Mosquito Killer Machine: महज 273 रुपये के इस डिवाइस से मिलेगा मच्छरों से छुटकारा

Mosquito Killer Machine Trap Lamp Meesho :- मिनटों में सैकड़ों मच्छरों को खींच लेगा मात्र 273 रुपये की कीमत का ये इको फ्रेंडली इलेक्ट्रोनिक एलईडी मोस्कीटो किलर डिवाइस, जो आपके परिवार को बीमारियों से रखेगा सुरक्षित...

0
eco friendly electronic led mosquito killer machine
Advertisement

नई दिल्ली: गर्मी (Summer Season) की शुरुआत हो चुकी है और गर्मी के साथ ही मच्छरों (mosquitoes) का भी प्रकोप बढ़ गया है। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से आप सभी अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं तो आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे है जो मच्छरों का सफाया कुछ ही मिनटों में कर देगा, इस डिवाइस (Mosquito Killer Machine) की खासियत है की ये मच्छरों को अपने अंदर खींच लेता है, एक बार मच्छर इसके अंदर घुस गया तो फिर बाहर नहीं सकता और अपने परिवार के साथ चैन की नींद सो पाएंगे।

एलईडी सक्शन लैम्प जो मच्छरों करेगा काम तमाम

आपके परिवार को मच्छरों से बचाने के लिए हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं वो एक एलईडी सक्शन लैम्प है जो मच्छरों से बचाव में आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। ये डिवाइस दिखने में ब्लूटूथ स्पीकर जितना होता है लेकिन परफॉर्मेंस देखने के बाद आपको भी हैरानी होगी। दरअसल मार्केट में मिलने वाले Mosquito Repellent liquid स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होते हैं लेकिन ये डिवाइस आपकी सेहत को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है।

Eco Friendly Electronic LED Mosquito Killer Machine Trap Lamp

आप इस डिवाइस को ऑनलाइन शॉपिंग साइट मीशो से महज 273 रुपये से लेकर 550 रुपये में खरीद सकते हैं। ये एक बेहद ही किफायती और Useful Suction Device है। यह मच्छरों को मारने के साथ-साथ लैम्प का भी काम करता है। इस डिवाइस में आपको LED Lighting भी देखने को मिलती है। यह लाइटिंग मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित (attract) कर लेती है और जैसे ही मच्छर लाइट के अंदर आते हैं उन्हें सक्शन फैन (Suction Fan) के जरिये अंदर खींच लिया जाता है।

इस डिवाइस का फैन काफी पावरफुल है और ये Vacuum Cleaner की तरह काम करता है। यह डिवाइस आजकल मार्केट में काफी ट्रेंड कर रहा है आप इसे ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। यह एक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस है। इस इको फ्रेंडली इलेक्ट्रोनिक एलईडी मोस्कीटो किलर डिवाइस की कीमत काफी कम है यानी आपको कम खर्च में एक जबरदस्त डिवाइस मिलेगा जो की आपके घर के सदस्यों की हेल्थ का पूरा ख्याल रखेगा।

इसे भी पढ़े : Mini Portable AC: सिर्फ 400 रु में मिनी पोर्टेबल एसी, जो गर्मियों में देगा आपको शानदार कूलिंग

Advertisement
Previous articleMini Portable AC: सिर्फ 400 रु में मिनी पोर्टेबल एसी, जो गर्मियों में देगा आपको शानदार कूलिंग
Next articleFree Fire MAX में इन टिप्स के जरिये आसानी से Bermuda Map की सही ड्रॉप लोकेशन सिलेक्ट करें

Leave a Reply