Advertisement
Home टिप्स और ट्रिक्स यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें? How to download video...

यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें? How to download video from youtube

0
How to youtube video download

YouTube से विडियो डाउनलोड कैसे करें – यूट्यूब को आज के समय में सभी लोग यूज़ करते है और यह वीडियो स्ट्रीमिंग का सबसे बड़ा माध्यम है, अगर आप एंड्राइड यूजर्स है तो फोन में पहले से ही youtube इन्सटाल्ड होता है, और ज्यादातर हम इस पर विडियो देखना पसंद करते है, या फिर कोई सोंग सुनते है और विडियो पसंद आ जाने पर हम सोचते है की हम इसे डाउनलोड कर लेते है ताकि डाटा बैलेंस ना होने पर भी आसानी से सुन सकते है ।

YouTube से विडियो डाउनलोड कैसे करें ? विडियो डाउनलोड का आप्शन वैसे तो youtube के अंदर होता है जिससे की डाउनलोड विडियो गैलरी में नहीं आते है, यूट्यूब के अंदर कोई ऑफिसियल आप्शन नही मिलता है जिससे की विडियो को सीधे फोन में डाउनलोड किया जा सके, तो इसके लिए एक बहुत ही सरल तरीका है जिससे आप बिना किसी चार्ज के आसानी से youtube विडियो अपनी गैलरी में डाउनलोड कर सकते है, और साथ ही आप विडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करके भी डाउनलोड कर सकते है ।

यूट्यूब से वीडियो गाने कैसे डाउनलोड करें?

वैसे तो विडियो डाउनलोड करने के बहुत से तरीके है लेकिन हम जो तरीका आपको बताने जा रहें है, उसकी प्रोसेस बहुत ही सरल है, जिसके लिए आपको एक एप्प डाउनलोड करना होगा ।

Step. 1 पहले तो आपको अपने फोन के किसी भी ब्राउज़र पर जाना है और वहां पर सर्च बार में Vidmate App Download करना है, अब आप सोच रहें होंगे की प्ले स्टोर से क्यों नही डाउनलोड कर सकते है, तो ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है क्योंकि यह गूगल पॉलिसी के खिलाफ है ।

Step. 2 एप्प डाउनलोड करने के बाद पहले आपको क्रोम ब्राउज़र से एप्प को इंस्टाल करना है और कुछ परमीशन को Allow करना है जिससे की वह सही से काम करने लगेगा ।

Step. 3 अब आपको youtube ओपन करना है और वहां से कोई भी विडियो सोंग को चला ले और शेयर के आप्शन पर जाएँ ।

Step. 4 शेयर के आप्शन पर जाने के बाद बहुत सी केटेगरी मिलेगी और साथ में ही vidmate का भी आप्शन होगा आपको उस पर क्लिक कर देना है, जिससे की आगे पेज पर बहुत सी केटेगरी मिलेगी ।

Step. 5 जिसमें आप विडियो को ऑडियो यानि MP3 में भी डाउनलोड कर सकते है और विडियो के लिए 144p से लेकर 4k क्वालिटी तक डाउनलोड करने का आप्शन मिल जाता है ।

Also Read – अपने मोबाइल से जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करे? जाने पूरी प्रक्रिया हिंदी में

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version