Realme X7 Max 5G हुआ लॉन्च, Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ, जानें Full Review

Realme X7 Max 5g full Review – Realme कम्पनी ने अपनी X7 सीरिज का एक और स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है, जिसके बारें में पिछले काफी दिनों से सूचनाएं सामने आ रही थी, मोबाइल फोन के बारें में कहा जा रहा था की यह MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा, जो की इंडिया में इस फोन के साथ आने वाला पहला प्रोसेसर होगा, तो आखिरकार यही हुआ जिसका सबको इंतजार था, यह भारत का सबसे पहला फोन बन चूका है जिसमें यह प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।

Realme X7 Max 5G Price in india – स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया जा चूका है, और प्राइज के मामले में बात करें तो इसकी बहुत ही आकर्षक कीमत इंडिया में रखी गई है, इसका प्रोसेसर जो की भारत में इस फोन के साथ आने वाला पहला प्रोसेसर है, यह दो वेरियंट के साथ आता है, 8GB RAM / 128GB स्टोरेज और दूसरा 12GB RAM / 256GB स्टोरेज, जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है ।

Storage VariantsPrice in india
8GB RAM / 128GB ROMRs. 26,999 [Buy Now]
12GB RAM / 256GB ROMRS. 29,999 [Buy Now]

Realme X7 Max 5g full Review :

रियलमी का भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर का यूज़ किया गया है, अभी तक इस प्रोसेसर के साथ इंडिया में किसी भी फोन को लॉन्च नही किया गया है, आप की इसे खरीदना चाहते हो तो इसकी 5 स्टार परफॉर्मेंस होने वाली है, स्नेप ड्रैगन के प्रोसेसर के साथ तुलना करें तो यह SD 865 के बराबर है इसलिए आप सोच सकते है की यह कितना दमदार प्रोसेसर है।

बाकि स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.43 इंच का Full HD + सुपर अमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है, स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2400 x 1080 Pixels है, इसलिए कह सकते है की डिस्प्ले की क्वालिटी कितनी बेहतरीन है, फोन में पीछे तीन कैमरे दिए गये है, जिसमें 64MP का Sony IMX682 मुख्य कैमरा, 8MP का वाइड एंगल कैमरा और तीसरा 2MP मैक्रो कैमरा मिलता जाता है साथ में ड्यूल फ़्लैश लाइट भी, फ्रंट कैमरा 16MP का दिया गया है, इसके अलावा रियर कैमरा में 4K विडियो रिकॉर्डिंग का भी आप्शन मिलता है जिससे आप 30fps से 60fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी दी गयी है जो की 1 दिन का बैकअप आराम से देगी, इतना ही नही बड़ी बैटरी के साथ बड़ा 50W का चार्जर भी दिया गया है जिससे फोन की बैटरी 16 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी, ऐसा कम्पनी दावा करती है, Operating System में यह एंड्राइड 11 को सपोर्ट करता है, फोन में जोरदार साउंड क्वालिटी के लिए ड्यूल स्पीकर डॉल्बी ऑडियो के साथ दिए गयें है, साउंड से याद आया इसमें 3.5MM का जैक भी मिलता है जो आजकल सभी कंपनियां हटा रही है, मोबाइल का वेट 179 ग्राम है जो बड़ी बैटरी होने के बावजूद कम है।

इसे भी जरुर पढ़े – ये है, Top 5 best bluetooth earphones in india

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles