Nubia Z30 Pro 5G हुआ लॉन्च, Qualcomm Sd 888 और 64MP+64MP+64MP+8MP दमदार कैमरा के साथ

Nubia Z30 Pro 5G Smartphone : आज हम आपको एक ऐसे जानदार और शानदार फ्लेगशिप लेवल के स्मार्टफोन के बारें में बताने वाले है जिसका नाम Nubia Z30 Pro 5G है जो की कम्पनी द्वारा चीन में लॉन्च किया जा चूका है. इस स्मार्टफोन की जितनी तारीफ़ की जाये उतनी कम है क्योंकि फोन के स्पेक्स को जानकार आप हेरान हो जाओगे. लेकिन उससे पहले आपको Nubia स्मार्टफोन कम्पनी के बारें में बता देते है यह एक चीनी कम्पनी है जिसने अपनी शुरुआत वर्ष 2012 में ZTE कम्पनी के साथ मिलकर की थी और आगे चलकर 2017 में यह एक स्वतंत्र कम्पनी बन गई.

चलिए अब हम स्मार्टफोन के प्राइज, लॉन्च डेट और कुछ बेहतरीन फीचर के बारें में विस्तार से जानते है.

Nubia Z30 Pro Price and launch date in india :-

स्मार्टफोन के लॉन्च के बारें में अभी तक कोई निश्चित डेट सामने नहीं आई है लेकिन सामने आई रिपोर्ट की माने तो यह अगस्त के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है और स्मार्टफोन के वेरियंट की बात करें तो यह स्मार्टफोन तीन Storage Options के साथ आता है जिसमें पहला 8GB RAM / 256GB दूसरा 12GB RAM / 256GB और तीसरा 16GB RAM / 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इसके पहले वेरिएंट (8GB RAM / 256GB) की कीमत 56,800 रुपये है और इसके दुसरे (12GB RAM / 256GB) की कीमत 61,300 रुपये तथा अंत में तीसरा वेरियंट (16GB RAM / 512GB) की कीमत 68,100 रुपये है.

Storage OptionsPrice
1. 8GB RAM / 256GBRs. 56,800
2. 12GB RAM / 256GBRs. 61,300
3. 16GB RAM / 512GBRs. 68,100

Nubia Z30 Pro 5G Smartphone All Specifications Details In Hindi :

  1. Nubia Z30 Pro में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले जो 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और फोन की डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है.
  2. फोन की डिस्प्ले में पंच-होल सेल्फी कैमरा डिजाइन और In-display fingerprint सेंसर मिलता है. साथ ही फोन की डिस्प्ले के साथ आई प्रोटेक्शन के लिए SGS लो ब्लू लाइट भी दी गई है.
  3. Nubia के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर का यूज़ किया गया है जो की गेमिंग प्रोसेसर है.
  4. इसमें 16GB तक का LPDDR5 RAM मिलता है. साथ ही इसमें 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
  5. इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP+64MP+64MP+8MP के चार cameras है जो OIS (Optical Image Stabilizer) के साथ आते है, फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
  6. कैमरा के साथ – साथ इस नूबिया स्मार्टफोन का एक और बहुत ही जोरदार फीचर है इसमें हमें 4,200mAh की बैटरी मिलती है और इसमें 120W का फास्ट चार्जर मिलता है.
  7. 5g स्मार्टफोन का वेट 198 ग्राम है जो फोन का साइज़ और बड़े कैमरा को देखते हुए बहुत कम है.

Read Also : BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के बारें में कुछ खास बातें जो आपको जरुर पता होनी चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles