Realme Narzo 50A हुआ लांच, 6000mAh की बैटरी और 50MP के कैमरा के साथ, जाने शुरूआती कीमत

यह तो आप सब को पता है कि रियलमी कुछ ही दिनों में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर देती है या यूँ कहें कि स्मार्टफोन की पूरी सीरीज लॉन्च कर देती है। अब हाल ही में कम्पनी ने दो मोबाइल फोन Realme Narzo 50A और Realme Narzo 50i, 24 सितंबर को लांच किए है। इन दोनों स्मार्टफोन को realme कंपनी ने अपनी Narzo 50 सीरीज के अंतर्गत इंडिया में लॉन्च किया हैं और इनकी शुरुआती कीमत 7,499 रुपये है ।  

आज हम सिर्फ रियलमी नारजो 50a मोबाइल फोन के बारें में बात करने वाले है। जिसमें हम आपको मोबाइल की शुरूआती कीमत, विशेषताओं और कुछ खास फीचर के बारें में बतायेंगे। तो चलिए सबसे पहले फोन की कीमत और इसके वेरिएंट के बारें में जानते है ।

Realme Narzo 50A प्राइस इन इंडिया :

रियलमी नारजो 50a की भारत में कीमत जानने से पहले आपको बता दे, narzo 50a को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM / 64GB ROM और 4GB RAM / 128GB ROM के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के शुरुआती वेरिएंट (4GB रैम / 64GB रोम) की प्राइस की बात करें तो, यह 11,499 रुपये का आता है। इसके अलावा दूसरे वेरिएंट (4GB रैम / 128GB रोम) की कीमत 12,499 रुपये है ।

Modal (Variant)Price
4 GB RAM | 64 GB ROMRs. 11,499 (BUY NOW)
4 GB RAM | 128 GB ROMRs. 12,499 (BUY NOW)

रियलमी नारजो 50a के स्पेसिफिकेशन

  1. सबसे पहले मोबाइल फोन के डिस्प्ले के बारें में बात करते है। इसमें हमें 6.5 इंच का hd+ डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है ।
  2. कम्पनी ने नारजो 50a स्मार्टफोन के दो वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज तथा 4GB रैम और 128GB स्टोरेज को इंडिया में लॉन्च किया है। साथ ही फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है ।
  3. मोबाइल फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे 50MP + 2MP + 2MP व फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके साथ ही तरफ रियलमी का 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है ।
  4. स्मार्टफोन को लम्बे समय तक चलाने के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए 18W का फ़ास्ट चार्जर भी बॉक्स के अंदर मिलता है।
  5. अब फोन के प्रोसेसर के बारें में जान लेते है। रियलमी के इस मोबाइल फोन में हमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। जो की काफी दमदार processor है। गेमिंग करते समय आपको कोई दिक्कत नहीं आने वाली है ।
  6. फोन Realme UI के साथ Android 11 पर काम करता है ।
  7. कम्पनी ने मोबाइल फोन को दो कलर Oxygen Blue और Oxygen Green के साथ मार्केट में उतारा है ।

Realme Narzo 50A Specifications and Features

Modal NameRealme Narzo 50A
Price 11,499
Display16.51 cm (6.5 inch) HD+
Resolution1600 x 720 Pixels
Storage Type4 GB RAM / 128 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
Camera50MP + 2MP + 2MP
ProcessorMediaTek Helio G85
Battery6000 mAh Battery
Charger18W Fast Charger In the box
Operating SystemAndroid 11
Color OptionsOxygen Blue And Oxygen Green
Network Type4G VOLTE, 4G, 3G, 2G

आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना :

  • Realme Narzo 50A की कीमत
  • Realme Narzo 50A की लॉन्च डेट
  • रियलमी नारजो 50A की विशेषताएं
  • Realme Narzo 50a price in India
  • Realme Narzo 50a की शुरुआती कीमत

इसे भी पढ़े :- व्हाट्सएप्प के डिलीट मैसेज वापस कैसे लाएं? whatsapp delete message recover kaise kare?

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles