रिलायंस जियो का बड़ा ऐलान, दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Jio Phone Next, 10 सितंबर को होगा लॉन्च

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी 44वीं AGM (Annual general meeting) के दौरान दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Jio Phone Next लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। उनका मानना है कि अभी भी देश के 30 करोड़ लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है, क्योंकि वे लोग अपनी आर्थिक स्थिति के कारण स्मार्टफोन खरीदने में समर्थ नहीं है। इसलिए सस्ते स्मार्टफोन के जरिए लोगो की पहुँच नई टेक्नोलॉजी तक बढ़ाने के लिए जियो कंपनी अपना नया 4g स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

Jio Phone Next लॉन्च डेट इन इंडिया

जियो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन जियो फोन नेक्स्ट, इसी साल सितंबर महीने की 10 तारीख को launch किया जायेगा। सितंबर महीने की 10 तारीख को लोगो की खुशियाँ डबल होने वाली है, क्योंकि इसी दिन गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाता है और इसी पावन अवसर पर जियो की तरफ से सभी देशवासियों के लिए सबसे सस्ता 4g स्मार्टफोन लॉन्च किया जायेगा।

जियो फोन नेक्स्ट प्राइस इन इंडिया

आपको बता दे की jio phone next की price के बारें में अभी तक कोई एलान नहीं किया गया है पर रिपोर्टरों की माने तो यह स्मार्टफोन इंडिया का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे सस्ता 4g स्मार्टफोन होगा। जियो और गूगल के द्वारा मिलकर बनाया गया स्मार्टफोन उन सभी देशवासियों की जिंदगी बदल सकता है। जिनके पास इस समय में 2g मोबाइल फोन है। कम्पनी जियो का नया 4g स्मार्टफोन लोगो को तेज स्पीड का अनुभव कराने में काफी किफायती साबित होने वाला है।

Jio Phone Next का डिजाइन

कम्पनी जियो की तरफ से लॉन्च किये जाने वाले किफायती स्मार्टफोन के Design की बात करें तो ये नार्मल और बेसिक है। फोन की फ्रंट साइड में नोच देखने को नहीं मिलती है बल्कि मोटी चिन है। स्मार्टफोन की चिन में फ्रंट कैमरा, माइक्रोफोन और लाइटनिंग सेंसर दिया गया है। फोन के पीछे की तरफ रियर कैमरे के साथ LED फ्लैश दी गई है। बीच में जियो का logo और निचे की तरफ स्पीकर ग्रिल मिलता है। फोन की बेक साइड पॉलिकार्बोनेट से बनी हुई है।

जियो फोन नेक्स्ट स्पेसिफिकेशन और फीचर

स्मार्टफोन के specification की बात करें तो फोन की कीमत कम होने के बावजूद भी हमें इसमें बहुत ही बेहतरीन features मिलने वाले है। jio के Latest 4g smartphone में गूगल के फीचर और एप्प होंगे। Android Based इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) जियो और गूगल दोनों ने मिलकर बनाया है। साथ ही फोन के फ्रंट और रियर साइड में अच्छी क्वालिटी के कैमरे भी मिलते है। यूजर्स इस फोन में गूगल प्ले स्टोर से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकेंगे और समय – समय पर कम्पनी द्वारा एंड्राइड अपडेट भी मिलते रहेंगे।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको भारत का सबसे सस्ता मोबाइल फोन, jio phone next की कीमत, jio phone next specification, जियो का नया टच फोन, new jio phone launch date and price 2021 इत्यादि के बारें में बताया। अगर आप भी भारत का सबसे सस्ता फोन खरीदने के बारें में सोच रहे है तो आपका इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

Also Read : टॉप 5 मोबाइल फोन अंडर 8000: 5000mAh की बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन, कीमत 8000 रुपए से भी कम

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles