अब Jio के साथ – साथ VI, Airtel और BSNL भी दे रहे है free recharge Plans

BSNL, Reliance Jio, Airtel और Vi Free plans : हमारा भारत देश कोरोना महामारी से स्वास्थ्य और आर्थिक दोनों स्तर पर झुंझ रहा है ऐसे में बहुत से लोग आगे आकर अपनी तरफ से पूरी मदद कर रहे है जिनमें से कुछ टेलिकॉम कम्पनियों ने मदद करने की मुहीम चलाई है. 14 मई को जियो कम्पनी द्वारा जियो फोन यूजर्स के लिए फ्री talktime देने का एलान किया. और कुछ ही दिनों में बाकि कंपनियों ने भी कम आय वाले लोगो के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया. हालाकिं, इस स्कीम का लाभ सभी यूजर्स को मिलेगा. जिसमें की रिचार्ज को फ्री करके सहायता करने की कोशिश की है. और जब तक कोरोना संकट रहेगा तब तक Free Recharge मिलेगा.

Reliance Jio , Airtel, Vi (Vodafone Idea) और BSNL Free plans :

Reliance Jio 300 Mint Free Plan :-

Jio अपने JioPhone यूजर्स के लिए दो ऑफर लेकर आया है पहला, 300 मिनट प्रति महीने फ्री टॉकटाइम मिलेगा और रोजाना 10 मिनट पर डे की लिमिट मिलेगी. इसके साथ ही एक और दूसरा स्पेशल प्लान है जिसमें अगर कोई जियो यूजर्स अपना 75 रुपए का रिचार्ज 28 दिन वैलिडिटी के साथ करवाता है तो उन्हें 75 रुपए वाला ही एक और प्लान मुफ्त में मिलेगा. जो की पहले रिचार्ज खत्म होने के बाद अपने आप एक्टिव हो जायेगा. ये दोनों प्लान तब तक मिलेंगे तब तक की कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म नही हो जाता है.

Airtel free Prepaid plan :-

Airtel कम्पनी अपने कस्टमर्स के लिए 49 रुपए वाला Prepaid रिचार्ज प्लान फ्री में और 79 रुपए वाले Prepaid plan पर दौगुना फायदा मिल रहा है. (1) 49 रुपए वाले रीचार्ज प्लान में 38 रुपए का टॉकटाइम और 100 MB डेटा मिलता है तथा प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. (2) 79 रुपए वाले Prepaid plan में ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता के साथ – साथ 128 रुपए का टॉकटाइम और 200 MB डेटा भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है.

Vi free Prepaid plan :-

Vi यानि Vodafone Idea भी Airtel की तरह अपने कम आय वाले ग्राहकों को 49 रुपए वाला प्रीपेड पैक फ्री में दे रही है और 79 रुपए वाले रीचार्ज प्लान पर दोहरा लाभ मिल रहा है. (1) 49 रुपए वाले पैक में कस्टमर को 38 रुपए का टॉकटाइम मिलता है और साथ में 300MB डेटा भी मिलता है और इस प्लान की वैधता 28 दिन है. (2) Vi के पहले वाले 79 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ 200MB डेटा और 64 रुपए का talktime मिलता था लेकिन अब प्लान में यूजर को बाकी Benefit के साथ में 128 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा.

BSNL free Prepaid plan :-

कम्पनी BSNL भी अपने कस्टमर का कुछ फायदा करने में पीछे नही रही है. कम्पनी के जिन यूजर्स का रिचार्ज प्लान 1 अप्रैल या उसके बाद में समाप्त होगा. उन्हें Outgoing या Incoming Call की चिंता करने की कोई जरूरत नही है है क्योंकि बीएसएनएल कम्पनी अपने ग्राहकों को 2 Month की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है और साथ ही में 100 मिनट फ्री calling का भी फायदा मिलेगा.

इसे भी पढ़े :- ये रहे ₹20,000 से कम कीमत वाले टॉप- 5 स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ: TOP 5 SMARTPHONES UNDER 20000

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles