Advertisement
Home टिप्स और ट्रिक्स फेसबुक पर पेज कैसे बनाये? Facebook page kaise banaye 2021

फेसबुक पर पेज कैसे बनाये? Facebook page kaise banaye 2021

0

फेसबुक पर पेज कैसे बनाये – दोस्तों फेसबुक का प्रयोग बहुत से लोगो द्वारा किया जाता है। whatsapp और instagram के साथ साथ facebook भी एक दुसरे से जुड़े रहने का सबसे बड़ा माध्यम है। इसमें हम अपने पहचान वाले के साथ फ्रेंड रिक्वेस्ट के जरिए जुड़ते है। इसके अलावा हम फेसबुक का उपयोग एक दुसरे से फोटो शेयर करने, विडियो शेयर करने के रूप में भी करते है ।

ये तो हो गई फेसबुक के जरिए मनोरंजन करने की बात, इसके अलावा क्या आप जानते है, अपने बिजनेस को बढ़ाने का भी फेसबुक अपने आप में बहुत बड़ा जरिया है और फेसबुक पेज के बहुत से फायदे है। मान लीजिए आप अपनी वेबसाइट चलाते है या फिर आपका कोई अन्य बिजनेस है। अगर आप उसे फ्री में लोगो तक पहुँचाना चाहते है तो आप अपना फेसबुक पर फ्री में पेज क्रिएट करके उसे लोगो तक पहुंचा सकते है ।

लेकिन कुछ लोग इस बात से अनजान रहते है कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें facebook page के बारें में पता होता है लेकिन कैसे बनाये इस बात का पता नहीं होता है। इसलिए हम इस पोस्ट में आपको फेसबुक पर बनाने की पूरी विधि के बारें में बताने वाले है। ताकि भविष्य में आपको कोई परेशानी ना हो ।

Facebook Page kaise banaye in hindi

Step. 1 पेज बनाने के लिए पहले अपने फेसबुक अकाउंट को log-in कर लें ।

Step. 2 अपने अकाउंट में log-in करने के बाद दायें तरफ साइड में तीन लाइन पर क्लिक करें और Pages के आप्शन पर जाएं ।

Pages

Step. 3 जैसे ही आप पेज के आप्शन पर जाते है तो, एक नया पेज ओपन होगा और वहां पर Create का विकल्प मिलेगा उस पर जाएं ।

Step. 4 क्रिएट पर जाते ही नया पेज ओपन होगा और Page बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। उसमें सबसे पहले पेज का नाम पूछा जाएगा। आप अपने पेज का क्या Name रखना चाहते है ।

Step. 5 नाम डालने के बाद पेज की Category सेलेक्ट करनी होगी। उसमें आपको बताना होगा आप किस प्रकार का पेज बनाना चाहते है ।

Step. 6 केटेगरी के बाद अगर आपकी कोई Website है। जिसे आप अपने page के जरिए प्रमोट करवाना चाहते है, उसका नाम भरें ।

Step. 7 अब अंत में Page बनकर तैयार हो जाएगा और आप लास्ट में पेज की Profile Photo लगा सकते है ।

इस प्रकार इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना खुद का पेज फ्री में क्रिएट कर सकते है। इसके बाद पेज को अपने दोस्तों में शेयर भी कर सकते है जिससे वो पेज को फॉलो कर लें ।

आर्टिकल से आपने जाना :

  • फेसबुक पर पेज कैसे बनाये
  • फेसबुक पर पेज बनाने के फायदे
  • Mobile se Facebook Page kaise banaye
  • how to create page on facebook

निष्कर्ष :- आज हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से फेसबुक पर पेज बनाने और उसके फायदे के बारें में बताया। जिससे आप आपने बिजनेस को आसनी से लोगो तक पहुँचा सकते है। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी ।

इसे भी पढ़े :- व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कैसे करें? ये रहा सबसे सरल उपाय

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version