Advertisement
Home मोबाइल फोन Moto Tab G62 हुआ 7700mAh की तगड़ी बैटरी के साथ लॉन्च, मिलेंगे...

Moto Tab G62 हुआ 7700mAh की तगड़ी बैटरी के साथ लॉन्च, मिलेंगे चार स्पीकर्स भी, देखें कीमत

Moto Tab G62 को मिड-रेंज सेगमेंट में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है, इस टैब में ग्राहकों को 7700 एमएएच की बैटरी के साथ 2K+ रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी. आइए जाने इस टैब की कीमत और फीचर्स

0
Moto Tab G62

मोटोरोला ने अपनी G सीरीज में एक नई टैबलेट को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम मोटो टैब जी62 है। कम्पनी के द्वारा इसे बजट प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है। डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक इसमें एक से बढ़कर एक जोरदार फीचर्स मिलते है। आइये आपको इस टैबलेट की भारत में कीमत और उपलब्धता के बारे में पूरी जानकारी देते है ।

मोटो की इस टैबलेट को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें इसका Wi-Fi और LTE वेरिएंट मिलता है। वैसे पूरी तरह से मोटो टैब जी62 की बिक्री 22 अगस्त से शुरू होने वाली है। इसके अलावा इस टैबलेट में 2K + डिस्प्ले और 7700mAh की बड़ी बैटरी के साथ उतारा गया है ।

Moto Tab G62 की भारत में कीमत

जैसा की आपको बताया है मोटोरोला कम्पनी ने अपनी मोटो टैब जी62 को दो वेरिएंट के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। जिसमें इसके Wi-Fi वेरिएंट की price 15,999 रुपये है और LTE Modal की प्राइस 17,999 रुपये है। वहीं आपको बता दें कि, इसके एलटीई वेरिएंट की Pre-Booking शुरू हो चुकी है और वैसे पूर्ण रूप से दोनों वेरिएंट को 22 अगस्त से उपलब्ध करवा दिया जायेगा ।

Moto Tab G62 स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 10.6 Inch की IPS LCD डिस्प्ले मिलने वाली है। डिस्प्ले के रिज़ॉल्यूशन की बात करें तो इसमें 2K+ (2000×1200 Pixels) Resolution मिलने वाला है। जिससे मूवी और गेमिंग का एक्सपीरियंस बहुत ही मजेदार मिलने वाला है ।

साथ ही टैबलेट को पॉवर देने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर का यूज़ किया गया है। जिसमें आप नॉर्मल गेमिंग का मजा आसानी से उठा सकते है। साथ ही टैबलेट में Dolby Atmos Support के साथ चार स्पीकर्स मिलने वाले है ।

टैब में रियर साइड में 8 मेगापिक्सल का Auto-Focus कैमरा दिया गया है। जिससे आप 30fps पर 1080P तक की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है और 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा मिलता है। जिसमें भी 30fps पर 1080P की Video Recording का ऑप्शन मिलता है ।

इसके अलावा Moto Tab G62 के मुख्य फीचर की बात करें तो इसमें 7700 mAh की बैटरी मिलती है, जो नॉर्मल यूज़ में पुरे दो दिन आराम से चलने वाली है। साथ ही बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए इसके साथ 20W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है ।

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version