इंफिनिक्स का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी और बड़ी डिस्प्ले

जब भी हम कोई स्मार्टफोन खरीदने के बारें में सोचते है। तब हमारे मन में दो सवाल आते है पहला यह कि स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप कितना है। फोन दो दिन तक बैटरी निकाल पाएगा या नहीं। दूसरा सवाल, फोन की कीमत क्या होगी। इसके अलावा आजकल बजट मोबाइल फोन्स की परफोर्मेंस एवरेज आने लगी है। यानि कि हम उसमें नॉर्मल गेमिंग आसानी से कर सकते है ।

अगर आपका बजट 7 या 8 हजार रुपये के आस पास है तो आप एक ऐसा स्मार्टफोन लेने के बारें में सोचेंगे जिसमें दी दिन का बैटरी बैकअप और बढ़िया परफोर्मेंस मिले यदि हम कहें हाँ, ऐसा सम्भव है तो क्या आप यकींन कर पाएंगे। जी हाँ, ऐसा बिल्कुल होने वाला है। हम जिस बजट स्मार्टफोन की बात करने वाले है, वह Infinix कम्पनी का स्मार्टफोन है। जिसमें हमें कम प्राइस में बहुत सारे फीचर मिलने वाले है ।

Infinix ka sabse sasta 4G Smartphone

Infinix Smart 5

कम्पनी समय समय पर बहुत अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च करती है। जो कम प्राइस के साथ अन्य स्मार्टफोन ब्रांड को टक्कर देने वाले होते है। उनमें से ही एक स्मार्टफोन है, जिसका नाम Infinix Smart 5 है। यह इंफिनिक्स का सबसे सस्ता मोबाइल फोन है। जिसमें हमें 6000mAh की बहुत बड़ी बैटरी मिलती है। इसके अलावा फोन में बहुत से आकर्षक फीचर मिलते है, जो इस फोन को ओर भी खास बनाते है ।

इंफिनिक्स स्मार्ट 5 की कीमत :

अगर आप स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी चाहते है तो इसके अलावा ओर बेहतर फोन इस प्राइस रेंज में नहीं मिलने वाला है। आप बता दें Infinix Smart 5 की प्राइस मात्र 6,999 रुपये है। जो बहुत ही कम है इसके अलावा आपको किसी भी फोन में सात हजार रुपये में इतनी बड़ी बैटरी नहीं मिलने वाली है। साथ ही फोन की स्टोरेज के बारें में जान लेते है, इसमें हमें 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है ।

इंफिनिक्स स्मार्ट 5 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

हमने पहले ही बता दिया है, स्मार्टफोन की मुख्य हाईलाइट इसमें आने वाली 6000 mAh की बड़ी बैटरी और फोन की डिस्प्ले है। इसमें हमें 6.82 इंच की काफी बड़ी display मिल जाती है जिसमें मूवी देखने और गेम खेलने का अनुभव बहुत ही शानदार होने वाला है। डिस्प्ले की क्वालिटी hd+ होने वाली है जिसका रेजोल्यूशन 1640 x 720 पिक्सेल्स है

मोबाइल फोन में रियर साइड में 13MP का कैमरा मिलता है और इसके साथ लो लाइट सेंसर भी मिल जाता है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। infinix का यह मोबाइल फोन चार अलग अलग कलर के साथ मार्केट में उपलब्ध है। 7 बैंगनी, ईजियन ब्लू, मोरंडी ग्रीन और ओब्सीडियन ब्लैक ।

स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें MediaTek के Helio G25 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो आपके लिए खुशी की बात है। क्योंकि ऐसा बहुत कम होता है कि आपको सात हजार की की कीमत में बड़ी बैटरी के साथ साथ एक अच्छा प्रोसेसर भी मिले। यह मोबाइल फोन ऑपरेटिंग सिस्टम में Android 10 पर काम करता है और फोन इसका वजन 207 ग्राम है ।

Specifications and Features

Modal NameInfinix Hot 5
Price Rs. 6,999 (BUY NOW)
DisplayHD+ Display
Display Size6.82 inch
Resolution1640 x 720 Pixels
ProcessorMediaTek Helio G25 Processor
Battery6000 mAh Li-ion Polymer Battery
CameraRear – 13MP + Low Light Sensor Front – 8MP Camera
Storage2 GB RAM And 32 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
Network Type4G VOLTE, 4G, 3G, 2G
Color Options7 Purple, Aegean Blue, Morandi Green, Obsidian Black
Sound EnhancementsDTS Surround Sound
Operating SystemAndroid 10
Weight207g
Warranty 1 Year

पोस्ट के जरिए आपने जाना :

  • इंफिनिक्स का सबसे सस्ता मोबाइल फोन कौन सा है 
  • 6000mAh बैटरी वाला मोबाइल फोन
  • Infinix ka sabse sasta mobile phone
  • 7000 तक मोबाइल 4G

इसे भी पढ़ें : – रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन, सिर्फ 7000 रुपये में मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles