Vodafone-Idea रिचार्ज प्लान 2021 लिस्ट: महंगे हुए Vi के रिचार्ज प्लान, यहाँ देखे Vodafone-Idea के नए रिचार्ज प्लान

Vodafone-Idea रिचार्ज प्लान 2021 लिस्ट – वोडाफोन-आइडिया (Vi) नये टैरिफ प्लान को लॉन्च किया जा चुका है। Vodafone-Idea के नए रिचार्ज प्लान 25 नवंबर से देशभर में लागू हो हो गए हैं। ऐसे में अब यूजर्स से रिचार्ज पर बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें Vi की तरफ से टैरिफ प्लान की कीमत में 20 से 25 फीसदी का इजाफा किया गया है। नये प्रीपेड प्लान की कीमत 99 रुपये से शुरू होकर 3,099 रुपये तक जाती है। यूजर्स को 249 रुपये के प्लान पर अनलिमिटेड बेनिफिट्स जैसे कॉलिंग और डेटा जैसी सुविधाएं पा सकते हैं। साथ ही टेलिकॉम कंपनी की ओर से डेटा टॉप-अप प्लान की कीमत में भी इजाफा किया गया है ।

Vodafone-Idea रिचार्ज प्लान 2021 लिस्ट

Vi का 179 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :

179 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300SMS और अधिकतम 2GB डेटा ऑफर किया जाएगा । 

Vi का 269 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :

269 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इस प्लान में डेली 1GB डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलेगी ।

Vi का 299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :

299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इस प्लान में डेली 1.5 डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा डेली 100 SMS ऑफर किये जाएंगे । 

Vi का 359 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :

इसके 359 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलेगी। यह प्लान डेली 2 GB डेटा के साथ आएगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ डेली 100 SMS दिये जाएंगे ।

Vi का 2899 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :

2899 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलेगी। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही डेली 100 SMS और डेली 1.5 GB डेटा के साथ आएगा ।

वी का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 

Vodafone-Idea के 79 रुपये वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए अब 99 रुपये देने होंगे। मतलब Vi का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 99 रुपये में आएगा। इस प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा मिलेगा। जबकि अनलिमिटेड वॉइस प्लान के लिए Vi यूजर्स को 149 रुपये की जगह 179 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300SMS और 2GB डेटा मिलेगा ।

Vi का सबसे महंगा रिचार्ज प्लान

वोडाफोन का सबसे महंगा रिचार्ज प्लान 3,099 रूपये का है जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेटा प्रतिदिन मिलता है और साथ ही Disney + hotstar का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है ।

वोडाफोन के प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले रिचार्ज प्लान

Recharge PlansDataValidity
Rs. 249 1.5GB Per Day 21 Days
Rs. 299 1.5GB Per Day 28 Days
Rs. 399 1.5GB Per Day 42 Days
Rs. 599 1.5GB Per Day 70 Days
Rs. 479 1.5GB Per Day 56 Days
Rs. 719 1.5GB Per Day 84 Days
Rs. 1,449 1.5GB Per Day 180 Days
Rs. 2,899 1.5GB Per Day 365 Days
Rs. 3,099 1.5GB Per Day 365 Days + 1 Year Disney Plus hostar

Vi के प्रतिदिन 2GB डेटा वाले रिचार्ज प्लान

Recharge PlansDataValidity
Rs. 3592GB Per Day28 Days
Rs. 5392GB Per Day56 Days
Rs. 8392GB Per Day84 Days

Vodafone-Idea के प्रतिदिन 3GB डाटा वाले रिचार्ज प्लान

Recharge PlansDataValidity
Rs. 4753GB Per Day28 Days
Rs. 5013GB Per Day28 Days + 1 Year Disney Plus hostar
Rs. 7013GB Per Day56 Days
Rs. 9013GB Per Day 84 Days + 1 Year Disney Plus hostar
वोडाफोन कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

वोडाफोन-आइडिया का टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 199 है

वोडाफोन का बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?

कॉल के माध्यम से वोडाफोन प्रीपेड बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1512 डायल करें ।

वोडाफोन का बिना नेट का रिचार्ज कितने का होता है?

कंपनी ने 99 रुपये और 109 रुपये के प्रीपेड पैक लॉन्च किए हैं। दोनों ही प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ आएंगे। इनकी वैधता 28 दिनों की होगी। 109 रुपये वाले वोडाफोन प्लान में यूज़र को इंटरनेट डेटा भी दिया जाएगा। जो बस एक बार ही मिलेगा ।

वोडाफोन 84 दिन का रिचार्ज कितने का है?

आर्टिकल में लिस्ट के माध्यम से आपको 84 दिन की वैधता वाले प्लान के बारे में बताया गया है ।

वोडाफोन का 6 महीने का रिचार्ज कितने का है?

वी का 6 महीने का रिचार्ज प्लान 1,499 रूपये का है जिसमें 1.5GB डेटा प्रतिदिन दिया जाता है ।

वोडाफोन आइडिया का मालिक कौन है?

Vodafone-idea का मालिक आदित्य बिड़ला समूह है ।

वि आई का फुल फॉर्म क्या है?

Vi का फुल फॉर्म Vodafone-Idea (वोडाफोन आइडिया) है ।

वोडाफोन कंपनी की स्थापना कब हुई?

कंपनी की स्थापना 1982 में न्यूबैरी (यूनाइटेड किंगडम) में हुई थी ।

निष्कर्ष :

आज हमने आपको Vodafone-Idea के नए रिचार्ज प्लान के बारे में बताया और साथ ही यह भी बताया कि वोडाफोन के नए प्लान में कितने रूपये की बढ़ोतरी की गई है। जैसा आपको बता दिया है पुरे देश में 25 नवंबर से नये प्लान्स को लागु किया जा चूका है। इसलिए आप इस आर्टिकल में वी के सभी रिचार्ज प्लान के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

इसे भी पढ़े : Lava का पहला सबसे सस्ता 5g मोबाइल फोन हुआ लॉन्च, 5000 mAh की बैटरी के साथ मिलेगा 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles