जब भी हम कोई स्मार्टफोन खरीदने के बारें में सोचते है तो हमारे मन में एक ही सवाल आता है। क्या मुझे मेरे बजट में एक बेस्ट मोबाइल फोन मिल जायेगा। क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते है जो अपने बजट के हिसाब से मोबाइल खरीदते है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आज के समय में 15 हज़ार तक एक कम्पलीट मोबाइल फोन के साथ साथ 5g connectivity भी मिल जाती है। लेकिन इस लिस्ट में बहुत से ऐसे फोन्स होते है जिनमें से अपने लिए बेस्ट मोबाइल फोन चुन पाना बहुत कठिन होता है ।
आप लोगो की एक अच्छा मोबाइल फोन चुनने की समस्या को दूर करने के लिए 10000 रूपये से लेकर 15000 रूपये तक के बेस्ट 5G स्मार्टफोन की सूची तैयार की है जिसमें आपको 15000 रुपये तक 5G मोबाइल फोन्स मिल जाते है ।
15000 रुपये तक 5G मोबाइल फोन्स
- Realme Narzo 30 5G
- Realme 8 5G
- POCO M3 Pro 5G
- Redmi Note 10T 5G
- OPPO A53s 5G
Realme Narzo 30 5G स्पेसिफिकेशन
- Price : रियल मी नारजो 30 5जी को realme का सबसे सस्ता 5g मोबाइल भी कहा जा सकता है। क्योंकि इसकी कीमत सिर्फ 14,999 रूपये है realme narzo सीरीज का यह सबसे सस्ता 5G मोबाइल फोन है ।
- Display : realme के सबसे सस्ते 5G मोबाइल फोन में 6.5 इंच की Full HD+ डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 Pixels है ।
- Processor : इस फोन में MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर मिलता है। जिसमें आप Pubg और COD जैसे गेम नॉर्मल सेटिंग्स पर आसानी से खेल पाओगे ।
- Battery : मोबाइल फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसे जल्दी चार्ज करने के लिए 18W का Type-C फ़ास्ट चार्जर हमें बॉक्स के अंदर ही मिल जाता है। इसलिए मोबाइल फोन में आप पूरा दिन गेमिंग कर सकते है और जल्दी चार्ज भी कर सकते है ।
- Cameras : Realme का सबसे सस्ता 5G मोबाइल अपने साथ बेक में तीन कैमेरों का सेटअप लेकर आता है, जिसमें 48MP का मुख्य कैमरा, 2MP + 2MP के कैमरे मिल जाते है। साथ ही फ्रंट में सेल्फी लेने या विडियो कॉल करने के लिए 16MP का कैमरा मिलने वाला है ।
- Storage : वैसे तो मोबाइल के दो वेरिएंट 4GB RAM + 64GB ROM और 6GB RAM + 128GB ROM के साथ आते है। लेकिन 15 हज़ार की कीमत में आपको सिर्फ इसका 4GB रैम और 64GB रोम वाला वेरिएंट मिलने वाला है ।
- Color Options : नारजो 30 5G मोबाइल दो कलर Racing Blue और Racing Silver के साथ आता है ।
- Operating System : यह फोन Android 11 पर काम करता है और फोन का वेट 185 ग्राम है ।
Realme 8 5G स्पेसिफिकेशन
- Price : 15000 रुपये तक 5G मोबाइल फोन्स की लिस्ट में दूसरा फोन भी Realme का ही है जिसका नाम Realme 8 5G है। इसकी price 15,499 रूपये है जो 15 हज़ार से थोड़ी ज्यादा है लेकिन इसमें बहुत अच्छे फीचर मिलते है। इसलिए हमने इसे भी अपनी लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसके अलावा इस 5G मोबाइल पर बेस्ट ऑफर के दौरान आप इसे कम रुपयों में भी खरीद सकते है ।
- Display : फोन में 6.5 inch की Full HD+ Display मिल जाती है जो बहुत अच्छी बात है। display का रेजोल्यूशन 2400 x 1080 Pixels है ।
- Processor : इसमें भी MediaTek Dimensity 700 (MT6833) 5G प्रोसेसर मिलता है जिसमें आप कोई भी गेम आसानी से खेल पाओगे ।
- Cameras : 15 हज़ार से कम इस 5G मोबाइल फोन में बेक साइड में तीन कैमरे 48MP + 2MP + 2MP के मिलते है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है ।
- Battery : मोबाइल फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 18W का Type-C फ़ास्ट चार्जर मिलता है। कई मोबाइल फोन्स में चार्जर अलग से खरीदना पड़ता है लेकिन यह फोन जितनी चार्जिंग को सपोर्ट करता है, उतने Watt का चार्जर बॉक्स के अंदर ही मिल जाता है ।
- Storage : मार्केट में इसके दो वेरिएंट आते है 4 GB RAM / 128 GB ROM और 8 GB RAM / 128 GB ROM. दुसरे वेरिएंट की कीमत ज्यादा है, इसलिए पंद्रह हज़ार के आस पास इसका 4GB रैम वाला वेरिएंट मिलता है ।
- Color Options : फोन में दो कलर Supersonic Black और Supersonic Blue आते है ।
- Operating System : यह भी Android 11 पर वर्क करता है और Realme 8 5G का वजन 185 ग्राम है ।
POCO M3 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
