Advertisement
Home अन्य टॉप गैजेट्स बेस्ट 20000mAh बैटरी वाले पावर बैंक Under 1500

बेस्ट 20000mAh बैटरी वाले पावर बैंक Under 1500

0

Best 20000mAh power bank : स्मार्टफोन के ज्यादा उपयोग के कारण मार्केट में भी पॉवरबैंक की मांग बहुत बढ़ने लगी है, क्योंकि ज्यादा उपयोग के कारण बार-बार चार्जिंग की समस्या आती है, और अगर आप ट्रेवल कर रहें होते है तो ऐसे में फोन को चार्ज कर पाना मुश्किल है, इस समस्या का एक ही निवारण है आपके पास बढ़िया क्वालिटी और ज्यादा पॉवर वाला पॉवर बैंक होना चाहिए ।

बाजार में पॉवर बैंक के बहुत से आप्शन अवेलेबल है, आपको बता दे की आज के समय में तो इतने हाई पॉवर वाले पॉवर बैंक आने लगे है जिनसे आप लैपटॉप भी चार्ज कर सकते है, साथ ही प्राइज भी कम होती है, इस पोस्ट में हम आपको मार्केट में मौजूद कुछ खास पॉवर बैंक के बारें में बताने वाले है ।

Best 20000mAh battery power bank under 1500 :

  • Syska 20000 mAh Power Bank
  • Realme 20000 mAh Power Bank
  • Intex 20000 mAh Power Bank

1. Syska 20000 mAh Power Bank :

सिसका का यह पॉवर बैंक आपको सिर्फ 1,399 रुपये में मिलने वाला है, जिससे आप फोन के साथ लैपटॉप चार्ज करना चाहते है तो वो भी कर सकते है, इस पावर बैंक की क्षमता 20000 mAh की है, यह C पोर्ट वाले लैपटॉप और फोन दोनों को चार्ज कर सकता है, चार्जिंग के लिए केबल साथ में ही मिल जाती है जिससे आपको अलग से खरीदने की कोई जरूरत नहीं है ।

इस पॉवर बैंक में आपको Lithium Polymer बैटरी Type-C और Micro Connector के साथ मिलती है, एक और खास बात यह है की इसे फुल चार्ज करने के बाद यह दो दिन तक फास्ट चार्जिंग का बैकअप देता है, इसके अलावा डिवाइस में कोई भी दिक्कत आ जाये तो कोई चिंता करने की आवश्यकता नही है क्योंकि इसमें हमें 6 माह की वारंटी भी मिलती है ।

2. Realme 20000 mAh Power Bank :

रियलमी के लगभग सभी हेल्पफुल टॉप गैजेट्स आपको बाजार में कम कीमत में मिल जाएंगे, फिर चाहे वो पॉवर बैंक ही क्यों ना हो, Realme के इस पॉवर बैंक की कीमत 1,599 रुपए है, इसमें भी 20000 mAh की Lithium Polymer बैटरी Micro, Type-C Connector के साथ मिलती है, और यह 18W क्विक चार्ज को सपोर्ट करता है, पॉवर बैंक का वेट 495 ग्राम है जिसे हाथ में कैरी करना थोड़ा मुश्किल है।

इसके साथ चार्जिंग केबल आती है जिससे हम किसी भी फोन को चार्ज कर सकते है, यह पावर बैंक एक हाई डेंसिटी बैटरी के साथ आता है तथा सेफ्टी के लिए इसमें 14 लेयर्स सर्किट प्रोटेक्शन मिलती है, साथ ही इसकी बिल्ट क्वालिटी काफी प्रीमियम है, आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं, इसमें हमें 1 साल की वारंटी भी मिलती है ।

3. Intex 20000 mAh Power Bank :

इंटेक्स कम्पनी भी इन मामलो में पीछे नही है, मार्केट में अपना खूब नाम बनाने के लिए कम्पनी द्वारा बहुत से बेहतरीन डिवाइस लॉन्च किये जाते है, और इसका एक पॉवर बैंक भी हमारी लिस्ट में शामिल है, जो एक लिस्ट का सबसे सस्ता 20000 mAh बैटरी वाला पॉवर बैंक है, इसकी प्राइज मात्र 1,199 रुपये है, और यह 10.5W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो शायद थोड़ा कम है ।

यह पॉवर बैंक Micro USB और Type-C Connector के साथ आता है, इस गैजेट्स का वजन 408 है, साथ ही इसकी बिल्ट क्वालिटी काफी प्रीमियम है, आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं, इन सभी पॉवर बैंक का सबसे बड़ा फायदा यह है की जब भी आप लम्बें समय तक ट्रेवल करते है तो इन पॉवर बैंक को अपने साथ रखें जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी ।

Also Read : Honor Band 6 भारत में जल्द होगा लॉन्च, जाने इस गैजेट्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version