Advertisement
Home टिप्स और ट्रिक्स Whatsapp की नोटिफिकेशन बंद कैसे करें? बिना व्हाट्सएप डिलीट किए, जाने बेस्ट...

Whatsapp की नोटिफिकेशन बंद कैसे करें? बिना व्हाट्सएप डिलीट किए, जाने बेस्ट ट्रिक

0

स्वागत है आप सभी का हमारी आज की ब्लॉग पोस्ट में आज इसके जरिए हम आप सभी को Whatsapp की नोटिफिकेशन बंद कैसे करें? इसके बारें में बताने वाले है। दुनिया में आज कल सभी लोग Whatsapp Messanger के माध्यम से एक दुसरे से जुड़े हुए है। जिससे वे आपस में बात शेयर करने या फिर अपने बिजनेस के कामों के लिए यूज़ में लेते है। ये तो आप सभी जानते ही है। व्हाट्सएप में Whatsapp notification का एक फीचर होता है। जिससे अगर कोई भी व्यक्ति हमें Message करता है तो वह पता चल जाता है ।

जब भी कोई व्यक्ति हमें whatsapp पर मेसेज भेजता है तो फोन में मेसेज tone बजती है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है। जो whatsapp से आने वाली notificatios से परेशान होते रहते है। क्योंकि वे लोग पुरे दिन अपना काम करने में व्यस्त रहते है और उनके पास इस चीज का ईलाज नहीं होता है। क्योंकि वे लोग नहीं जानते है, Whatsapp notification hide कैसे करे ।

Whatsapp ki notification kaise band kare?

अगर आप भी बार बार आने वाली व्हाट्सएप की नोटिफिकेशन के परेशान है। बिल्कुल भी चिंता ना करें इस आर्टिकल के माध्यम से हम व्हाट्सएप की नोटिफिकेशन को बंद करने के दो तरीको के बारें में बताने वाले है। जिन्हें आप आसानी से यूज़ कर सकते है। इसके अलावा आप नोटिफिकेशन को एक बार बंद करने बाद उतनी ही आसानी से दोबारा चालू भी कर सकते है। इसलिए नोटिफिकेशन बंद की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ।

व्हाट्सएप नोटिफिकेशन हाइड कैसे करें?

यह पहला तरीका है इससे आप whatsapp एप्प के अंदर से ही नोटिफिकेशन को आसानी से On/Off कर सकते है ।

Step. 1 सबसे पहले अपने wahtsapp एप्प को ओपन करें ।

Step. 2 एप्प को ओपन करने के बाद उसमें दायें तरफ थ्री डॉट का निशान दिखाई देता है। उस क्लिक करें और सेटिंग के आप्शन पर जाएं ।

Step. 3 settings को ओपन करने के बाद उसमें बहुत से विकल्प मिलते है। उसमें से Notifications के आप्शन पर जाएं ।

Notifications

Step. 4 वहां पर conversation tone को ऑफ करें। अगर आप किसी से chat करते समय notification sound को off रखना चाहते है ।

Step. 5 अब आप निचे Message का सेक्शन मिलेगा उसमें शुरू में नोटिफिकेशन का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करके Silent के आप्शन को चुने ।

Step. 6 इन सब के अलावा नोटिफिकेशन के निचे Vibrate का आप्शन होगा। अगर आप नोटिफिकेशन आते समय वाइब्रेशन नहीं चाहते तो उसे भी off कर सकते है ।

व्हाट्सएप की नोटिफिकेशन को बंद करने का दूसरा तरीका

जानकारी के लिए आपको बता दें यह दूसरा तरीका आपके लिए बहुत लाभयादक साबित हो सकता है। इससे आप किसी भी एप्प जैसे – फेसबुक, chrome, गूगल, youtube आदि, सभी एप्प की नोटिफिकेशन आसानी से बंद कर सकते है ।

Step. 1 पहले तो आप Whatsapp के आइकॉन को 3 – 4 सेकंड तक दबाएं रखें। जिससे उसके ऊपर तीन आप्शन आएंगे उनमें से App Info पर क्लिक करना है ।

Step. 2 एप्प इन्फो में जाने के बाद निचे की तरफ नोटिफिकेशन का विकल्प दिखाई देगा उस पर जाएं ।

Step. 3 नोटिफिकेशन के आप्शन पर क्लिक करने के बाद शुरुआत में Show Notification का आप्शन मिलेगा, उसे बंद कर दे ।

इस प्रकार आप किसी भी एप्प के एप्प इन्फो में जाकर उसकी नोटिफिकेशन बंद कर सकते है। जिससे आपको दिन भर परेशानी न हो नोटिफिकेशन को बंद करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि, अगर आपने किसी एप्प की नोटिफिकेशन हाईड कर रखी है तो उसे ओपन करने के बाद ही पता चलेगा की किसका मेसेज आया है ।

आर्टिकल से आपने जाना :

  • Whatsapp की नोटिफिकेशन बंद कैसे करें
  • Whatsapp message hide kaise kare?
  • नोटिफिकेशन मैसेज कैसे बंद करें?
  • Chrome ki notification kaise band kare?
  • Whatsapp Notification On/Off kaise kare?
  • Whatsapp Popup Massage Ko Band Kaise Kare?
  • Mobile App Notification Band kaise kare?

Also Read : – Google Play Store से ऐप अपडेट कैसे करें?

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version