Advertisement
Home टेक न्यूज़ Xiaomi Redmi Note 10S 13 मई को होगा लॉन्च, जाने खास फीचर

Xiaomi Redmi Note 10S 13 मई को होगा लॉन्च, जाने खास फीचर

0
Redmi Note 10S

Xiaomi Redmi Note 10S के लॉन्च होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि कंपनी भारत में अपनी Note 10 सीरीज का स्मार्टफोन रेडमी नोट 10s लॉन्च करने वाली है जिसमे क्या कुछ खास होने वाला है और इसकी प्राइज के बारे में हमने आपको बताया है अगर आप भी Mi के स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हो तो और एक नए बजट फोन की तलाश कर रहे थे तो तो यह मोबाइल आपके लिए बेस्ट होने वाला है.

Redmi Note 10S price in India – स्मार्टफोन की प्राइज के बारे में इतना तो पक्का कहा जा सकता है की यह Rs. 15,000 के निचे की प्राइज में लॉन्च होने वाला है क्योंकि अभी एक महीने पहले mi ने अपनी note 10 सीरीज के स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किये थे जो 15 हजार के आसपास थे और यह फोन उनसे कम प्राइस का होने वाला है.

Redmi Note 10S India launch date in India – Xiaomi Redmi Note 10S को भारत में 13 मई को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट का टाइम भी तय हो चूका है लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा. और रेडमी में ये भी बताया की लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग वो अपने youtube चेनल पर करेगी जिसे हम घर बैठे भी देख सकते है. तो आने वाली 13 मई को तैयार रहना क्योंकि हमें इसमे और भी कुछ नया देखने को मिल सकता है.

Xiaomi Redmi Note 10s specifications and Features –

चलिए आपको अब फोन की कुछ खास खूबियों के बारें में बताते है.

  1. Redmi Note 10s स्मार्टफोन में 6.43-इंच FHD+ AMOLED पंच-होल डिस्प्ले होने वाला है.
  2. और डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इस पर Corning Gorilla Glass 3 आगे व पीछे दोनों तरफ दिया गया है.
  3. प्रोसेसर की बात करे तो MediaTek का Helio G95 प्रोसेसर होने वाला है.
  4. कैमरे के बारे में अभी तक ये बताया जा रहा है की पीछे की तरफ Quad कैमरा 48MP + 8MP + 2MP + 2MP और 13MP की सेल्फी होने वाली है.
  5. स्टोरेज के बारे में बताये तो इसका बेस वेरियंट 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा और जिसकी स्टोरेज को SD Card से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
  6. यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है.
  7. Note 10s 5000mAh की बड़ी बैटरी और इसके साथ ही 33W का फास्ट चार्जर होने वाला है.
  8. यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है.

Also Read – VIVO X60T PRO 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, SPECS. हुए लीक

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version