PUBG फैन के लिए बुरी खबर, क्या BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA लॉन्च होने से पहले ही बैन होगा?

Battlegrounds Mobile India New Update : krafton ने कुछ दिनों पहले भारत में Battlegrounds Mobile India को लॉन्च करने की घोषणा की और उन्होंने यह भी कहा की यह गेम pubg से बहुत अलग होगा और pubg से साथ इसका कोई लेना देना नहीं है इसलिए pubg के साथ इसका नाम ना जोड़ा जाये . krafton के काफी प्रयासों के बाद भारत सरकार ने गेम को नियमों का पालन करते हुए लॉन्च करने की मंजूरी दी थी. और 18 मई से Battlegrounds Mobile India का प्री रजिस्ट्रेशन होना शुरू हो गया.

PUBG Mobile India : प्री रजिस्ट्रेशन को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए है लेकिन अभी से ही ही गेम को भारत में लॉन्च न होने देने की मांग उठने लगी है जो की फेंस के लिए अच्छी खबर नही है. बताया जा रहा है की लॉन्चिंग कम्पनी krafton गेम को भारतीय कानून की पालना ना करते हुए pubg को भारत में लॉन्च कर रही है. ऐसे में अरुणाचल प्रदेश के MLA Ninong Ering ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा और कहा की बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को बैन कर दिया जाये. इसे भी जरुर पढ़े : अब JIO के साथ – साथ VI, AIRTEL और BSNL भी दे रहे है FREE RECHARGE PLANS

Battlegrounds Mobile India के बारें में Ninong Ering ने चिट्ठी में क्या लिखा ?

pubg को पिछले साल सितंबर में भारत में कुछ privacy कारणों से बैन किया गया था. तब से ही krafton कम्पनी ने गेम को लॉन्च करने के काफी प्रयास किये लेकिन सफल नही मिली. लेकिन अंत में काफी समय बाद उनको नियमों का पालन करते हुए गेम को लॉन्च करने की मंजूरी मिली और उन्होंने Battlegrounds Mobile India के नाम से गेम लॉन्च करने की घोषणा की और जिसका रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू हुआ.

ऐसे में अरुणाचल प्रदेश के MLA Ninong Ering ने गेम पर आरोप लगते हुए कहा की भारतीय सरकार को गुमराह किया जा रहा है. उनका कहना है की की यह मात्र ट्रिक है जिससे की pubg को ही भारत में दुबारा नए नाम से लॉन्च किया जा रहा है. और थोड़ा बहुत ही बदलाव किया गया है जिससे की भारतीय नागरिकों को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि इसमें लाखो नागरिक जो की गेम में रजिस्ट्रेशन करेंगे उनका डाटा विदेशी कंपनियों और चीनी कंपनियों को बेचा जायेगा. यह आरोप लगते हुए MLA ने नरेंद्र मोदी जी को तीन पेज की चिट्ठी लिखी.

Ering का यह भी कहना है की krafton में जो कर्मचारी काम करते है वे आधे से ज्यादा tencent के ही कर्मचारी है. और प्ले स्टोर के URL में भी pubg मोबाइल इंडिया का नाम आ रहा है. MLA Ninong Ering के अलावा एक और ट्विट Abhishek Singhvi जो की एक भारतीय वकील और राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने भी krafton पर आरोप लगाया है की सिर्फ pubg का नाम बदला गया है. लेकिन आपको बता दे की जब krafton ने Battlegrounds Mobile India को लॉन्च करें की बात कही थी तो उन्होंने साफ साफ कहा था की अब krafton का tencent से कोई लेना देना नहीं है अब कम्पनी ने खुद को उससे अलग कर लिया है.

Battlegrounds Mobile India New Update : दोस्तों इन ट्विट के बारें में आपकी क्या राय क्या बिना कुछ जाने ही बैन करने की बात कहा जाना सही है हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये. जबकि krafton ने साफ – साफ कहा था की अब हमारा tencent से कोई लेना – देना नही है. इसलिए krafton को भी आगे आकर री ट्विट कर इन्हे जवाब देना चाहिए.

Questions and Answers :

Q.1 What is the releasing date of battlegrounds Mobile India? बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कब लॉन्च होगा ?

Ans. सुचना के मुताबिक बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया 18 जून को लॉन्च होगा.

Q.2 Is PUBG mobile back in India? क्या पबजी भारत में वापस आएगा.

Ans. हाँ, pubg यानी battlegrounds Mobile India इंडिया को भारत में लॉन्च होने की मंजूरी मिल चुकी है और 18 मई से प्री रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चूका है.

Q.3 What is PUBG new state? पबजी न्यू स्टेट क्या है.

Ans. भारत में battlegrounds Mobile India के नाम से एक नए गेम की एंट्री हो रही है जिसे pubg new state का नाम दिया गया है.

Read Also :- ये रहे ₹20,000 से कम कीमत वाले टॉप- 5 स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ: TOP 5 SMARTPHONES UNDER 200

Related Articles

Leave a Reply

Stay Connected

552FansLike
64FollowersFollow
3FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles