Realme जल्द ही लॉन्च करने जा रही है, अपना की-पैड फोन, जो देगा jiophone को टक्कर

Realme keypad mobile phones : Realme ने पिछले हफ्ते अपने सब ब्रांड Dizo को लॉन्च किया था, जिसके बारें में जानकारी सामने आई थी की इसमें कम्पनी बहुत से प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी, और अब ताजा अपडेट की बात करें तो डिजो का एक फीचर फोन को लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बारें में प्लानिंग चल रही है, Realme के दोनों keypad mobile phones इंडिया में सबसे कम कीमत में 4G फोन उपलब्ध कराने वाली रिलायंस जियो के JioPhone और JioPhone 2 को चुनौती दे सकते है।

रियलमी जल्द ही key-pad वाले दो फीचर फोन DIZO Star 500 और DIZO Star 300 लॉन्च करेगा, ये दोनों डिवाइस Realme TechLife के सब-ब्रांड DIZO का हिस्सा होंगे, चाइना की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर DIZO Star 500 और Star 300 देखे गए हैं, एक खबर के मुताबिक फोन्स के अलावा DIZO ब्लूटूथ स्पीकर और Vacuum Robot पर भी काम कर रहा है, जिससे यह पता चलता है की डिजो अपने बहुत से गैजेट्स लॉन्च करेगा, दोनों फोन्स के लुक को देखते है तो ये जियोफोन जैसे लगते है।

Best keypad mobile phone under 1000 :

जानकारी के लिए आपको बता दे की अभी हाल ही में डिजो ने अपने प्रोडक्ट्स जैसे की – DIZO Watch, DIZO GoPods और DIZO GoPods D को भी लॉन्च करने वाला है, आइये अब फोन्स की कीमत, लुक और कुछ आकर्षक फीचर के बारें में जानते है…

DIZO Star 300 :

DIZO Star 300

डिजो स्टार 300 फोन में आगे की तरफ एक छोटी स्क्रीन मिल जाती है, जिसे हम ज्यादा छोटी भी नही कह सकते है क्योंकि आम तौर पर की-पैड फोन में ऐसी ही स्क्रीन देखने को मिलती है, और स्क्रीन के निचे एक सॉफ्ट की-पैड मिलता है, फोन में आगे व पीछे दोनों तरफ Dizo की ब्रांडिंग मिल जाती है, इस फीचर फोन में 2,500 mAh बैटरी है, फोन में सोंग सुनने के लिए एक बड़ा सा स्पीकर ग्रिल है जिससे आवाज काफी लाउड होने वाली है, और ड्यूल सिम स्लॉट तथा माइक्रो SD कार्ड का स्लॉट भी होने वाला है, फोन का प्राइज रिपोर्ट के मुताबिक 1000 रुपये के निचे बताया जा रहा है ।

DIZO Star 500 :

DIZO Star 500

यह फोन भी 1000 रुपए से निचे ही लॉन्च किया जा सकता है, डिजो स्टार 500 फोन में आगे की तरफ बड़ी स्क्रीन मिल जाती है, जिसका साइज़ जियोफोन के जितना है इसलिए कह सकते है की यह फोन जियो के 4G फोन को टक्कर देने वाला है, यह फोन dual SIM को सपोर्ट करता है मगर इसकी कनेक्टिविटी dual-band 2G तक ही लिमिटेड है ।

फोन की बैक पर एक सिंगल कैमरा है, साथ में एक फ़्लैश लाइट भी मिलती है, और नीचे बड़ा सा DIZO लिखा हुआ है। इस फोन में 1,830 mAh बैटरी है और यह माइक्रो-SD कार्ड को भी सपोर्ट करता है, इसके अलावा जियोफोन की तरह इसकी इंटरनल स्टोरेज भी मिल सकती है, एक और खास बात जिसका अभी तक पता नही चला है की दोनों ही फोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे ।

Read Also : Realme X7 Max 5G हुआ लॉन्च, Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ, जानें Full Review

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles