Advertisement
Home मोबाइल फोन भारत का सबसे सस्ता 5g स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

भारत का सबसे सस्ता 5g स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

0
OPPO A53S 5G

सबसे सस्ता 5g मोबाइल फोन : आजकल स्मार्टफोन की दुनिया में सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने की मानो होड़ लगी हुई है। सभी कंपनिया अपने हिसाब से सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च करने की कोशिश कर रही है। क्योंकि इसी साल के अंत में हमारे भारत में 5g नेटवर्क आ जायेगा ऐसा दावा किया जा रहा है। हमारा भारत देश धीरे – धीरे टेक्नोलॉजी की दुनिया में आगे बढ़ रहा है। अभी कुछ दिनों पहले Realme ने सबसे सस्ता 5g फोन Realme 8 लॉन्च किया था जिसकी कीमत 14,999 रुपए थी और अब ओप्पो ने उससे दस रुपए सस्ता मोबाइल फोन लॉन्च कर बता दिया की हम भी कहाँ पीछे रहने वाले है ।

सबसे सस्ता 5g मोबाइल फोन

Oppo A53s 5G प्राइस इन इंडिया – स्मार्टफोन के Price की बात करे तो इसे बहुत ही आकर्षक प्राइज 14,990 रुपए में भारत में लॉन्च किया गया है जिसमें हमें बहुत ही शानदार फीचर देखने को मिलते है चलिए आपको स्मार्टफोन के बारे में पूरी डिटेल्स में बताते है ।

इसे भी पढ़े – भारत का सबसे सस्ता स्मार्ट एंड्राइड टीवी , जाने शानदार फीचर

  1. इस फोन में MediaTek का Dimensity 700 Processor मिलता है जो की एक अच्छा प्रोसेसर है। जिससे की आप हेवी गेम नार्मल सेटिंग्स पर आसानी से खेल पाओगे ।
  2. डिस्प्ले की बात करे तो 6.52 इंच का बड़ा डिस्प्ले HD+ रेसोल्यूशन के साथ मिल जाता है जो शायद Full HD + होता तो और भी अच्छा होता ।
  3. स्मार्टफोन में रियर में तीन Cameras मिलते है जिसमे 13MP का मुख्य कैमरा और फ्रंट में 8MP की सेल्फी मिल जाती है ।
  4. स्टोरेज टाइप में इसका बेस वेरियंट 6GB RAM और 128GB Storage के साथ आता है और इसका एक और वेरियंट है 8/128 जिसकी कीमत 16,999 रुपए रखी गई है।
  5. फोन के दो कलर आते है क्रिस्टल ब्लू और इंक ब्लैक, इसमे आपको जो पसंद हो आप वो खरीद सकते है ।
  6. अंत में मोबाइल की बैटरी की बात करे तो 5000 mAH की बड़ी बैटरी दी गई है और 10W का नार्मल चार्जर दिया गया है। जो गलत है इतना कुछ किया कम्पनी ने तो चार्जर तो फास्ट देना चाहिए था ।

Oppo A53s 5G स्पेसिफिकेशन :

ModelOppo A53s 5G
PriceRs. 14,990
ProcessorMediaTek Dimensity 700 Processor
Os (Operating System)Android 11
RAM/ROM6GB RAM / 128GB Storage Expand up to 1TB
Screen Size16.56 cm (6.52 inch)
DisplayHD+ Display
Camera13MP + 2MP + 2MP Rear And 8MP Selfie Camera
Color OptionsCrystal Blue , Ink Black
Battery5000 mAh Battery
Charger10W Flash Charger With Type C in the box
Weight189 g

Read it – Realme X7 Max 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version