Advertisement
Home स्मार्ट टीवी Latest TV नोकिया स्मार्ट टीवी में क्या विशेषता है ? जाने

नोकिया स्मार्ट टीवी में क्या विशेषता है ? जाने

1
नोकिया स्मार्ट टीवी की विशेषता
नोकिया स्मार्ट टीवी की विशेषता

नोकिया ने अधिकारिक रूप से अपने पहले स्मार्ट टीवी की भारत में बिक्री शुरू कर दी हैं । नोकिया ने इस स्मार्ट टीवी को फ्लिप कार्ट के जरिये भारतीय बाजार में उतारा हैं । वन प्लस और मोटोरोला के बाद स्मार्ट टीवी सेगमेंट में इस साल का तीसरा बड़े ब्रांड के रूप इस नोकिया स्मार्ट टीवी के छाए रहने की उम्मीद की जा रही हैं ।

Nokia 139cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV with Sound by JBL  (55CAUHDN)

एक समय था जब नोकिया फीचर फ़ोन मार्केट की बादशाह हुवा करती थी । लेकिन स्मार्ट फ़ोन के मामले में कंपनी कुछ खास नहीं कर पायी , पर अब लगता नोकिया का यह स्मार्ट एल इ डी टीवी लोगो को काफी पसंद आने वाला हैं । आइये विस्तार से जानते हैं की नोकिया के इस स्मार्ट टीवी की विशेषता फीचर्स, डिजाईन और कीमत के बारे में ।

किसी भी टीवी के लिए दो चीजे जो सबसे महत्वपूर्ण होती हैं, वे है –

टीवी का डिस्प्ले कैसा हैं ?

टीवी की साउंड क्वालिटी कैसी हैं ?

नोकिया स्मार्ट टीवी की विशेषतायें

नोकिया स्मार्ट टीवी की विशेषता : चूँकि डिस्प्ले तो आपको काफी सारे ब्रांड्स के टीवी में अच्छा देखने को मिल जाता हैं , किन्तु अब तक इसके साथ साउंड की क्वालिटी कम ही मिलती आयी हैं । जबकि नोकिया ने अपने पहले ही स्मार्ट टीवी में इन दोनों मामलो में गजब का काम किया हैं । सबसे पहले अगर हम साउंड की ही बात करे तो हमे नोकिया के स्मार्ट टीवी में मिलेगे JBL के 12W के 2 स्पीकर सामने की तरफ जो की मिलकर हमें देते हैं 24W का क्रिस्टल क्लियर साउंड । साथ ही हमे इसमें मिलता हैं DTS TruSurround Sound and Dolby Audio

बात करते हैं पिक्चर स्पेसिफिकेशन के बारे में तो यहाँ हमें देखने को मिलता हैं 55 इंच का ADS पेनल जो की स्मार्ट फ़ोन के IPS पेनल जैसे ही VIEWING एंगल प्रदान करता हैं व् इसका कॉन्ट्रास्ट रेशो IPS पेनल से ज्यादा होता हैं । इस टीवी में हमें 1 बिलियन कलर का आउटपुट मिलता हैं , जो की हमारे कन्टेन्ट और ज्यादा मजेदार बनाता हैं । साथ ही इसमें MEM टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया हैं , यानि किसी मूवी के फ़ास्ट एक्शन सीन हमें ज्यादा स्मूथ दिखाई देते हैं । इस नोकिया के स्मार्ट टीवी में 400 निट्स की ब्राईटनेस मिलती हैं । यह एक बेज्जल लेस टीवी हैं जिसमे 60 HZ का स्टेंडर्ड रिफ्रेश रेट मिलता हैं ।

यह एक एंड्राइड टीवी हैं जो की एंड्राइड 9.0 ( ANDROID PIE ) पर रन कर रहा हैं , गूगल क्रोम कास्ट इसमें बिल्ट इन मिलता हैं साथ ही गूगल अस्सिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता हैं । अमेज़न प्राईम , हॉट स्टार ,नेट फ्लिक्स ,यू ट्यूब जैसे एप भी यहाँ देखने को मिलते हैं । नेट फ्लिक्स का तो रिमोट में डेडीकेटेड बटन दिया हुवा हैं । साथ ही साथ गूगल प्ले स्टोर हैं जिससे आप अपनी जरुरत की एप भी इसमें इनस्टॉल कर सकते है ।

हार्डवेयर की बात करे तो इसमें 1 GIGA HZ का कवार्ड कोर प्रोसेसर दिया गया हैं ,इसमे 2.25 GB की रेम दी गयी है साथ ही एक्स्ट्रा एप के लिए 16 GB का इन्टरनल स्टोरेज मिलता हैं ।

Nokia Smart TV Product Features:

  • 54.72 in, LED TV
  • 4K Resolution, 3840 x 2160 pixels
  • Wifi, Ethernet
  • Smart TV
  • 2 Speakers, 24 w Output
  • CA53 Processor, 2.25 GB RAM, 16 GB Storage
  • 178 ° Viewing Angle
  • 3 HDMI Ports, 2 USB Ports

NOKIA 55CAUHDN 55-INCH ULTRA HD 4K SMA… FULL SPECIFICATIONS


General
Model 55CAUHDN
Type LED
Warranty 1 Year
In The Box 1 Television, Remote Control, Wall Mount Stand, 2 AAA Batteries, Desktop Stand, 4 Stand Support Screws, User Manual, Power Cord
Display Size (Diagonal)
54.72 in
Screen Resolution
4K Resolution, 3840 x 2160 pixels
Refresh Rate 60 hz
Aspect Ratio 16:9
3D TV No
View Angle (Horizontal) 178 °
View Angle (Vertical) 178 °
Touchscreen No
Other Display Features HDR
Video

Video Formats Supported MPG, AVI, TS, MOV, MKV, DAT, MP4, VOB, RM, RMVB
Image Formats Supported
JPEG, PNG
Audio Audio Formats Supported MP3, WMA, M4A, AAC, MP2, PCM, MPEG
Number Of Speakers 2
Total Speaker Output 24 w
Output Per Speaker 12 w
Other Audio Features Sound by JBL, Dolby Audio, DTS Trusurround, 5 Band Equalizer, Auto Volume Leveler
Connectivity USB Ports 2
HDMI Ports 3
RF Input (Analog Co-axial) Ports 1
Component Output Ports 1
Ethernet Yes
Power Supply Voltage Requirement AC 110 – 240 V
Power Consumption 150 w
Power Consumption (Stand-by) 0.5 w
Remote Control Universal Control Remote No
Touch Controls On Remote No
Internet Access In Remote Yes
Smart TV Features Smart TV Yes
Wi-Fi Yes
Screen Mirroring/Miracast Yes
Bluetooth Yes
Processor CA53
Processor Cores 4
Graphics Processor (GPU) Mali450
RAM 2.25 GB
Storage 16 GB
Social Media Integration Yes
Supported Apps Netflix, Hotstar, Youtube, etc.
Android version Android Pie 9.0

1 COMMENT

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version