महंगे हुए Jio के रिचार्ज प्लान, देखिये किस प्लान में कितना हुआ इजाफा

न्यू जियो रिचार्ज प्लान दिसंबर 2021 लिस्ट : हाल ही में एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने सभी प्लान्स में बढ़ोतरी करके अपने यूज़र्स को बड़ा झटका दिया और अब रिलायंस जियो टेलिकॉम कंपनी ने भी अपने Recharge Plans में बढ़ोतरी कर दी है। Jio ने रविवार को अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी और 1 दिसंबर से जियो के सभी रिचार्ज प्लान महंगे हो गये है। Vi और Airtel की तरह अब जियो ने भी अपने प्लान्स में 25 फीसदी तक बढ़ावा कर दिया है ।

ये है जियो के न्यू रिचार्ज प्लान दिसंबर 2021 लिस्ट

आइये जानते है कि अब जियो के ग्राहकों को किस प्लान पर कितने ज्यादा रूपये देने पड़ेंगे..

129 रुपये का रिचार्ज प्लान 155 रुपए का हुआ

jio का 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 129 रुपये का पैक अब 155 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयल कॉल और कुल 300 SMS मिलेंगे ।

149 रुपये का रिचार्ज प्लान 179 रुपये का हुआ

149 रुपए का प्लान अब 179 रुपये का हो गया है। प्लान में 24 दिनों के लिए ग्राहकों को डेली 1 जीबी डेटा, अनलिनिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS मिलने वाले है ।

199 रुपये का रिचार्ज प्लान 239 रुपये का हुआ

कंपनी का 199 रुपए का पैक अब 239 रुपये का हो गया है। प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए डेली 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS मिलेंगे ।

249 रुपये का रिचार्ज प्लान 299 रुपये का हुआ

28 दिनों की वैलिडिटी वाला 249 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 299 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2 जीबी डेटा, Unlimited Voice Calls और डेली 100 SMS मिलेंगे ।

जियो के 56 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान :

399 रुपये का रिचार्ज प्लान 479 रुपये का हुआ

399 रुपये के रिचार्ज प्लान को अब 479 रुपये का कर दिया गया है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 1.5 जीबी डेटा, Unlimited Voice Calls और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे ।

444 रुपये का प्लान 533 रुपये का हुआ

56 दिनों की वैलिडिटी वाला 444 रुपए का पैक, बढ़ोतरी के बाद 533 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2 जीबी डेटा, Unlimited Voice Calls और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे ।

रिलायंस जियो के 84 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान :

329 रुपये का प्लान 395 रुपये का हुआ

जानकारी के लिए बता दें, 329 रुपये का प्लान आज से 395 रुपये का हो गया है। प्लान में कुल 6 जीबी डेटा, Unlimited Voice Calls और कुल 1000 एसएमएस मिलेंगे ।

555 रुपये का रिचार्ज प्लान 666 रुपये का हुआ

555 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 719 रुपये का हो गया है। इस प्लान ग्राहकों को डेली 1.5 जीबी डेटा, Unlimited Voice Calls और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे ।

599 रुपये का प्लान 719 रुपये का हुआ

84 दिनों की वैलिडिटी वाला 599 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 719 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों के लिए डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे ।

1299 रुपये का प्लान 1559 रुपए का हुआ

84 दिनों की वैलिडिटी वाला 1299 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 1559 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 24 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और कुल 3600 एसएमएस मिलेंगे।

2399 रुपए का प्लान 2879 रुपये का हुआ

2399 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 2879 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे ।

जियोफोन के प्लान की कीमत भी बढ़ी देने होंगे 16 रूपये एक्स्ट्रा :

jiophone का 75 रूपये वाला प्लान भी बढ़कर 91 रूपये का हो गया है। जियोफोन का 75 रुपये वाले प्लान के लिए ग्राहकों को 16 रुपये ज्यादा यानी 91 रुपये खर्च करने होंगे। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस अवधि में ग्राहकों को महीनेभर के लिए कुल 3GB Data, Unlimited Voice Calls और 50 SMS मिलेंगे ।

जियो डेटा ऐड-ऑन प्लान भी हुए महंगे :

  • jio Data Add-ons 51 रुपये का प्लान अब 61 रुपए का हो गया है। इसमें 6 जीबी डेटा मिलने वाला है ।
  • 101 रुपये का प्लान 121 रुपए का हो गया है। जिसमें 12 जीबी डेटा मिलेगा ।
  • 251 रुपये का प्लान 301 रुपए का हो गया है। इसमें 50 जीबी डेटा मिलेगा और 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी ।

निष्कर्ष :

आज इस आर्टिकल के जरिये हमने आपको जियो रिचार्ज प्लान 2021 लिस्ट के बारें में बताया जियो टेलिकॉम कंपनी ने अपने सभी रिचार्ज प्लान के रेट में वृद्धि कर दी है। आप इस ब्लॉग पोस्ट में सभी रिचार्ज प्लान्स में हुई बढ़ोतरी के बारे में जान सकते है ।

इसे भी पढ़े : Vodafone-Idea रिचार्ज प्लान 2021 लिस्ट: महंगे हुए Vi के रिचार्ज प्लान, यहाँ देखे Vodafone-Idea के नए रिचार्ज प्लान

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles