ये तो हम सब को पता है मार्केट में कुछ ही समय में सभी कंपनियों द्वारा 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे है। इन सब का एक कारण यह भी है कि लोग 5g मोबाइल फोन्स को बहुत पसंद कर रहे है। क्योंकि कुछ समय बाद हमारे भारत में 5G नेटवर्क connection आने वाला है। जिसकी बहुत ही तेज स्पीड होने वाली है। इसके अलावा मार्केट में सैमसंग व सभी कंपनियों में आपस में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ लगी हुई है ।
जिससे लोगो का सबसे बड़ा यह होता है कि उन्हें सस्ते दामों में बढ़िया फीचर के साथ 5g स्मार्टफोन मिल जाता है। जो ग्राहक अपने बजट के हिसाब से चाहता है। आपको बता दे सैमसंग का सबसे सस्ता 5G मोबाइल फोन Samsung Galaxy F42 है। जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। आज हम इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में डिटेल में बात करने वाले है ।
सैमसंग गैलेक्सी F42 मोबाइल फोन की कीमत
अगर आप सैमसंग लवर है और चाहते है की मेंरे पास भी कम्पनी का सबसे सस्ता स्मार्ट हो तो यह फोन आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। गैलेक्सी F42 स्मार्टफोन की price 17,999 रुपये है। जिसमें हमें इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। इसका एक ओर वेरिएंट उपलब्ध है जो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है ।
Storage Variant | Price |
6 GB RAM / 128 GB ROM | Rs. 17,999 |
8 GB RAM / 128 GB ROM | Rs. 19,999 |
Samsung Galaxy F42 5G की विशेषताएं
- 5g स्मार्टफोन के फ्रंट में 6.6 इंच की फुल hd+ डिस्प्ले मिलती है। इतना ही नहीं साथ में 90hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है। जो गेमिंग के समय काफी स्मूथ टच रिस्पांस देने वाली है ।
- मोबाइल फोन में 6GB रैम और 128 GB की स्टोरेज मिलने वाली है इसके दो वेरिएंट आते है। इतना ही नहीं इसके अलावा आप इसकी स्टोरेज को SD card की सहायता से 1TB तक बढ़ा सकते है ।
- साथ ही मोबाइल में पीछे की साइड में 3 कैमरे मिलते है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और अन्य 2MP + 2MP के कैमरे मिलते है। फ्रंट साइड में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है ।
- फोन को लम्बें समय तक चलाए रखने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। जिससे फोन को बार – बार चार्ज करने की समस्या बिल्कुल नहीं आने वाली है ।
- स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है जो एक 5G प्रोसेसर है ।
- ऑपरेटिंग सिस्टम में f42 मोबाइल में Android 11 का सपोर्ट मिलता है ।
Samsung Galaxy F42 5G specifications and features
Modal Name | Samsung Galaxy F42 5G |
Price | 16,999 |
Display | Full HD+ Display |
Screen Size | 16.76 cm (6.6 inch) |
Refresh Rate | 90 hd |
Resolution | 2408 x 1080 Pixels |
Processor | MediaTek Dimensity 700 Processor |
Storage | 6 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 1 TB |
Camera | 64MP + 5MP + 2MP Rear and 8MP Front Camera |
Battery | 5000 mAh Lithium-ion Battery |
Operating System | Android 11 |
Network Type | 5G, 4G, 3G, 2G |
Graphics PPI | 352 PPI |
Weight | 203 g |
Warranty | 1 Year Warranty |
Easy Payment Options | 1. No cost EMI starting from ₹3,000/month 2. Cash on Delivery 3. Net banking & Credit/ Debit and ATM card |
आर्टिकल से आपने जाना :
- Samsung ka sabse sasta 5g smartphone
- सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन मोबाइल कौन सा है?
- 5G मोबाइल कौन सा लांच हुआ है?
- सबसे सस्ता 5g मोबाइल कीमत 20000 से कम
Read Also : सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन, 4000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 13MP का कैमरा