गरेना फ्री फायर Lone Wolf Mode वापस आ रहा है, संभलकर चुनना पड़ेगा हथियार

Garena Free Fire Lone Wolf Mode : जैसा की आप सभी को पता ही है की Garena Free Fire में नए Modes आते रहते हैं, ताकि गेम खेलने वाले प्लेयर्स की गेम में दिलचस्पी बनी रह सके । गरेना फ्री फायर गेम के डेवलपर्स इस गेम जल्द ही एक नया मोड फिर इंट्रोड्यूश करने वाले हैं, इस नये मोड का नाम Lone Wolf रखा गया है। गेम को पहले से और अधिक बेहतर करने के लिए कुछ ना कुछ बदलाव किये जाते रहते हैं। इससे पहले फ्री फायर गेम में नया मैकेनिज्म जोड़ा जा चूका है। फ्री फायर गेम में Lone Wolf Mode का फिर से वापस आना प्लेयर्स को और भी अधिक उत्साहित कर रहा है । इस नये गेम मोड में आपको कुछ नये अपडेट भी मिलेंगे। जो गेम खेलने वाले प्लेयर्स में अधिक रोमांच पैदा करेंगे ।

Free Fire में आने वाला है नया Lone Wolf मोड

फ्री फायर में एक नया वेपन (हथियार) सेक्शन मैकेनिज्म जोड़ा जाएगा। जिसमें एक ही गन दोनों तरफ के प्लेयर्स द्वारा इस्तेमाल की जा सकती है। साथ ही हर दो राउंड के बाद दोनों तरफ प्लेयर्स को एक हथियार चुनने का भी अवसर मिलेगा, जिसे अगले दो राउंड तक दोनों टीमों के प्लेयर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Android and iOS स्मार्टफोन के लिए फ्री फायर गेम को बनाने वाली कंपनी गरेना ने इस संबंध में अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा की, “The Lone Wolf mode will be back for a limited time! Prove your skills using all the weapons known in the game to fight for survival. This time, you and your opponents will take turns to choose weapons that will be used by both parties. Be prepared!”

Free Fire में Lone Wolf मोड कब आएगा?

जल्द ही Free Fire में Lone Wolf मोड आने वाले है । हालांकि, इस मोड की रिलीड डेट के बारे में अभी तक कोई जानकारी प्रदान नहीं की गई है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि फ्री फायर गेम में Lone Wolf Mode सीमित समय के लिए रिलीज किया जाएगा यानी के आप इसे हमेशा के लिए एक्सेस नहीं कर पायेंगे। उम्मीद है कि गरेना फ्री फायर डेवलपर्स जल्द ही इस न्यू लोन वुल्फ मोड रिलीज डेट की भी जानकारी आप लोगों के साथ सांझा कर देंगे।

इसे भी पढ़े : गरेना फ्री फायर रिडीम कोड 30 नवंबर: ऐसे करे Free Fire रिडीम कोड का इस्तेमाल और फ्री में उठाये रिवार्ड्स का मजा

AndroidTV
AndroidTV
जगत पाल androidledtv.com में एडमिन हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का 8 सालों से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में विशेष रुचि टेक्नोलॉजी में है। मैंने स्मार्टफोन से लेकर बिजनेस के अलावा काफी कुछ कवर किया है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles