Advertisement
Home टिप्स और ट्रिक्स Mobile में Hindi में Typing कैसे करे ? आइये जाने !

Mobile में Hindi में Typing कैसे करे ? आइये जाने !

0
How to do Typing in Hindi in Mobile

Mobile में Hindi में Typing कैसे करे : मोबाइल में हिंदी में टाइपिंग करना बहुत ही आसान है, हिंदी में टाइपिंग करने के दो तरीके होते है, अगर आपके पास थोड़ा पुराना फोन है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर google keyboard डाउनलोड कर लेना है जिसके जरिए आप अपनी मनपसंद की भाषा चुन सकते है, हिंदी की कोई जरूरी नहीं है आपको जो भाषा पसंद हो यूज़ ऐड कर सकते है, और दूसरा तरीका यह है की अगर आपके पास एंड्राइड 4.0 से ऊपर का लेटेस्ट स्मार्टफोन है तो उसमें आपको कोई भी अन्य एप्प डाउनलोड करने की कोई जरूरत नही है।

क्योंकि लेटेस्ट verson में आपको अंदर ही सारी भाषाओँ को ऐड करने का आप्शन मिलता है, अब आप सोच रहें होंगे की एप्प के अलावा मोबाइल को हिंदी में कैसे करते हैं तो ये भी बहुत आसान है, जो हम आपको एक – एक करके सभी स्टेप्स के बारें में बताने वाले है जिससे की आप कभी भी कौनसी ही भाषा को सिर्फ 2 मिनटों में ऐड कर सकते है ।

मोबाइल में हिंदी में टाइपिंग कैसे करें ?

Step.1 सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा और वहां पर ‘keyboard’ सर्च करना है।

Step.2 सर्च करने के बाद आपको keyboard and input Method का आप्शन दिखाई देखा उस पर जाना है ।

Step.3 आगे जाने पर सबसे पहले तो ऊपर ही ऊपर करंट कीबोर्ड नाम होगा उसमें आपके keyboard में जो – जो भाषा ऐड होगी वो दिकाही देगी, और निचे Gborad का आप्शन होगा उस पर क्लिक करना है।

Step.4 इसके बाद बहुत से आप्शन आ जाएंगे, जिसके जरिए आप अपने हिसाब से कीबोर्ड की थीम, hight वगेरा सेट कर सकते है ।

Step.5 लेकिन कीबोर्ड सेट करना वो तो बाद का काम है पहले आपको ऊपर languages का आप्शन दिखाई देगा उस पर जाना है।

Step.6 लैंग्वेजेज पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर निचे ही निचे Add keyboard नाम दिखाई देगा जिस पर जाकर आप हिंदी नाम सर्च करके अपने कीबोर्ड में ऐड कर सकते है, या फिर अपने पसंद की और कोई भी भाषा सेट कर सकते है ।

Also Read :- क्या आपके पास भी है Airtel की Sim, तो ऐसे सेट करें फ्री में Caller tune

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version