इस गर्मी घर ले आए, 20,000 से भी कम के प्राइस में एक बेहतरीन Window AC

इस साल गर्मी ने मानो जैसे धावा बोल रखा है, रौजना तापमान बढ़ने के साथ नए रिकॉर्ड भी बना रहा है, जिससे घर से बाहर निकलना तो बहुत मुश्किल है, ऐसे में अगर आप किसी नए घर में सिफ्ट हुए है या फिर अपने पुराने घर में विंडो AC लगाना चाहते है, जिससे की आपको गर्मी से रहत मिल सके, और एक best Window AC under 20000 2021 में लाने के बारें में प्लान बना रहें है, तो आपका यह आईडिया बहुत बढ़िया है ।

एक शानदार फीचर वाली विंडो AC घर लाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बाज़ार में बहुत सी AC 20 हजार के आस-पास मिल जाती है, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से ऑर्डर कर सकते है, पर एक बात का हमेशा ध्यान रखें हमेशा किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके बारें में पूरी जानकरी ले लेनी चाहिए, इसलिए पहले हमने यह पोस्ट तैयार की है जिसमें हम आपको Voltas की 0.75 Ton 2 Star Window AC के बारें में बताने वाले है ।

Voltas 0.75 Ton 2 Star Window AC Price :

आजकल आपको सभी जगह कोई भी AC मिल जाएगी, जिसे आपको खुद जाकर खरीदना पड़ता है, लेकिन यह विंडो AC फ्लिप्कार्ट से भी खरीदी जा सकती है, जिसमें ऑफर के दौरान कुछ छुट मिल जाती है, अब इस पर 9 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद यह 18,990 रुपये में मिल रहा है, ऑफर होने के कारण लगभग 2000 रुपए का फायदा मिल रहा है ।

best Window AC under 20000 2021 :

अगर आप कम प्राइस में गर्मी से छुटकारा पाना चाहते है और कम कीमत में किफायती विंडो AC खरीदना चाहते हैं, तो Voltas 0.75 Window AC आपके लिए बेहतर आप्शन है, विंडोज एसी 0.75 टन की क्षमता के साथ आता है, इसके अलावा अगर आपके पास एक एवरेज साइज़ का रूम है तो यह AC आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है ।

एनर्जी रेटिंग की बात करें तो इसे 2 स्टार एनर्जी रेटिंग मिली है, यह air conditioner ergonomic build (एयर कंडीशनर एर्गोनॉमिक बिल्ड) के साथ आता है, और कमरे को काफी तेजी से ठंडा करता है, अन्य फीचर्स में इसके अंदर ऑटो रिस्टार्ट फीचर दिया गया है, जिससे इसे पावर कट करने पर सेटिंग में कुछ करने की जरूरत नहीं है, रात में आपकी नींद को आरादायक बनाने के लिए यह तापमान को अपने आप नियंत्रित करता है ।

इसमें Copper Condenser Coil का उपयोग किया गया है, जो बेहतर कूलिंग प्रदान करता है और इससे AC का ज्यादा रखरखाव करने की आवश्यकता नहीं होती है, साथ ही डस्ट फिल्टर का भी आप्शन मिलता है, जिससे की यह कचरे और धुल मिट्टी से प्रोटेक्ट रहती है, यह पर्यावरण अनुकूल भी है, और इसके अलावा Window AC एक साल की वारंटी के साथ आती है ।

Also Read : जाने, बेस्ट 24 इंच डेस्कटॉप मॉनिटर के बारें में, कीमत 10000 रुपये से भी कम

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles