4GB रैम वाला सबसे सस्ता फोन कौन सा है ? आइये जाने !

मोबाइल फोन : स्मार्टफोन फोन की जहाँ तक बात है तो भारतीय मोबाइल मार्केट में बहुत से मोबाइल फोन्स है। जिनकी प्राइस दस हजार से लेकर एक लाख या फिर इससे भी ज्यादा मिल जाती है। कम प्राइस रेंज वाले फोन और ज्यादा प्राइस रेंज वाले फोन में सिर्फ क्वालिटी का अंतर होता है। बाकि बैटरी और स्टोरेज तो एक जैसी होती है। फिर भी यूजर्स यह जान नहीं कर पाते है की सबसे सस्ता स्मार्टफोन कौन सा है ।

sabse sasta 4g mobile phone – कई बार हम सिर्फ रैम और स्टोरेज के चक्कर में बहुत ज्यादा पैसे खर्च कर देतें है। हालांकि बजट प्राइस में भी बहुत बढ़िया फोन्स अच्छी खासी स्टोरेज के साथ मिल जाते है। इसलिए हम सबसे अच्छा और सस्ता मोबाइल कौन सा है, इसके बारें में पूरी जानकारी देने वाले है। जिससे की अगर आपको सिर्फ 4gb रैम व 64gb मेमोरी वाला फोन खरीदना है तो ज्यादा पैसे खर्च ना करने पड़े ।

4gb ram, 64gb rom mobile under 6000 :

4GB रैम वाला सबसे सस्ता फोन i kaal कम्पनी की तरफ से आता है। जिसे 4gb रैम 64gb रोम के साथ आने वाला बेस्ट स्मार्टफोन भी कह सकते है। अगर आप सिर्फ रैम और स्टोरेज को महत्व देतें है तो आप इसके पक्ष में जा सकते है। I Kall K900 smartphone सिर्फ 5,699 रुपए में मिलता है। जो की बहुत ही आकर्षक प्राइस के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। इसलिए यह कम कीमत के मोबाइल 4G लिस्ट में शामिल हो जाता है।

Best mobile phone with 4gb ram :

हम 4gb ram, 64gb rom mobile under 10000 के बारें में बात कर रहें है। जो की 4GB या 64GB RAM के साथ आने वाला इंडिया का सबसे सस्ता मोबाइल फोन है। यह बहुत सी विशेषताओं के साथ आता है। इसमें 13.97 cm यानि 5.5 इंच की डिस्प्ले मिल जाती है। जिसका रेजोल्यूशन 480 x 960$$ पिक्सेल है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 6.0 पर काम करता है। फोन अपने साथ 1 साल की वारंटी भी लेकर आता है। जिससे कोई दिक्कत आने पर ठीक किया जा सकता है ।

सबसे सस्ते मोबाइल फोन में रियर में 8 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्लेश लाइट के साथ मिलता है। 2800 mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है जो नार्मल यूज़ करने पर आराम से एक दिन चल जाएगी। मोबाइल का वेट 170 ग्राम है बहुत ही कम है। जिससे की यह ज्यादा भारी भी फील नहीं होने वाला है। अगर आपका बजट इससे भी कम है तो इसमें EMI का आप्शन भी मिलता है। जिससे 950 रुपए प्रति महीने पैय कर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।

निष्कर्ष : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आज सबसे सस्ता टच स्मार्टफोन कौन सा है, इसके बारें में जाना है। जिसे हम दुनिया का सबसे सस्ता फोन भी कह सकते है। इसलिए आशा करते है की सबसे सस्ते फोन के बारे में यह जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी, अपना कीमती कमेंट करके जरुर बताएं ।

Also Read : ये रहा इंडिया का सबसे सस्ता 4G कॉलिंग टैबलेट, सिर्फ 5,299 रुपए में

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles