Recover deleted contacts: फोन से डिलीट हुआ कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाए?

Mobile Se Delete Contacts Number Ko Kaise Recover Kare : सभी मोबाइल यूज़र के लिए उनके फोन में सेव Contacts Number उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण डाटा होता है। ऐसे में कई बार गलती से, फ़ोन के खराब हो जाने पर या गुम अथवा चोरी हो जाने पर फ़ोन में सेव सभी कांटेक्ट नंबर भी चले जाते है। जो कि हमारे लिए सबसे बड़ी परेशानी का कारण बन जाता है।

ऐसे में अगर फिलहाल आप भी कुछ ऐसी ही समस्या का सामना कर रहे है, तो अब आपको इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकी आज हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट में आपकी इस समस्या का समाधान बताने जा रहे है। जी हाँ इस पोस्ट में आप जानेगें की आप किस प्रकार अपने फोन से डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर को वापस ला सकते है। आइये बिना किसी देरी के जाने इसके बारे में पूरी जानकारी…

फोन से डिलीट हुआ कांटेक्ट नंबर को वापस कैसे लाए?

यदि आपके मोबाइल फ़ोन से किसी भी कारणवश Contact Number Delete हो गया है या फिर आपने बिना अपने फ़ोन का बैकअप लिए फ़ोन को फॉर्मेट कर दिया है। ऐसे में अब आप जानना चाहते है कि mobile se delete number ko wapas kaise nikale तो यहाँ हम आपको फोन से डिलीट हुए नंबर को ईमेल से कैसे निकाले इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है।

स्मार्टफ़ोन को इस्तेमाल करने या प्ले स्टोर से कोई भी ऐप जैसे व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम को डाउनलोड करने के लिए आपको जीमेल आईडी की ज़रूरत पड़ेगी ही पड़ेगी। ऐसे में स्वाभाविक सी बात है की इसके लिए आपको अपनी Gmail id भी बनानी पड़ेगी। इस Gmail id में गूगल हमें Contacts Number Save करके रखने का आप्शन देता है।

फोन से डिलीट हुए नंबर को Gmail id से कैसे निकाले?

स्टेप 1 : सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में अपनी जीमेल आईडी के जरिये sign in कर लें, उसके बाद Google Contacts पर चले जाये।

स्टेप 2 : अब यहां आपको अपने गूगल अकाउंट में Contacts में आपके द्वारा Save किए गए सारे Contacts Number दिखाई देंगे। अब आप Delete Huwe Contact Number को वापस लाने के लिए मेनू (तीन लाइन) पर टैप करे।

स्टेप 3 : अब मेनू में आपको More के विकल्प पर टैप करके, Undo Changes के विकल्प को सेलेक्ट करना है।

स्टेप 4 : यहाँ आपको Time सेलेक्ट करना है। यानि की आपका Contact Number कब delete हुवा था। अब आप उस हिसाब से यहाँ Time सेलेक्ट कर ले। वैसे आप यहाँ से 30 दिन पहले डिलीट हुवे कांटेक्ट नंबर को वापस ला सकते है।

स्टेप 5 : Time सेलेक्ट करने के बाद, आप CONFIRM पर टैप कर दे। टाइम सेलेक्ट करके कन्फर्म के बटन पर क्लिक करते ही, आपका डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर रिकवर हो जायेंगा।

Not : जीमेल आईडी से आप अपना Contacts Number तभी Recover कर पाएगे यदि आपने अपने कांटेक्ट नंबर को गूगल अकाउंट में Save कर रखे हों। इसलिए आप हमेशा अपने कांटेक्ट नंबर को गूगल कांटेक्ट में ही सेव करें ताकि भविष्य में कभी भी आपको फोन ख़राब होने, खो जाने/चोरी होने या गलती से डिलीट (फॉर्मेट) होने पर आप अपने कांटेक्ट नंबर को आसानी से रिकवर कर सकें।

Gmail id पर ऐसे बनाएं अपना कॉन्टेक्ट नंबर का बैकअप

अपने मोबाइल फोन में मौजूद सभी कांटेक्ट नंबरों को अपने Gmail अकाउंट से जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले Contact Backup के ऑप्शन को ऑन करना होगा।

इसके बाद आपको फोन के ‘Settings’ ऑप्शन में मौजूद ‘Account and Sync’ के ऑप्शन में जाकर अपने Gmail अकाउंट को फोन से जोड़ना होगा।

इसके बाद आपके सभी कांटेक्ट नंबर का आपके Gmail अकाउंट में बैकअप बन जाएगा। इसके बाद जब भी आप किसी भी फोन में अपने Gmail अकाउंट को लिंक करेंगे, आपके सारे कांटेक्ट नंबर आपके फोन में स्वत: दिखलाई पड़ने लगेंगे।

इसे भी पढ़े : मोबाइल से डिलीट हुए फोटो और विडियो को वापस कैसे लाएं?

Conclusion –

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट फ़ोन से Delete Number Gmail id से कैसे निकाले जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी के आधार पर आपको अच्छे से पता चला गया होगा की Delete किया हुआ नंबर कैसे निकाले।

AndroidTV
AndroidTV
जगत पाल androidledtv.com में एडमिन हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का 8 सालों से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में विशेष रुचि टेक्नोलॉजी में है। मैंने स्मार्टफोन से लेकर बिजनेस के अलावा काफी कुछ कवर किया है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles