टॉप 5 ब्लूटूथ इयरफोन इन इंडिया, मिलेगी बेहतरीन साउंड क्वालिटी

टॉप 5 ब्लूटूथ इयरफोन इन इंडिया : Bluetooth Earphones को मार्केट में बहुत पसंद किया जा रहा है। साथ ही इनकी मांग भी बढ़ गई है क्योंकि आजकल जितने भी स्मार्टफोन लॉन्च होते है उनमें हैडफ़ोन जैक नही दिया जाता है। इसलिए केवल ब्लूटूथ के जरिए earphones को कनेक्ट किया जा सकता है। इसलिए हेडफ़ोन कंपनियों द्वारा उनकी बिल्ड क्वालिटी और बैटरी बैकअप पर फोकस किया जाता है। इसके अलावा कम प्राइज में बढ़िया विशेषता होनी चाहिए। तभी ग्राहकों द्वारा डिवाइस को पसंद किया जाता है ।

सबसे बेस्ट ब्लूटूथ हेडफोन – वैसे तो ऑनलाइन वेबसाइट पर बहुत से विकल्प है। लेकिन ऐसे ही बिना जाने गैजेट्स को खरीदना बेवकूफी होती है। जिससे बाद में पछताना पड़ता है। इसलिए हमने खास आपके लिए टॉप 5 ब्लूटूथ इयरफोन इन इंडिया की लिस्ट तैयार की है। जिनकी प्राइस एक हजार रुपए के आस पास है या फिर यूं कहें की एक हजार रुपए से भी निचे है। तो आइये सभी device पर एक नज़र डालते है ।

Top 5 best bluetooth earphones इन इंडिया :

  • Boult Audio ProBass Flow X
  • Zebronics ZEB-LARK
  • Portronics Harmonics 222
  • Infinity (JBL) Glide 120
  • REDMI SonicBass Neckband

टॉप 5 ब्लूटूथ इयरफोन लिस्ट :

1.Boult Audio ProBass Flow X

Boult Audio ProBass Flow X

सबसे पहले हम बात करते है, बोल्ट के ब्लूटूथ हेडफ़ोन की जिसकी प्राइस 1,000 रुपए है। इसकी बड़ी हाईलाइट इसकी बैटरी life है। जिसमें हमें 15 घंटे के बैकअप के साथ बैटरी life मिल जाता है। जिससे आप आराम से एक या दो दिन तक यूज़ कर पाओगे अगर आप कहीं ट्रेवल करने जाते है तो, यह आपका बहुत टाइम तक साथ निभाने वाला है। इसके साथ ही ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है। यह earphone आपको IPX5 की रेटिंग के साथ मिलने वाले है। साउंड की क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन होने वाली है। क्योंकि इसमें थम्पिंग साउंड मिलता है और बिल्ड क्वालिटी में भी भी यह बहुत अच्छी रेटिंग के साथ आता है ।

2. Zebronics ZEB-LARK

Zebronics ZEB-LARK

Zebronics ZEB-LARK की प्राइस मात्र 849 रुपये है। अगर आप एक ज्यादा से ज्यादा बैटरी बैकअप वाला सस्ता हैडफ़ोन खोज रहे थे तो इतनी कम प्राइस में इससे बढ़िया earphone आपको कहीं भी नहीं मिलने वाला है। क्योंकि इसका बैटरी बैकअप 17 घंटे का है। साथ ही ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी मिलता है। earphone लाइट वेट होने के साथ – साथ बिल्ड क्वालिटी में भी बेस्ट है। इसमें मैग्नेटिक इयरबड्स मिलते है जिससे की आप यूज़ नही करते हो तो भी ये सेफ रहने वाले है। इसके अलावा यह किसी device से 10 मीटर की रेंज तक कनेक्ट रहा सकता है ।

3. Portronics Harmonics 222

Portronics Harmonics 222 की प्राइस Rs.799 है। इस hedphone का बैटरी life 7 hours का मिलता है जो प्राइज रेंज को देखते हुए काफी है। आप नार्मल यूज़ करते हो तो आपको एक दिन का बैकअप मिलने वाला है। चार्ज लगाने पर भी बैटरी बहुत जल्द एक घंटे में चार्ज हो जाएगी। Bluetooth version 5.0 और 10 मीटर का कनेक्ट रेंज मिलता है। ड्राइवर साइज़ 10MM का मिलने वाला है और IPX रेटिंग 5 के साथ आता है। बैटरी छोटी होने के कारण earphone काफी लाइट वेट भी है ।

4. Infinity (JBL) Glide 120

Infinity (JBL) Glide 120 की कीमत 1,099 रुपए है। earphone की मुख्य हाईलाइट इसके ड्राइवर है। हमारी लिस्ट में यह इकलोता ऐसा earphone है, जिसके ड्राइवर 12MM के है। इसमें भी 7 घंटे का बैटरी लाइफ मिलता है, जिसे डाउन होने पर 1 या 1.30 घंटे में वापस फुल चार्ज किया जा सकता है। बाकि वही स्पेक्स मिलते है। IPX 5 रेटिंग तथा Bluetooth version 5.0 का सपोर्ट, इसके अतिरिक्त अगर आप ज्यादा म्यूजिक सुनना पसंद करते हो तो यह आपको कभी निराश नही करने वाला है। ऑडियो क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन मिलती है ।

5. REDMI SonicBass Neckband

एक साल की वारंटी के साथ आने वाले Redmi SonicBass Neckband Bluetooth Headset की कीमत 1,299 रुपए है। इस earphone की जितनी तारीफ़ की जाये उतनी कम है क्योंकि इसके सभी स्पेसिफिकेशन परफेक्ट है। यह 12 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आता है जिसे only 2 घंटे में full चार्ज किया जा सकता है। इतना ही नहीं दोस्तों और भी बहुत कुछ फ्लेगशिप लेवल के फीचर है। जैसे की – Bluetooth version 5.0, IPX 5 रेटिंग और ड्राइवर साइज़ 9.2MM के साथ आता है। इसके अलावा इसमें ड्यूल नॉइज़ कैंसलेशन माइक भी मिलता है। यह फीचर हेडफ़ोन को सबसे अलग बनाता है ।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको टॉप 5 ब्लूटूथ इयरफोन इन इंडिया, सबसे अच्छी इयरफोन कौन सी है, सबसे अच्छा हेडफोन कौन सा है, सबसे अच्छा ब्लूटूथ कौन सा है, Bluetooth Headphones price in India, ब्लूटूथ इयरफोन price और उसके स्पेसिफिकेशन के बारें में बताया उम्मीद है कि यह पोस्ट आको बहुत अच्छी लगी होगी ।

इसे भी पढ़े :- भारत में लॉन्च हुआ 27000 mAh बैटरी व 20W फास्ट चार्जिंग वाला पावर बैंक, जाने कीमत व स्पेसिफिकेशन

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles