Advertisement
Home टेक न्यूज़ Amazon Prime के सब्सक्रिप्शन में हुई बढ़ोतरी, अब चुकानी होगी इतनी कीमत

Amazon Prime के सब्सक्रिप्शन में हुई बढ़ोतरी, अब चुकानी होगी इतनी कीमत

0
amazon prime membership new price

अमेजन प्राइम मेंबरशिप लेने के बहुत से फायदें होतें है। इसमें अगर आप अमेज़न से कोई समान खरीदतें है तो आपको कोई भी डिलीवरी चार्ज नही देना पड़ेगा, साथ ही अमेज़न प्राइम विडियो के सब्सक्रिप्शन के साथ जल्द डिलीवरी आदि कई सुविधाएँ मिलती है। अब इन सुविधाएँ का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को पहले से ज्यादा पैसा देने पड़ेंगे। पहले भी कई बार कंपनी ने प्लान की कीमतों को बढ़ाने की चेतावनी दी थी ।

अब कंपनी ने 14 दिसंबर से अमेज़न प्राइम मेंबरशिप की कीमतों में इजाफा कर दिया है। यदि अब आपको अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप लेनी है तो jयदा पैसे चुकाने पड़ेंगे। निचे अमेज़न प्राइम मेंबरशिप की नई कीमतों के बारे में विस्तार से बताया गया है। Also Read: Realme 9i जल्द होने वाला है लॉन्च, मिलेगा 50MP का कैमरा, स्पेसिफिकेशन हुए लीक

अमेज़न प्राइम के नए सब्सक्रिप्शन की कीमत:

amazon प्राइम का एक साल का सब्सक्रिप्शन जो पहले 999 रूपये में मिलता था, अब यह प्लान लोगों को 1499 रुपयें में मिलेगा। वहीँ मंथली प्लान की कीमत 129 रूपये थी, लेकिन वह अब 179 रूपये हो चुकी है। इसके अलावा 6 महीने वाले प्लान की बात करें तो 329 रूपये की जगह 459 रूपये भुगतान करने होंगे ।

अमेज़न ने अपने ऑफिसियल पेज पर इन प्लान की नई कीमतों के बारे में बताया है। हालाँकि जिन ग्राहकों के पास पहले से इसकी मेम्बरशिप है। उन पर इन नै कीमतों का कोई असर नही पड़ेगा, उन्हें घबराने की कोई जरूरत नही है ।

amazon prime membership लेने के क्या फायदें है?

Amazon Prime Membership लेने से यदि ग्राहक अमेज़न वेबसाइट से कोई भी प्रोडक्ट खरीदतें है तो उनको कोई भी डिलीवरी चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है। साथ में उनके पास प्रोडक्ट की डिलीवरी और लोगों से पहले की जाएगी। अमेज़न की अन्य app जैसे Audible और Prime Music का भी एक्सेस मिलता है। इसके अलावा ग्राहक Amazon Music पर ऐड फ्री 70 मिलियन से भी ज्यादा गाने सुन सकतें है। साथ ही अमेज़न प्राइम पर फिल्मों का भी लुफ्त उठा सकतें है। आइये जानते है की आज ही कम कीमत पर अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप कैसे लें?

अमेज़न प्राइम मेंबरशिप कैसे लें?


Step.1 मेंबरशिप लेने के लिए सबसे पहले आपको Amazon के प्राइम पेज पर जाना होगा ।
Step.2 इसके बाद Login to Join Prime पर टेप करें ।
Step.3 फिर अपने अमेजन आईडी (मोबाइल नंबर या ईमेल) और पासवर्ड डालकर साइन इन करें ।
Step.4 इसके बाद स्क्रीन पर आ रहे सभी दिशा-निर्देशों को फॉलो करते रहें ।
Step.5 फिर अपनी इच्छा अनुसार प्लान चुन कर पैसों का भुगतान कर दें ।
Step.6 इसके अलावा आप Amazon Prime Video पर जाकर भी सदस्यता ले सकते हैं ।

निष्कर्ष:

आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको अमेज़न प्राइम मेंबरशिप न्यू प्राइस, अमेज़न प्राइम मेंबरशिप लेने के फायदे, अमेज़न प्राइम के नए सब्सक्रिप्शन की कीमत, अमेज़न प्राइम मेंबरशिप कैसे लें? आदि के बारे में विस्तार से बताया । इसके अलावा आपको पोस्ट में दी गई जानकारी कैसे लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। धन्यवाद..

Also Read: BSNL का नया 94 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, मिलेगी 75 दिनों की वैलिडिटी और 3GB इंटरनेट डेटा

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version