यूनियन बजट 2022: गैजेट लवर्स के लिए निकल के आई राहत की खबर, सस्ते होंगे मोबाइल, कैमरे व इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स

यूनियन बजट 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस खरीदने वाले ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर दी है। सरकार ने मोबाइल फोन चार्जर में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स जैसे कि ट्रांसफर्मर, मोबाइल फोन कैमरा लेंस, समेत वियरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट मीटर पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी की दर कम की है।

सरकार का यह कदम देश में इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफेक्चरिंग को बढ़ावा देने लिए उठाया गया है। इससे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी सस्ते होनें की उम्मीद है। यही नहीं, भारत में इलेक्ट्रॉनिक आइटम की प्रोडक्शन को भी बढ़ावा मिलेगा। 

वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर लगने वाले शुल्क में कमी के कारण घरेलू स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ असेंबलिंग की लागत भी कम होगी। जिसकी वजह से स्मार्टफोन असेंबलिंग की रफ्तार में भी तेजी आ सकती है। Also Read –  Garena Free Fire में आ गया Season 45 Elite Pass, फ्री में पाएं रिवॉर्डस और भी बहुत कुछ

इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि, ‘electronic manufacturing तेजी से बढ़ रहा है। सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्टस के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए डिवाइसेज, हियरिंग एड्स, इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट मीटर, मोबाइल फोन चार्ज में इस्तेमाल होने वाले ट्रांसफर्मर, कैमरा लेंस और स्मार्टफोन कैमरा मॉड्यूल सहित और भी कई आइटम्स पर लगने वाले टैक्स को कम कर दिया है। इसकी वजह से घरेलू इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा।

भारत देश स्मार्टफोन और वियरेबल डिवाइसेज का बड़ा बाजार है। वित्त मंत्री द्वारा इलेक्ट्रॉनिक इक्वीपमेंट्स पर कस्टम ड्यूटी कम करने से घरेलू इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्शन में तेजी आ सकती है। बता दें कि पिछले कई बजटों में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को लगातार बढ़ाया जा रहा था, जिसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो रही थी। वित्त मंत्री द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 में कस्टम ड्यूटी में की गई कमी की वजह से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है।

Also Read – Garena Free Fire में आ गया Valentine’s Royale, इमोट सहित कई धमाकेदार रिवॉर्डस पाने का मोका

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles