Infinix का सबसे सस्ता स्मार्टफोन : पिछले कुछ दिनों से इन्फिनिक्स कम्पनी अपनी तरफ से बहुत कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रही है। जिससे की वह भी अपना नाम बेस्ट स्मार्टफोन ब्रांड इन इंडिया में दाखिल कर सके। उसी में से एक Infinix Hot 10S है इसके अंदर एक से बढ़कर एक खास खूबियाँ है, जैसे की 48 मेगापिक्सल का कैमरा, 6000 mAh की दमदार बैटरी, 90hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है ।
Hot 10S मोबाइल की भारत में कीमत : स्मार्टफोन भारत में दो वेरियंट के साथ लॉन्च हुआ है। पहला 4GB RAM / 64GB ROM के साथ और दूसरा 6GB RAM / 64GB ROM के साथ लॉन्च हुआ है। जिनकी प्राइज में कुछ ज्यादा अंतर देखने को नही मिलता है। आप निचे सारणी के माध्यम में अलग – अलग वेरियंट की प्राइज को समझ सकते है और वहीं पर ही खरीदने का लिंक भी दिया हुआ है जिससे आपको ओर कहीं जाने की जरूरत नहीं है ।
Storage Type | Price |
1. 4GB RAM / 64GB ROM | Rs. 9,999 [BUY NOW] |
2. 6GB RAM / 64GB ROM | Rs. 10,499 [BUY NOW] |
आइये जानते है स्मार्टफोन का प्राइस इतना कम होने के बावजूद इसमें बहुत ही बेहतरीन फीचर दिए गए है ।
infinix hot 10 smartphone specification :
- स्मार्टफोन में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है जो कि 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है ।
- दूसरी सबसे बड़ी बात यह फोन Operating System Android 11 पर बेस्ड है ।
- इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 Processor प्रोसेसर का यूज़ किया गया है जो इस प्राइस रेंज में आपको नही मिलने वाला है ।
- मोबाइल फोन दो वेरियंट के साथ ऑनलाइन व ऑफ़लाइन स्टोर पर मिलता है. जो 4GB RAM / 64GB ROM और 6GB RAM / 64GB ROM के साथ लॉन्च हुआ है ।
- स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते है जिसमें 48MP + 2MP + और एक Ai Lens Camera है और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है ।
- इसमें हमें 6000 mAh की बैटरी मिलती है वैसे तो मोबाइल फोन 18W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है लेकिन बॉक्स के अंदर हमें सिर्फ 10W का चार्जर ही मिलता है ।
- स्मार्टफोन के चार कलर आप्शन अवेलेबल है. 7° पर्पल, 95° ब्लैक, हार्ट ऑफ़ ओशन और मोरंडी ग्रीन साथ ही फोन का Weight 211 ग्राम है जो बड़ी बैटरी होने के कारण थोड़ा ज्यादा है ।
Infinix Hot 10S Smartphone Features And All Specifications Details :
Model | Infinix Hot 10s |
Price | Rs. 9,999 |
Display Size | 17.32 cm (6.82 inch) |
Display Type | HD+ Display |
Refresh Rate | 90 Hz Refresh Rate |
Storage | 4GB RAM / 64GB ROM | Expandable Up-to 256GB |
Operating System | Android 11 |
Processor | MediaTek Helio G85 Processor |
Camera | 48MP + 2MP + Ai Lens Camera and 8MP Front Selfie Camera |
Battery | 6000 mAh Li-ion Polymer Battery |
Charger | 10W Charger in the box |
Weight | 211 gram |
Color Options | 7° Purple, 95° Black, Heart Of Ocean, Morandi Green |
Warranty | 1 Year on Handset and 6 Months on Accessories |
Easy Payment Options | 1. No cost EMI starting from Rs. 1,584 / month 2. Cash on Delivery 3. Net banking, Credit, Debit and ATM card |
निष्कर्ष : इस पोस्ट के माध्यम से आपने इंफिनिक्स का सबसे सस्ता 4जी मोबाइल के बारें में जाना। जिसमें 48MP का बेहतरीन कैमरा और 6000mAh की बैटरी मिलती है। इसलिए अगर आप एक बजट फोन की तलाश कर रहे है तो यह फोन बेस्ट चॉइस हो सकता है ।
Read Also :- इंफिनिक्स का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी और बड़ी डिस्प्ले