Advertisement
Home अन्य टॉप गैजेट्स Honor Band 6 भारत में जल्द होगा लॉन्च, जाने इस गैजेट्स की...

Honor Band 6 भारत में जल्द होगा लॉन्च, जाने इस गैजेट्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Honor Band 6 launch in india

Honor Band 6 launch in india : Honor Band 6 को जल्द ही भारत में लॉन्च जायेगा, ऐसा हम इसलिए कह रहें है क्योंकि इस फिटनेस बैंड का पेज flipkart पर लाइव हो गया है, जिसकी वजह से इसके इंडिया में लॉन्च होने की जानकारी कन्फर्म हो गई है।

आप शायद यह नही जानते है की इसे पिछले साल नवंबर में चाइना में लॉन्च किया गया था और अब यह यह बहुत जल्द इंडिया आने वाला है, बैंड की विशेषताओं की बात करें तो यह AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है, जो की बाकि सब बैंड से बड़ा dispaly होगा।

Honor Band 6 Price :

अब आपके मन में यह भी सवाल होगा की हॉनर बैंड 6 भर में कब लॉन्च होगा? (When will the Honor Band 6 launch in India), तो जानकारी के लिए आपको बता दे की Honor अपने दो बैंड को भारत में बहुत जल्द लॉन्च करेगा, जिनकी प्राइज के बारें में कम्पनी की तरफ से अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन एक बात जरुर बता सकते है।

जब इन्हे चीन में लॉन्च किया गया तो इसके Standard Variant की कीमत 249 युआन, जिसे भारतीय रुपये में कन्वर्ट करें तो लगभग 2,800 रुपये बनते है और बैंड का NFC वेरियंट 289 युआन, यानि की 3,300 रुपए बनते है, इसके जरिए आप अंदाजा लगा सकते है की Honor Band 6 की कीमत कितनी होने वाली है।

Honor Band 6 Specification in Hindi :

  1. हॉनर बैंड 6 में 1.47-Inch का कलर AMOLED डिस्प्ले, 2.5D curved glass protection के साथ मिलेगा, आमतोर पर फिटनेस ट्रैकर्स की तुलना में डिस्प्ले में 148 प्रतिशत अधिक viewing angle है, बैंड ऑल-डे हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए कंपनी की ही ट्रूसीन 4.0 टेक्नोलॉजी से लैस है।
  2. बैंड में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम का उपयोग करके SpO2 मॉनिटरिंग भी करता है, इसके अलावा इसमें एक बिल्ट-इन स्लीप मॉनिटर भी है, जो यूजर को उनके सोने के प्रतिरूप को समझने की अनुमति देता है, और प्रदान किए गए सुझावों और व्यक्तिगत नींद सहायता (Personalised Sleep AID) का उपयोग करके उन्हें बेहतर बनाता है।
  3. यह बैंड प्रीलोड 10 वर्कआउट मोड सपोर्ट करता है, जिसके जरिए आप आउटडोर और इनडोर रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग और वॉकिंग जैसी गतिविधियों पर नजर रख सकते है।
  4. और यह हॉनर बैंड 6 अपने आप ही 6 वर्कआउट का पता लगाने में सक्षम है।
  5. Honor Band 6, 50 मीटर तक वॉटर प्रूफ है, यानी इसे तैरने के लिए भी काम में लिया जा सकता है।
  6. यह 180mAh की बैटरी के साथ आता है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसे एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
  7. साथ ही कंपनी का यह भी दावा है कि बैंड केवल पांच मिनट के चार्ज में दो दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें : Battlegrounds Mobile India की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, जानिए पूरी डिटेल

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version