Advertisement
Home टेक न्यूज़ Vivo X60T Pro 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, Specs. हुए...

Vivo X60T Pro 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, Specs. हुए लीक

0
VIVO X60T PRO

Vivo X60T Pro 5G  : Vivo लवर के लिए बहुत ही जल्द बहुत बड़ी खुशखबरी आ सकती है क्योंकि कम्पनी ने अपना X60 सीरिज का X60t PRO 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है सूत्रो की माने तो फोन को भारत में भी जल्द ही लॉन्च किया जायेगा ऐसा कम्पनी कह रही है इसके साथ ही आपको एक बात और बता दे की इसमे MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर होने वाला है तो दिल थाम के बैठ जाइये क्योंकि अगर ऐसा हो गया तो भारत में इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा.

Vivo X60T Pro 5G Smartphone Price in india – फोन की प्राइस के बारे में अभी कुछ कहा नही जा सकता है सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है वैसे आपको बता दे की वीवो ने अपनी X60 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किये है. हमें लगता है की इस फोन की प्राइज भी उन्ही फोन्स के आसपास होगी आपको ज्यादा अंतर देखने को नही मिलेगा.

X60t Pro 5G Smartphone Specifications and Features

  1. कम्पनी ने हाल ही में कुछ दिन पहले ही vivo X60t pro फोन को चीन में लॉन्च किया है. और इस सीरीज में एक और स्मार्टफोन जिसका नाम Vivo X60t Pro है और यह जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है.
  2. Vivo X60 सीरीज के बारे में बात करें तो इस सीरीज में अब तक Vivo X60, X60 Pro, X60 Pro+ को भारत में लॉन्च किया जा चूका है.
  3. इसे चीनी साइट 3C पर देखा गया है। और अभी तक कंपनी की तरफ से इस फोन के लॉन्च के बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है.
  4. X60t Pro को मॉडल नंबर V2120A, और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग फीचर देखने को मिल सकती है.
  5. Vivo के इस फ्लैगशिप फोन में MediaTek Dimensity 1200 (5G) प्रोसेसर दिया जा सकता है अगर ऐसा हो गया तो भारत में MediaTek Dimensity के इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा.
  6. इस फोन में डिस्प्ले 6.56 इंच का Full HD+ और AMOLED डिस्प्ले HDR10+ का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है.
  7. Android 11 पर आधारित OS 1.0 के साथ आ सकता है.
  8. फोन में बेस वेरियंट 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज के साथ हो सकता है.
  9. फोन (Vivo X60t pro) में कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP + 13 MP + 13MP और फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है.
  10. बैटरी की बात करे तो 4500 mAh की जानकारी सामने आई है और 33W का फ़ास्ट चार्जर हमें बॉक्स के अंदर ही मिल सकता है.

Also Read – स्मार्टफोन खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version