Advertisement
Home टिप्स और ट्रिक्स मोबाइल में पैटर्न लॉक कैसे लगायें? How to set pattern lock in...

मोबाइल में पैटर्न लॉक कैसे लगायें? How to set pattern lock in mobile?

0

आज के इस आधुनिक जमाने में मोबाइल फ़ोन की सिक्यूरिटी का भी ख़ास तोर पर ध्यान रखना चाहिए जिससे की आपका मोबाइल फ़ोन कभी खो जाए या किसी और के हाथ लगें तो वह आसानी से आपकी पर्सनल जानकारी नहीं जान सकें ।

इसलिए क्या आप भी ऐसा चाहते है कि आपका भी मोबाइल फोन सेफ रहे और आपकी पर्सनल जानकारी लीक ना हो तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़े ।

मोबाइल में पैटर्न लॉक क्या होता है ?

पैटर्न लॉक मोबाइल को अनलॉक करने के लिए एक नमूना होता है। जिसमें आप किसी भी प्रकार का नमूना सेट कर सकतें है और आप जब भी फ़ोन को अनलॉक करे तो आपको यह पैटर्न लगाना होगा तभी आपका फ़ोन अनलॉक होगा। अत पैटर्न लगते समय यह ध्यान रखे की आप यह याद रख सकें ।

मोबाइल में पैटर्न लॉक कैसे लगायें?

वेसे तो दोस्तों अलग – अलग कम्पनी के स्मार्टफोन में लॉक अलग – अलग तरीकों से लगता है पर आज हम आपको सभी में कॉमन तरीके के बारे में बात करने वाले है ।

Step.1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की settings में जाना होगा ।

Step.2 इसके बाद आपको निचे स्क्रॉल करने पर privacy & security वाले आप्शन पर टेप करना होगा या फिर सीधा password & boimetrics का ऑप्शन हो सकता है उस पर क्लिक करना होगा ।

 password & boimetrics

Step.3 इस पर क्लिक करने के बाद आपको निचे स्क्रीनशॉट में दिखाए अनुसार कुछ निम्न आप्शन शो होंगे आप इनमे से सेट लॉक स्क्रीन पासवर्ड पर क्लिक करें ।

Step.4 अब आपको जो भी पासवर्ड लगाने है वह आप लगा सकतें है या फिर पैटर्न लॉक के लिए use a different password type पर टेप करें इस पर क्लिक करते ही पैटर्न का ऑप्शन शो होगा ।

Step.5 पैटर्न के ऑप्शन पर क्लिक करके आप मन चाहा पैटर्न सेट कर सकतें है ।

मोबाइल में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं?

Step.1 फिंगरप्रिंट सेट करने के लिए ऐड फिंगर प्रिंट पर क्लिक करें ।

Step.2 आपसे अब यह जो आपने लॉक स्क्रीन पैटर्न लगाया था वह पूछेगा वह आप लगायें ।

Step.3 इसके बाद अपने मोबाइल के फिंगर प्रिंट सेंसर पर अंगुली रखे और धीरे धीरे प्रेस करे और continue पर क्लिक करें ।

Step.4 फिर दुबारा फिंगर लगाये अब done पर क्लिक करें आपका फिंगर प्रिंट इनेबल हो जाएगा ।

मोबाइल में face लॉक कैसे लगाएं?

  • अपना फेस ऐड करने के लिए add face पर क्लिक करें ।
  • अब अपना अनलॉक पैटर्न लगायें ।
  • अपना face मोबाइल की स्क्रीन के सामने रखें और done पर click करें ।
  • आप इन तीनो अनलॉक के तरीकों को निम्न प्रकार से उपयोग में ले सकतें है –

screen lock, app lock, private safe

Jio Phone Me Password Kaise Lagayen?

  • jio phone me पासवर्ड सेट करने के लिए आपको अपने जियो फ़ोन की settings में जाना होगा ।
  • इसके बाद निचे स्क्रॉल करना है यहाँ पर आपको security का ऑप्शन मिलेगा इस पर टेप करना है ।
  • स्क्रीन लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद on या off का आप्शन मिलेगा, स्क्रीन लॉक को on करें ।
  • चार अंको का स्ट्रोंग पासवर्ड सेट करें व पासवर्ड कन्फर्म करें ।
  • बस आपके जियो फ़ोन में पासवर्ड सेट हो जाएगा ।

पोस्ट के माध्यम से आपने जाना

  • मोबाइल में पैटर्न लॉक कैसे लगायें ?
  • जियो फ़ोन में पासवर्ड कैसे लगाएं ?
  • मोबाइल में लॉक क्यों लगातें है ?
  • मोबाइल में face लॉक कैसे लगतें है ?
  • मोबाइल में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगातें है ?

Also Read :- YouTube 4K वीडियो और MP3 सोंग्स को फ्री में कैसे डाउनलोड करें ?

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version