एक बार फिर लॉन्च हुआ Jio का 98 रुपये वाला Recharge Plan

Jio Rs 98 recharge plan : जियो ने एक बार फिर से बता दिया की वो मुश्किल की घड़ी में लोगो की सहायता करने में पीछे नही रहने वाले है, कुछ दिनों पहले जियो ने 300 मिनट वाला फ्री रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था और अब एक साल बाद कंपनी इस 98 रुपए वाले प्लान को वापस लेकर आई है, जिसके बाद यह 14 दिनों की वैधता वाला कंपनी का सबसे सस्ता प्लान बन गया है, इसी के साथ दोबारा से यह प्लान कुछ नए बदलाव के साथ आया है, जिसमें आप जियो सिनेमा, जियो न्यूज़, जियो क्लाउड, जियो टीवी आदि एप्प का उपयोग आसानी से कर पाओगे  ।

Jio Rs. 98 recharge plan: जियो का नया 98 रुपये का प्लान My Jio App और अन्य सभी पेमेंट वेबसाइट पर उप्लबंध है, इसी के साथ यह जियो का का सबसे सस्ता प्लान बन जाता है, एक साल पहले जब जियो का यह प्लान मार्केट में था तो यह 28 दिन की वेलिडिटी के साथ आता था और प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता था ।

jio 98 recharge plan 2021 :

कम्पनी की तरफ से Jio के Rs 98 recharge plan को एक बार फिर से इंडिया में लॉन्च किया गया है, जो की एक साल पहले बंद कर दिया गया था, लेकिन महामारी को देखते हुए गरीब लोगो की सहायता करने की कम्पनी हर सम्भव कोशिश कर रही है, इसलिए अपना 98 रुपए का प्लान फिर से लॉन्च किया है, इसका लाभ कोई भी उठा सकता है ।

यह प्लान 14 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है, और प्रत्येक दिन 1.5 GB डेटा मिलता है, इतना ही नहीं अब IUC चार्ज नहीं लगता इसलिए यूजर्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का भी आप्शन अवेलेबल है, साथ ही प्लान में 100 SMS प्रति दिन और Jio Apps यूज़ करने का लाभ मिलता है ।

अब आपको जियो के बाकि फ्री प्लान के बारें में भी बता देते है जिसमें जियो फोन यूजर्स को 300 मिनट का फ्री talktime का प्लान 1 महीने की वैधता के साथ मिलता है, इसके अंतर्गत् प्रतिदिन 10 मिनट का talktime, और साथ ही 100 SMS फ्री है ।

इन सब प्लान्स के अलावा भी एक और buy वन गेट वन फ्री का भी रिचार्ज प्लान है, जिसके अंदर अगर आप एक बार 75 रुपए का रिचार्ज करवाते है तो साथ में एक और 75 रुपए का रिचार्ज फ्री मिलता है जो पहले वाले के खत्म होते ही अपने आप एक्टिव हो जाता है, यह ऑफर उन लोगों को अपनों से जुड़े रहने में मदद करेगा, जो लॉकडाउन के कारण अपना फोन रिचार्ज नहीं करवा सकते है ।

Also Read – आज ही घर ले आइये, Best Wireless WiFi CCTV Camera सिर्फ 1,299 रुपए में

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles