ये रहे Jio-Airtel-Vi के सबसे सस्ते रिचार्ज Plans! कम कीमत में मिल रहे जबरदस्त Benefits, जानिए कितने का होगा रिचार्ज

New Delhi देश की प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां, जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) या वीआई (Vi) हमेशा एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में लगी रहती हैं। जाने Jio-Airtel-Vi के सबसे सस्ते रिचार्ज Plans क्या चल रहे है ...

0
Jio, Airtel, Vi prepaid plans 2022
Advertisement

Jio, Airtel, Vi prepaid plans 2022: आइये जाने Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते रिचार्ज Plan क्या चल रहे है…

Jio के सबसे सस्ते प्लान

जियो का 199 रुपये वाला प्लान

कंपनी के इस 199 रुपये की कीमत वाले प्लान में आपको एक महीने के लिए कुल 25GB डेटा दिया जाएगा जिसकी समाप्ति के बाद आपको 20 रुपये प्रति GB के हिसाब से खर्च करना होगा।

इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस के फायदे भी मिलते हैं।

जियो का 399 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधाओं के साथ एक महीने के लिए 75GB डेटा मिलेगा। इसके बाद अगर आपको और नेट चाहिए होगा तो आप 10 रुपये प्रति GB के हिसाब से खरीद सकेंगे।

आपको इस रिचार्ज प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स के साथ-साथ जियो क्लाउड, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Airtel का सबसे सस्ता प्लान

एयरटेल का यह फैमिली प्लान महीने के 40GB डेटा, 200GB तक के रोलोवर डेटा की सुविधा, हर दिन के 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के बेनिफिट्स के साथ आता है।

आपको इस प्लान में विंक म्यूजिक, शॉ अकादेमी, एयरटेल एक्स-स्ट्रीम ऐप के प्रीमियम वर्जन और जगरनॉट किताबों का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान में केवल एक सिम दिया जाएगा और इसकी कीमत 399 रुपये है।

Vodafone Idea के सबसे सस्ते प्लान

वीआई का 399 रुपये वाला प्लान

कंपनी के इस 399 रुपये की कीमत वाले प्लान में आपको महीने का 40GB डेटा, 200GB तक का रोलोवर डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस के फायदे मिलते हैं। साथ ही, इसमें आपको वीआई मूवीज एंड टीवी ऐप का एक्सेस भी मिलता है।

वीआई का 699 रुपये वाला प्लान

वीआई का यह फैमिली प्लान दो कनेक्शन्स ऑफर करता है। इस प्लान में आपको कुल 80GB डेटा दिया जाता है जो प्राइमेरी और सेकेंडरी यूजर के बीच आधा-आधा बंटता है। साथ ही, आपको 300 एसएमएस प्रति महीना और वीआई मूवीज एंड टीवी ऐप का एक्सेस भी मिलता है।

Advertisement
Previous articleWhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, चैटिंग में मिला ये खास फीचर, अब दो दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे मैसेज
Next articleBSNL के सबसे धाकड़ है ये तीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान, जो Airtel-Jio पर पड़ेंगे भारी

Leave a Reply