Advertisement
Home टिप्स और ट्रिक्स फेसबुक से अपना नंबर कैसे हाइड करें ? जाने पूरी जानकारी हिंदी...

फेसबुक से अपना नंबर कैसे हाइड करें ? जाने पूरी जानकारी हिंदी में !

0

आज के समय में सोशल मीडिया हर कोई यूज़ करता है। क्योंकि यह एक दुसरे से जुड़े रहने का सबसे बड़ा माध्यम है। सोशल मीडिया का एक लोकप्रिय माध्यम फेसबुक भी है। फेसबुक की स्थापना Mark Zuckerberg ने 2004 में की थी। आज के जमाने में फेसबुक हर कोई यूज़ करता है। फेसबुक यूज़ करने के साथ साथ प्राइवेसी का ध्यान रखना भी आवश्यक है। जिससे की आपकी पर्सनल डिटेल जैसे कि पर्सनल मोबाइल नंबर, ईमेल आदि किसी दुसरे व्यक्ति को पता नही चल सके ।

फेसबुक से अपना नंबर कैसे हाइड करें – अगर आप भी यह जानना चाहते है कि फेसबुक से मोबाइल नंबर कैसे छुपाते हैं ? तो आपको बता दे कि फेसबुक से अपना नंबर हटाना बहुत ही आसान है। जिसके बारें में हम एक एक करके सभी स्टेप के बारें में जानेगें ।

फेसबुक में अपना नंबर कैसे छुपाए ?

Step 1. फेसबुक से अपना नंबर हाईड करने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक एप्लीकेशन पर जाना है। आपको करने में थ्री डॉट लाइन दिखाई देगी उन पर क्लिक करने के बाद निचे स्क्रॉल करके setting & privacy पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही settings का आप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है ।

setting & privacy

Step 2. setting पर क्लिक करते ही आपके पास नया पेज ओपन होगा न्यू पेज पर आपको Personal Information का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है ।

Step 3. व्यक्तिगत जानकारी के विकल्प पर क्लिक करते ही आपकी पर्सनल जानकारी ओपन हो जाएगी। इनमे से आपको contact info के आप्शन पर क्लिक करना है ।

Step 4. इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिस पर आपके अकाउंट के मोबाइल नंबर व ईमेल ईद दिखाई देगी। आपको मोबाइल नंबर के सामने वाले आप्शन पर जाना है ।

Step 5. अब आपको फेसबुक अकाउंट के मोबाइल नंबर दिखाई देंगे। उनके निचे who can see this number कुछ ऐसा लिखा हुआ होगा। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाई दिया गया है उस पर क्लिक करना है ।

Step 6. इसकें पश्चात आपको तीन आप्शन दिखाई देंगे। जो कुछ इस प्रकार है – friends of friends, friends, only me. यदि आप यह चाहते है कि, आपके मोबाइल नंबर किसी को दिखाई नही दे तो आपको only me वाले आप्शन को इनेबल करना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर किसी को दिखाई नही देंगे ।

निष्कर्ष

आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जियो फोन में फेसबुक से नंबर कैसे हटाए, Apna Phone Number kaise chupaye, फेसबुक से अपना नंबर कैसे हाइड करें, Facebook se apna number kaise hataye, facebook में अपना नंबर कैसे छुपाए, फेसबुक में प्राइवेसी कैसे लगाएं, Facebook में Mobile Number Hide कैसे करे, Facebook ka number hide kaise kare. के बारें में जाना ।

Also Read : Jio Sim का Net Balance कैसे चेक करें ?

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version