसे सस्ती स्मार्टवॉच, आकर्षक दाम के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर

इंडिया की सबसे सस्ती स्मार्टवॉच, आकर्षक दाम के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर

0

सबसे सस्ती स्मार्टवॉच – आज के टेक्नोलॉजी के जमाने में हर कोई चाहता है कि, मेरे पास भी स्मार्ट वॉच हो क्योंकि उसमें टच स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन से कनेक्ट होने का फीचर मिलता है। जो मोबाइल से ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट हो जाती है। जिसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि, स्मार्ट घड़ी के मोबाइल से जुड़ने के बाद मोबाइल के सरे नोटिफिकेशन और कॉल घड़ी में देख सकते है ।

ऐसे में क्या आप भी स्मार्ट वाच खरीदने के बारें में सोच रहे है तो बिल्कुल सही जगह पर आए है। क्योंकि इसके माध्यम से हम आपको सस्ती और बेहतरीन फीचर वाली घड़ी के बारें में बताने वाले है। जिसे आप बिना कोई दिक्कत के खरीद सकते है तो, आइये एक एक करके सभी स्मार्ट वॉच के बारें में विस्तार से जानते है ।

4 सबसे सस्ती एंड्राइड स्मार्ट वॉच इन इंडिया :

  • Honor Magic Watch 2
  • Realme Watch 2
  • Realme Smart Watch S
  • Fire Boltt SpO2 Watch

Sabse best android smartwatch :

1. Honor Magic Watch 2

Honor Smart Watch – बेस्ट और प्रीमियम स्मार्ट घड़ी खरीदने के लिए बहुत से पैसे खर्च करने पड़ते है। जैसे कि कई बार तो स्मार्टवॉच खरीदने के लिए 20 से 25 हजार रूपये तक खर्च करने पड़ सकते है। लेकिन वही कम कीमत में हॉनर की तरफ से बेस्ट क्वालिटी वॉच आती है। जिसकी कीमत मात्र 11,999 रूपये रखी गई है ।

Honor Magic Watch 2

इस सबसे सस्ती स्मार्टवॉच में वो सारे ही फीचर्स शामिल है, जो एक बेस्ट स्मार्ट वॉच में होने चाहिए। इस घड़ी द्वारा आप अपने फिटनेस एंड हेल्थ को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे। इसमें एक बार बैटरी चार्ज कर ले तो 14 दिन तक आसानी से चल जाती है। प्राइस, क्वालिटी, फीचर्स हर हिसाब से ये एक परफेक्ट प्रोडक्ट है ।

Display1.39 Inch Amoled
Battery Backup14 Days
Watch FacesMultiple & Personalised
ModesWorkout, Sports
MonitorHeart Rate, Sleep
NotificationCalls, Message, App
ControlsMusic, Calls
ConnectivityBluetooth
SPO2Yes
CompatibilityAndroid, iOS
Water ProofYes
Weight41gm
MoreEmail, Alarm, GPS

2. Realme Watch 2

Realme Smart Watch – एप्पल वॉच जैसा डिज़ाइन और क्वालिटी सस्ते रेट में चाहिए तो वो रियलमी वॉच 2 में मिल जायेगा। इसमें 1.4 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले है। जिसमे 100+ स्टाइलिश फेसेस और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स दिए है। अगर आप सोच रहे है कि Touch wali ghadi kitne rupaye ki hai तो यह फ्लिपकार्ट पर 3499 रूपये में मिल जाती है ।

यह चार्ज होने में 2 घंटे का समय लेती है। एक चार्ज में 12 दिन तक बैटरी लाइफ मिलती है। घड़ी एप्पल और एंड्राइड दोनों ही डिवाइस के साथ कम्पेटिबल है। घड़ी में ब्लूटूथ है पर जीपीएस, वाई-फाई जैसे फीचर्स देखने नहीं मिलेंगे ।

Modal Name Realme Watch 2
Display1.4 Inch LCD Display
Battery Backup12 Days
Watch Faces100+ Stylish Faces
ModesWorkout, Sports
MonitorHR, Sleep, Stress
NotificationCalls, Message, App
ControlsMusic
ConnectivityBluetooth
CompatibilityAndroid, iOS
Water ProofYes
Weight38gm

3. Realme Smart Watch S

रियलमी एक न्यू ब्रांड होने के बावजूद भी बड़े ब्रांड्स को टक्कर दे रहा है। रियलमी स्मार्ट वाच S में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स मिलते है। जिस कारण टीएफटी टचस्क्रीन, 15 डे बैटरी लाइफ, एसपीओ2, वॉटर रेसिस्टेंस देखने मिलता है। इस touch wali ghadi ki kimat 4,999 रूपये है ।

घड़ी का लुक और डिज़ाइन हर इंसान के हाथ में बढ़िया दिखे ऐसा बनाया है। साथ ही जल्दी टूट ना सके इसलिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया है। इसमें कॉल, मैसेज, एप्प के सभी नोटिफिकेशन ऊपर ही दिख जाते है। साथ ही स्मार्ट कंट्रोल और रियलमी लिंक एप्प से ज्यादा फायदे मिलते है ।

Display1.3 Inch TFT-LCD Display
Battery Backup15 Days
Watch Faces100+ Faces
ModesWorkout, Sports
MonitorHRM, Blood Oxygen
NotificationCalls, Message
ControlsMusic, Camera
ConnectivityBluetooth, App
CompatibilityAndroid, iOS
Water ProofYes
Weight48gm

4. Fire Boltt SpO2 Watch

ऑक्सीजन मापन करने का फीचर एसपीओ2 स्मार्ट वॉच में पॉपुलर बनता जा रहा है। 3 हजार के बजट में बहुत कम ब्रांड्स है, जो ये सुविधा दे रही है। फायर बोल्ट वॉच की कीमत 2990 है। जिसमे यह ख़ास फैसिलिटी मिलती है। घड़ी का डिज़ाइन, लुक, बिल्ड क्वालिटी बहुत ही बढ़िया है ।

बस इसमें बैटरी लाइफ अन्य स्मार्ट घडी के मुकाबले कम 8 दिन की मिलती है। घड़ी में 200 से ज्यादा क्लाउड बेस वॉच फेसेस दिए है। जिससे एक स्क्रीन देख कर बोर नहीं होते। हर रोज अपनी पसंद का डिज़ाइन रख सकते है। फिटनेस ट्रैकिंग के साथ सोशल एप्प नोटिफिकेशन की सुविधा भी है ।

Display1.4 Inch Display
Battery Backup8 Days
Watch FacesMultiple & Personalised
ModesWorkout, Sports
MonitorHR, Sleep, Stress
NotificationCalls, Message
ControlsMusic
ConnectivityBluetooth
CompatibilityAndroid, iOS
Water ProofYes
Weight80gm

ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपने जाना :-

  • सबसे सस्ती स्मार्टवॉच
  • mobile wali ghadi
  • टच वाली घड़ी कितने रुपए की है
  • Best Android smartwatch in India 2021

इसे भी अवश्य पढ़ें :- फोन पे पर अकाउंट कैसे बनाये? Apna phone pay account kaise banaye?

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version