Advertisement
Home मोबाइल फोन Jio Phone Next हुआ लॉन्च. 1,999 रुपये में मिलेगी 3500 mah बैटरी...

Jio Phone Next हुआ लॉन्च. 1,999 रुपये में मिलेगी 3500 mah बैटरी व 5.45 इंच की डिस्प्ले

0

कई दिनों से बहुत सारे लीक आ रहे थे की जियो का न्यू फ़ोन लॉन्च होने वाला है ।अगर आप भी इस स्मार्टफोन का इन्तेजार कर रहे थे तो आपका इन्तेजार ख़त्म होने वाला है। क्योंकि जियो ने ऑफिसियली अब कन्फर्म कर दिया है। अपना नया मोबाइल Jio Phone Next. यह स्मार्टफोन आपको चार नवम्बर यानि दिवाली के शुभ अवसर पर खरीदने को मिल जाएगा।

स्मार्टफोन में 3500 mah की बैटरी के साथ साथ hd प्लस डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। इस स्मार्टफोन की कमी सिर्फ यही है की इसमें आपको एक सिम कंपल्सरी जियो का सिम ही इस्तेमाल करना होगा। आप जियो का ही इन्टरनेट उपयोग में ले सकतें है।

Jio Phone Next की कीमत :

JioPhone Next की भारत में कीमत 6,499 रखी गई है। आप उक्त राशि भुगतान करके स्मार्टफोन को बिना किसी EMI के खरीद सकतें है। इसके अतिरिक्त अगर आपके पास इतने पैसे नही है तो आप EMI का ऑप्शन भी चुन सकतें है। जिसमें आपको शुरुआत में 1,999 (501 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क अतिरिक्त) रुपये देने होंगे। फिर आसान EMI में शेष राशि का भुगतान कर सकतें हैं। भुगतान करने का समय 18 से 24 महीने रखा गया है। आपको इस अवधि के अंदर ही रुपयों का भुगतान करना होगा। यदि आप ऐसा नही करते हैं तो आपके फ़ोन को डिसएबल कर दिया जाएगा।

Reliance Jio ने पुष्टि की है कि JioPhone Next को दिवाली से, यानी आने वाले 4 नवंबर से खरीदा जा सकेगा। मोबाइल को खरीदने के लिए आपको निकटतम जियो मार्ट डिजिटल रिटेलर पर जाना होगा या आप जियो की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकतें हैं। रजिस्टर व्हाट्सएप पर भी किया जा सकता है। व्हाट्सएप पर पंजीकरण करने के लिए यूजर्स को 7018270182 पर 'Hi' भेजना होगा। पंजीकरण पूरा होने के बाद, खरीददार को एक पुष्टिकरण भेजा जाएगा। ग्राहक को JioPhone next स्मार्टफोन को लेने के लिए पास के JioMart रिटेलर के पास जाना होगा।

Jio Phone Next design :

फ़ोन के डिजाईन की बात करे तो पीछे की तरफ राउंड शेप में जियो की ब्रांडिंग देखने को मिल जाती है। मोबाइल की बॉडी पोली कार्बोनेट से बनी हुई है। वहीँ साइड में एक तरफ on/off बटन और उसके उपर वॉल्यूम रोकर देखने को मिल जाते है। वहीँ निचे की तरफ माइक्रोफोन व माइक्रो usb पोर्ट मिल जाता है। उपर की तरफ 3.5mm जैक देखने को मिल जाता है।

jio best budget smartphone :

  • स्मार्टफोन में 5.45 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है जो की 60hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • दूसरी सबसे बड़ी बात यह फोन Operating System Android v11 पर बेस्ड है।
  • इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 215 Processor प्रोसेसर का यूज़ किया गया है जो इस प्राइस रेंज में आपको नही मिलने वाला है।
  • मोबाइल फोन केवल एक वेरियंट के साथ ऑनलाइन व ऑफ़लाइन स्टोर पर मिलता है. जो 2GB RAM / 32GB ROM के साथ लॉन्च हुआ है।
  • स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक कैमरा मिलता है जो एक 13mp का ऑटो फोकस Camera है और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • इसमें हमें 3500 mAh की बैटरी मिलती है साथ में चार्जिंग के लिए 7.5 वाट का चार्जर हमे मोबाइल के साथ देखने को मिलता है।

Jio Phone Next Smartphone Features And All Specifications Details :

ModelJio Phone Next
PriceRs. 1,999
Display Size17.32 cm (5.45inch)
Display TypeHD+ Display
Resolution720×1440 pixels 
Refresh Rate60 Hz Refresh Rate
Storage2GB RAM / 32GB ROM |
Operating SystemAndroid v11
ProcessorQualcomm Snapdragon 215
Camera13MP Rear Camera and 8MP Front Selfie Camera
Battery3500 mAh Battery
Charger7.5W Charger in the box
Weight170 gram

पोस्ट के माध्यम से आपने जाना

  • Jio Phone Next Smartphone
  • जियो फ़ोन नेक्स्ट की प्राइस कितनी है ?
  • जिओ फोन नेक्स्ट कब लॉन्च होगा ?
  • जिओ फोन 5G कब लॉन्च होगा ?

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version