- Price : Poco M3 Pro 5G फोन की कीमत सिर्फ 14,499 रूपये है इस price में हमें इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है ।
- Display : स्मार्टफोन में 6.5 inch की Full HD+ Display मिल जाती है। display का रेजोल्यूशन 2400 x 1080 Pixels है ।
- Processor : इसमें भी MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर मिलता है। आप 15 हज़ार के आस पास जितने भी फोन देखोगे उन सभी में आपको लगभग आपको यह प्रोसेसर ही मिलेगा ।
- Cameras : मोबाइल में रियर साइड में तीन कैमरे 48MP + 2MP + 2MP के मिलते है और आगे की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है ।
- Battery : आजकल 4000mAh बैटरी के साथ आने वाले मोबाइल फोन्स मानो बंद से हो गये है। सभी स्मार्टफोन्स में आजकल बड़ी बैटरी आने लगी है इस स्मार्टफोन में भी 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो 18W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ।
- Color Options : पोको M3 प्रो 5जी को तीन कलर Cool Blue, Power Black, Yellow के साथ लांच किया है। जिसमें से आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई सा भी रंग खरीद सकते है ।
- Operating System : मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में Android 11 को सपोर्ट करता है इसका वजन 190g है जो बाकियों से थोड़ा ज्यादा है ।
Redmi Note 10T 5G स्पेसिफिकेशन
- Price : 15000 रुपये तक 5G मोबाइल फोन्स की लिस्ट में रेडमी का 5g मोबाइल Redmi Note 10T 5G भी शामिल है। अब आप सोच रहे होंगे कि, यह 5G मोबाइल कितने कितने का है तो आपको बता दें इसकी कीमत 14,999 रूपये है ।
- Display : 5G फोन में 6.5 inch की Full HD+ Display मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 Pixels है ।
- Processor : Redmi Note 10T 5G में भी MediaTek का Dimensity 700 5G प्रोसेसर मिलता है ।
- Cameras : मोबाइल में रियर साइड में तीन कैमरे 48MP + 2MP + 2MP के मिलते है और आगे की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है ।
- Battery : रेडमी नोट 10T फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है। फोन फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है इसलिए 22.5 W का charger हमें बॉक्स में मिलता है ।
- Color Options : मोबाइल को चार कलर के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें Chromium White, Graphite Black, Metallic Blue, Mint Green है ।
- Operating System : यह भी ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 को सपोर्ट करता है इसका वजन 190 g है ।
OPPO A53s 5G स्पेसिफिकेशन
- Price : ओप्पो 5G मोबाइल फोन की price 14,990 रूपये है इस प्राइस में इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है ।
- Display : ओप्पो के सबसे सस्ते 5G मोबाइल फोन में 6.52 inch की HD+ Display मिल जाती है। इस लिस्ट के बाकि सब मोबाइल फोन्स में फुल HD + display है लेकिन इसमें सिर्फ hd प्लस ही है ।
- Processor : ओप्पो के इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 700 Processor मिलता है। जानकारी के लिए आपको बता दें आज हमने आपको 15000 के निचे जितने भी मोबाइल फोन्स के बारें में बताया है, उन सभी में आपको मीडियाटेक 700 प्रोसेसर मिलता है ।
- Cameras : फोन में तीन रियर कैमरे 13MP + 2MP + 2MP के और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है ।
- Battery : इसमें भी बाकियों की तरह 5000 mAh की Battery मिलती है ।
- Color Options : फोन के दो कलर बाजार में अवेलेबल है Crystal Blue और Ink Black.
- Operating System : OPPO A53s 5G ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 को सपोर्ट करता है इसका वजन 189.6 g है ।
निष्कर्ष :
आशा करते है यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा। इसके माध्यम से आपने 15000 रुपये तक 5G मोबाइल फोन्स, इंडिया में 5G फोन कौन कौन से हैं, सबसे सस्ते 5g मोबाइल फोन के बारें में जाना। वैसे तो भारत में 5G मोबाइल फोन के मूल्य बहुत ज्यादा है लेकिन हमने आपको बजट 5G मोबाइल फोन के बारें में बताया है जो कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है ।
इसे भी पढ़े : रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन, सिर्फ 7000 रुपये में मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी