टॉप 5 सबसे सस्ते लैपटॉप, कीमत 10 हजार रूपये से शुरू, जाने स्पेसिफिकेशन और विशेषताएं

सबसे सस्ते लैपटॉप : आजकल मार्केट में आपको बहुत से लैपटॉप मिल जायेंगे जो की उच्च क्वालिटी के होते है और उनकी कीमत भी बहुत ज्यादा होती है। इसलिए एक आम आदमी उन्हें खरीदने में असमर्थ होता है। इसी कारण ज्यादातर लोग एक बजट लैपटॉप खरीदने के बारें में सोचते है। जिससे कि वह उनके पढ़ाई करने या फिर नॉर्मल यूज़ के काम में आ सके ।

क्या आप भी एक सस्ते लैपटॉप की तलाश कर रहें है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 5 बेस्ट लैपटॉप के बारें में बताने वाले है। जिनकी प्राइस 10 हजार रूपये के आस पास है ।

5 सबसे सस्ते लैपटॉप अंडर 10000

  • Micromax Canvas Lapbook L1161
  • Xolo Chromebook
  • Nexian Chromebook
  • iBall Excelance CompBook
  • IBall Exemplaire CompBook

1. Micromax Canvas Lapbook L1161

माइक्रोमैक्स कम्पनी की तरफ से आने वाले इस लैपटॉप की कीमत 9,999 रूपये है। जो आपके लिए बेस्ट लैपटॉप साबित हो सकता है। इस लैपटॉप में भी (1366 x 768 पिक्सल) रेज्‍ल्यूशन का 11.6 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसके आलावा 1.33 GHz Quad-core Intel Atom Z3735F Processor, 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है ।

Micromax Canvas Lapbook

स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ा सकते है। ये लैपटॉप भी Windows 10 OS पर काम करता है। माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक एल1161 में 4100mAh पावर की बैटरी दी गई है। जो आराम से पूरा दिन चलने वाली है ।

2. Xolo Chromebook

xolo कम्पनी की तरफ से भी सबसे सस्ता लैपटॉप आता है। जिसकी प्राइस 12,999 रूपये है अगर आप Study के लिए एक सस्ते लैपटॉप की तलाश कर रहें है तो यह डिवाइस आपकी बेस्ट चॉइस हो सकता है। अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें सामने की तरफ 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है ।

इसमें रॉकचिप ARM cortex Quad-core 1.8 GHz प्रोसेसर को चलाने के लिए 2GB RAM दिया गया है। इसके आलावा 16GB इन्टरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे आप SD Card से बढ़ा सकते है। ये लैपटॉप बाकियों से काफी हल्का है इसका बजन 1.15 KG है ।

3. Nexian Chromebook

Nexian Chromebook

इस लैपटॉप की प्राइस 12,999 रूपये है इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Quad-core 1.8 GHz प्रोसेसर मिलता है। इसमें 2GB RAM दी गयी है इसकी इसके आलावा 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गयी है। वीडियो कालिंग के लिए इसमें 1.0 MP कैमरा दिया गया है। अगर बेटरी की बात करे, तो 4200 mAH बेटरी दी गयी अगर आपको लैपटॉप मनोरंजन या फिर पढ़ाई करने के लिए लेना है तो इसे खरीद सकते है ।

4. iBall Excelance CompBook

आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलेंस की कीमत मात्र 9,999 रुपये है। इसमें हमें लेटेस्ट विंडो 10 मिलता है। अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो कॉम्पबुक एक्सीलेंस में 11.6 इंच का डिस्प्ले है। 1.33 GHz Quad-Core Intel Atom Z3735F प्रोसेसर को चलाने के लिए इसमें 2GB RAM दी गयी है। इसके साथ इनबिल्ट स्टोरेज 32GB दी गयी है। जिसे बढ़ाने के लिए आप 64GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते है ।

5. IBall Exemplaire CompBook

इस लिस्ट में i ball के 2 लैपटॉप ने जगह बनाई है। इसकी कीमत 13999 रूपये है। इस लैपटॉप में भी 1.33 GHz Quad-Core Intel Atom Z3735F प्रोसेसर और 2GB RAM दी गयी है। जबकि इसका डिस्प्ले 14 इंच (1366 x 768 पिक्सल) का है। लैपटॉप का वज़न 1.46 किलोग्राम है। और यही चीजे इसकी कीमत बढाती है। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए वीजीए फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है ।

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने आज सबसे सस्ता लैपटॉप कौन सा है, टॉप 5 सबसे सस्ते लैपटॉप, सबसे सस्ता लैपटॉप कितने का आता है, सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है, बेस्ट फीचर लैपटॉप अंडर 10,000 इन इंडिया के बारें में बताया ।

Also Read : बेस्ट 5G स्मार्टफोन 15,000 रुपए से कम कीमत में, मिलेगा 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles